गोमती नगर लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद द्वारा माननीय Rajnath Singh जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में माननीय प्रदेश अध्यक्ष Ajay Bhatt जी के साथ प्रतिभाग किया।।
April 29, 2019
April 27, 2019
April 25, 2019
स्व.श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी को उनकी...
हिमालय पुत्र, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी को उनकी 100वी जयंती
पर शत शत नमन।।
हेमवती नंदन बहुगुणा जन्म- 25 अप्रैल, 1919; मृत्यु- 17 मार्च, 1989) उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहने वाले जानेमाने राजनीतिज्ञ और राजनेता थे। वे सन 1971, 1977 तथा 1980 में लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। सन 1977 में वे केंद्रीय मंत्रिमण्डल में पेट्रोलियम, रसायन तथा उर्वरक मंत्री रहे थे।
June 6, 2018
संपर्क फॉर समर्थन अभियान....
#संपर्क #फॉर #समर्थन" अभियान के अंतर्गत भाजपा के 4000 चुने हुए लोग देश के विभिन्न बुद्धिजीवियों, कला व विभिन्न क्षेत्र के 1लाख दिग्गजों से संपर्क करेंगे और करीब 50 लाख चुने हुए कार्यकर्ता आमजन के घर-घर जाकर लोकाभिमुख मोदी सरकार की ऐतिहासिक पहलों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाएंगे।
संपर्क फॉर समर्थन" अभियान के तहत श्रीनगर में श्री जी.के चमोली, श्री डी.पी ध्यानी, श्री शिव प्रसाद नैथानी, डा तोमर जी, आदरणीय कर्नल खंण्डुरी जी ,श्रीअमित सागर जी, श्री गणेश टम्टा जी के साथ मुलाकात की।
संपर्क फॉर समर्थन" अभियान के तहत श्रीनगर में श्री जी.के चमोली, श्री डी.पी ध्यानी, श्री शिव प्रसाद नैथानी, डा तोमर जी, आदरणीय कर्नल खंण्डुरी जी ,श्रीअमित सागर जी, श्री गणेश टम्टा जी के साथ मुलाकात की।
June 5, 2018
June 1, 2018
थराली उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह जी ....
थराली उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह जी के विजय होने पर पार्टी कार्यालय में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गणों, सम्मानित विधायक गणों ,देवतुल्य कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति,युवा शक्ति की उपस्थिति में जीत पर कार्यालय में मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई एवं पत्रकार बंधुओं से प्रेस वार्ता की I
इस अवसर पर विशेष रूप से थराली विधानसभा के देव तुल्य मतदाताओं को पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी देवी शाह के समर्थन में मतदान कर विजय बनाने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार।।
इस अवसर पर विशेष रूप से थराली विधानसभा के देव तुल्य मतदाताओं को पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मुन्नी देवी शाह के समर्थन में मतदान कर विजय बनाने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार।।
Subscribe to:
Posts (Atom)