10 बजे रात तक विधानसभा मे बैठने वाला मंत्री ....
www. Uttarakhanddast
गुसाँई जी की वाल से
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा,और कॉपरेटिव मिनिस्टर डॉ धन सिंह रावत, के बारे मे सुना गया था, जब वे देहरादून मे रह ते हैं तब विधान सभा मे 9- 10 बजे रात तक बैठते हैं। जनता और कार्यकर्ताओ के काम निबटाते हैं।इस बात पर हकीकत जानने के लिए हमने अपना रिपार्टर 9 बजे विधानसभा भेजा। खबर सही निकली।मंत्री डॉ रावत 10 बजे तक मुलाकातियो से मिलते रहे। बताया गया है कि मिलने वाले श्रीनगर विधान सभा के अलावा कुमाऊ से अधिक थे। जो दिन से वेट कर रहे थे।सवाल ये है दिन मे मंत्री धन सिंह रावत क्या करते हैं? खबर है कि सुबह 6 बजे से उनके आवास पर भीड़ लग जाती है। और उत्तराखण्ड मे 10 बजे के बाद सर्वाधिक सार्वजनक कार्य कर्मो की इन्ही की डिमांड है। जिले मे 8 विधायक बीजेपी के हैं। लेकिन प्रोग्राम इनके अधिक हैं।ग्रास रुट का वर्कर इन्हे चाहता है। और इनसे सीधी पहुँच की हैसियत रखता है। विसुद्ध रुप से दो दर्जन वर्ष से वि धार्थी परिसद और संघ, बीजेपी से जुड़ाव उन्हे बुनियादी गरबी और हकीकत के दर्शन कराता है। तभी तो वे एक- एक दिन और एक- एक घंटा लोगों को देते हैं। और सुनते हैं।प्रधानमंत्र
Teem Dhan Da
www. Uttarakhanddast
गुसाँई जी की वाल से
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा,और कॉपरेटिव मिनिस्टर डॉ धन सिंह रावत, के बारे मे सुना गया था, जब वे देहरादून मे रह ते हैं तब विधान सभा मे 9- 10 बजे रात तक बैठते हैं। जनता और कार्यकर्ताओ के काम निबटाते हैं।इस बात पर हकीकत जानने के लिए हमने अपना रिपार्टर 9 बजे विधानसभा भेजा। खबर सही निकली।मंत्री डॉ रावत 10 बजे तक मुलाकातियो से मिलते रहे। बताया गया है कि मिलने वाले श्रीनगर विधान सभा के अलावा कुमाऊ से अधिक थे। जो दिन से वेट कर रहे थे।सवाल ये है दिन मे मंत्री धन सिंह रावत क्या करते हैं? खबर है कि सुबह 6 बजे से उनके आवास पर भीड़ लग जाती है। और उत्तराखण्ड मे 10 बजे के बाद सर्वाधिक सार्वजनक कार्य कर्मो की इन्ही की डिमांड है। जिले मे 8 विधायक बीजेपी के हैं। लेकिन प्रोग्राम इनके अधिक हैं।ग्रास रुट का वर्कर इन्हे चाहता है। और इनसे सीधी पहुँच की हैसियत रखता है। विसुद्ध रुप से दो दर्जन वर्ष से वि धार्थी परिसद और संघ, बीजेपी से जुड़ाव उन्हे बुनियादी गरबी और हकीकत के दर्शन कराता है। तभी तो वे एक- एक दिन और एक- एक घंटा लोगों को देते हैं। और सुनते हैं।प्रधानमंत्र
Teem Dhan Da
 
No comments:
Post a Comment