Showing posts with label डा धन सिंह रावत. Show all posts
Showing posts with label डा धन सिंह रावत. Show all posts

April 21, 2017

लाल बत्ती कल्चर को समाप्त....

लाल बत्ती कल्चर को समाप्त करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में मेरी गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी गयी है ,मोदी जी के इस फैसले का स्वागत करता हु, अब सब एक समान.

April 20, 2017

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार....

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार सब लोगों को साथ लेकर प्रदेश लेवल पर सभी प्राचार्यो एवम कुलपतियों के साथ बैठक ली. आज धन दा नैनीताल क्लब में एक उच्च शिक्षा स्तरीय बैठक में भाग लिया, जिसमे महामहिम राज्यपाल के.के पॉल ,उच्च शिक्षा अपर सचिव ,उच्च शिक्षा निदेशक भी उपस्थित रहे, इस बैठक में पाँचो विश्वविधालय के कुलपति व सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजुद रहे.
बैठक में धन दा के द्वारा #शैक्षणिक_कैलेंड, #नशामुक्त_कालेज, #स्वच्छ_कालेज, #पर्यावरण #युक्त_कालेज, #शैक्षणिक_वातावर, उच्च #शिक्षा की #गुणवत्ता आदि विषयों पर अपने विचार रखे गये.
बैठक में  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कि कहा क‌ि अब छात्र-छात्राओं की डिग्री में फोटो लगेगी तथा उसे आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कॉलेजों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव पहल की जाएगी। वहीं उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में प्रवक्ताओं की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में 750 प्रवक्ताओं की कमी है जिसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।






April 19, 2017

धन सिंह रावत के दाव से कांग्रेस चित...


राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के दांव से कांग्रेसी चित हो गए हैं। राज्य सरकार की पहली चुनावी परीक्षा में वे पूरी तरह सफल साबित हुए।
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने इस चुनाव की पूरी कमान अपने हाथ में ली। सहकारिता मंत्री के मैदान में उतरते ही एक के बाद हालात भाजपा के पक्ष में होते चले गए। चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के चार निदेशकों को भाजपा की सदस्यता दिलवा कर सहकारिता मंत्री ने मास्टर स्ट्रोक खेला। इस दांव से कांग्रेसी पूरी तरह हांफ गए और मैदान भाजपा के लिए पूरी तरह साफ हो गया।

April 17, 2017

उत्तराखंड का हर कॉलेज बनेगा हाईटेक…

उत्तराखंड का हर कॉलेज बनेगा हाईटेक…दुनिया को टक्कर देंगे देवभूमि के ‘गुरुकुल’:डा धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा और सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड के सभी कॉलेज जल्द वाई-फाई फ्री कर दिए जाएंगे। इसके लिए 23 करोड़ रुपये का खर्चा आना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के 57 महाविद्यालयों में रिक्त पद एक महीने के अंदर भर जाएंगे।
उच्च शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 100 महाविद्यालय हैं। इनमें से 22 कॉलेजों के पास अपनी जमीन नही है। 34 के पास अपने भवन नही है। धन सिंह रावत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की दशा सुधारने के लिए 962 करोड़ रुपये की जरूरत है, लेकिन अभी उनको केवल 162 करोड़ रुपये ही मिले।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी के बजट की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। इसके अलावा धन सिंह रावत ने कहा कि इससे पहले सरकारों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए नए कॉलेज तो खोल दिए, लेकिन किसी में भी सुविधाएं नहीं दी। अब उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसमें 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी। इसके अलावा कालेजों में आवश्यक रूप से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। हर महाविद्यालय में 50 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। रावत इससे पहले अपने उस बयान को लेकर चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में रहना है तो हर हाल में वंदे मातरम कहना होगा। इसके बाद रावत पर तमाम विरोधी दलों ने निशाना भी साधा था। इसके बाद भी रावत ने कहा था कि वो अपने बयान पर अडिग हैं और विरोधियों के आगे किसी भी हाल में नहीं झुकेंगे।

रावत ने कहा कि कॉलेजों के लिए निर्णय लेने के लिए पहले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से रायशुमारी भी की जाएगी। इसके लिए 2424 एप भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें ट्वीट करके भी अपनी राय दे सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश के 100 कालेज नेट के दायरे में आ गए है। इनको सरकार पांच करोड़ रुपया देगी। जो कुछ मानकों को पूरा कर रहे है, उन्हें भी तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वंदे मातरम पर दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बयानों पर चुटकी लेते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रावत ने कहा कि लगातार हार के बाद उनका मन विचलित हो गया है। अब वो इस तरह की बहकी बातें कर रहे है। रावत ने कहा कि किशोर वरिष्ठ नेता हैं, उनका सम्मान है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रावत ने कहा कि जिस कॉलेज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे। वहां के प्राचार्य का सस्पैंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में 10 बजे राष्ट्रगान और छुट्टी के वक्त चार बजे राष्ट्रगीत गाया जाए।
Teem Dhan Da