भाजपा नेता एवँ मसूरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह शाह जी की छठी पुंयतिथि मेँ शामिल हुए,जरुरतमंदो को उनके परिजनो द्वारा कंबल का वितरण भी किया गया तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया
उत्तराखंड के छठे राज्यपाल महामहिम कृष्ण कान्त पाॅल जी का राज्य भवन जाकर स्वागत किया तथा साथ ही मैने उन्हे अपनी पुस्तक पंच बद्री,पंच केदार,पंच प्रयाग भेट की , इस दौरान माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज जी, हरिवंश कपूर जी भी उपस्थित थे..