October 17, 2023

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में अभी से जुटें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत

 शिक्षा सत्र को नियमित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दे दिये गये हैं। सरकार का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं को समय पर आयोजित करा कर परीक्षाफल समय पर घोषित करना है। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा 30 मई तक अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है ताकि उच्च शिक्षा का सत्र भी समय पर शुरू किया जा सके।

 


सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। डॉ. रावत ने बताया प्रदेश में शिक्षण सत्र समय पर शुरू कराने के दृष्टिगत विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। जिसमें तय किया गया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में करा कर 30 अप्रैल तक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा, जबकि बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंकसुधार परीक्षा का परिणाम भी एक माह के भीतर घोषित कर दिये जायेंगे। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दे दिये गये हैं। विद्य़ालयी शिक्षा का सत्र नियमित होने से जहां एक ओर छात्र-छात्राएं नई कक्षा में समय पर प्रवेश ले सकेंगे वहीं दूसरी ओर उच्च शिक्षा के सत्र को सभी समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी। इसका लाभ प्रदेश की पूरी शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा। डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को आवंटित जनपदों का भ्रमण कर विद्यालयों का बरीकी से स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों की भी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने कहा कि भ्रमण के दौरान अधिकारी पीएम-श्री स्कूल, अटल उत्कृष्ट विद्यालय व कलस्टर विद्यालयों सहित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का भी स्थलीय निरीक्षण कर वहां के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से भी संवाद स्थापित करेंगे। भ्रमण के पश्चात विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिये प्रभावी निर्णय लिये जायेंगे।

April 6, 2021

भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर करोड़ों कार्यकर्ताओं...

भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर करोड़ों कार्यकर्ताओं और समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी और श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के आदर्शों का पालन करते हुए संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। ऐसे महान संस्थापकों की निःस्वार्थ सेवा, प्रेरणादायी नेतृत्व और कठिन परिश्रम से भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

March 18, 2021

चार वर्ष श्रीनगर विधानसभा में विकास और विश्वास के..

 राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव के भवन निर्माण हेतु रू0 5.00 करोड़ की स्वीकृति के साथ-साथ कार्य आरम्भ.



March 4, 2021

चार वर्ष श्रीनगर विधानसभा में विकास और विश्वास के....

खिर्सू मण्डल 
1. लोक निर्माण विभाग:- 
2. डुंगरीपथ-छांतीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग के कि0मी0 5 से कुमलेश्वर महादेव जखोटखाल मोटर मार्ग के कि0मी0 5 से खाकरियू तक मोटर मार्ग का निर्माण 
 3. डुंगरीपथ-छांतीखाल मोटर मार्ग से कफोली गांव के लिए मोटर मार्ग का निर्माण 
 4. बनड़-कठोली-खांकरियूं गदेरे में पुलिया का निर्माण 
 5. खण्डाह-ढामकेश्वर-भेलगढ़-जाख-कठुली मोटर मार्ग के कि0मी0 1.15 से 6.50 तक डामरीकरण का कार्य की स्वीकृति 
 6. डागू से रामलीला मेंदान कठुली तक मोटर मार्ग की स्वीकृति 
 7. गजेली सौड़ से खेड़खाल मोटर मार्ग का मगलाकोटी तक विस्तार कार्य की स्वीकृति
 8. फरासू-मदोली-चकवाली-चैखाल-स्वीत गांव तक मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य 
 9. पोखरी से सुराड़ी तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर 
 10. खिर्सू खेड़ाखाल मोटर मार्ग से चोरकण्डी गाव हेतु मोटर मार्ग प्रथम चरण की स्वीकृति
 11. खण्डाह कोटी जामड़ाखाल तक मोटर मार्ग की नवनिर्माण कार्य की प्रथम चरण की स्वीकृति.