September 26, 2016

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ...

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में
कोझिकोड(कालीकट) केरल में सम्मिलित हुआ,आज की रैली में ऐतिहासिक भीड़ देखवे को मिली , केरल हुआ भगवामय..


September 16, 2016

1 अक्टूबर को वीरों की वीर भुमि वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी...

1 अक्टूबर को वीरों की वीर भुमि वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी की जन्मस्थली पीठसैंण में माननीय रक्षा मंत्री मनोहर परिकर जी आने वाले है ,जिसकी तैयारी जोरों पर है, आजादी के बाद पहली बार माननीय परिकर जी पहले ऐसे रक्षा मंत्री होंगे जो वीर भुमि पीठसैंण में पहुँचेंगे...
कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया, पुरी विधानसभा में रक्षा मंत्री जी के आगमन पर खुशी की लहर है..
वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी के गांव मासौ में न्याय पंचायत की बैठक ली, न्याय पंचायतों की बैठक का दौर इसी प्रकार चौथान पटटी् में आगे भी चल रहा है....




September 13, 2016

कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की शुरुआत उतराखंड की....

कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की शुरुआत उतराखंड की  सांस्कृतिक_राजधानी_श्रीनगर से हो चुकी है, सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता, जिसमें कांग्रेस के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवम प्रदेश सचिव स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ,जो सब लोग प्रदेश सरकार से परेशान थे , प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की घोषणाओं से परेशान थे ,कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान थे .
इस दौरान माननीय उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजु जी, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जी, बडे भाई हरक सिंह रावत जी, सुबोध उनियाल जी, खजान दास जी ,महेन्द्र भट्ट जी, मातवर सिंह रावत जी, जोशी जी, विनोद कंडारी जी आदि लोग उपस्थित रहे....





September 1, 2016

माननीय अमित शाह जी और केन्द्रीय नेतृत्व का बहुत बहुत धन्यवाद...

पूर्व में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पार्टी महामंत्री ,कुशल संगठन कर्ता एवम वर्तमान में केंद्रीय मंत्री माननीय जे.पी.नडडा् जी,एवम माननीय धर्मेन्द्र प्रधान जी को उतराखंड की चुनाव की कमान देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी और केन्द्रीय नेतृत्व का बहुत बहुत धन्यवाद....
भाजपा आप दोनों के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी...

दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश जावडेकर जी...

दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश जावडेकर जी से हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संदर्भ में मुलाकात की, मंत्री जी अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में एच.एन.बी का दौरा करेंगे और वाई-फाई का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए पहले ही मंत्री जी के माध्यम से 21 करोड़ रुपये का अनुमोदन दिया जा चुका है,इसका लाभ चारों कैंपसो को मिलेगा..