April 25, 2016

वीरता दिवस‬ के अवसर पर ...

आज गढवाल भवन नई दिल्ली में ‪#‎वीरता_दिवस‬ के अवसर पर वीर चन्द्र सिंह गढवाली चौथान विकास मंच द्वारा भव्य श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया ,उत्तराखंड की माटी में जन्मे, ‪#‎राठ‬ का लाल,भारत माँ के वीर सपूत पेशावर कांड के महानायक‪#‎वीर_चंद्र_सिंह_गढ़वाली‬ तथा उनके साथियों को पेशावर कांड की वर्षगांठ पर शत् शत् नमन।।

माननीय कर्नल अजय कोठियाल जी का....

में माननीय कर्नल अजय कोठियाल जी का दिल की गहराईयों से धन्यवाद कहना चाहुंगा जो उन्होने मेरे एक आग्रह पर वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी के वीरता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भर्ती प्रशिक्षण कैंप का आयोजन बुंगीधार /पाबो में किया, इस कैंप में लगभग 300-400 युवाओं ने भाग लिया, पुरे प्रोसेस् के बाद सभी मापदंडो को ध्यान में रखते हुए लगभग 50 लड़कों का चयन हुआ, कर्नल साहब के पर्यवेक्षण में इन सभी लड़कों को भर्ती के लिए तैयार किया जायेगा,मुझे कर्नल साहब की मेहनत और भगवान पर पुरा विश्वास है कि ये सभी लड़के आने वाली भर्ती में चुने जायेंगे...
यह हमारा युवाओं के लिए छोटा सा प्रयास है, लेकिन बुंद-बुंद से घडा भरता है, एक दिन ऐसा आयेगा जब कोई भी युवा बेरोजगार नही रहेगा...

April 21, 2016

स्वर्गीय परम् आदरणीय पूर्व शिश्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा शिवान्नद नौटियाल...

स्वर्गीय परम् आदरणीय पूर्व शिश्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा शिवान्नद नौटियाल जी के घर पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उनके परिवार जनों से मुलाकात की, सही मायने में अगर राठ को शिक्षा का आयना दिखाया है तो वो कोई और नही सिर्फ और सिर्फ नौटियाल जी थे, जिन्होने राठ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये, लोगों ने भी किसी पार्टी विशेष को ना देखकर शिवान्नद जी के व्यक्तिव , राठ प्रेम के लिए उन्हे चुना, उन्होने राठ वासियों को शिखर पर पहुंचाने के लिए अनेकों काम किए, राठ कभी उनके विकास कार्यो को नहीं भुला सकता. 
लेकिन कांग्रेस ने उनके साथ क्या किया ये भी जनता अच्छी तरह जानती है, जब राठ को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी उन्हें मौका ही नही दिया.
यही है कांग्रेस की राजनीति झल, कपट, झूठ...
अबके जनता माफ नही करेगी

सहारनपुर में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर जी...

सहारनपुर में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर जी , महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी जी (हरियाणा), महामहिम राज्यपाल डा देवव्रत जी (हिमाचल),कैबिनेट मंत्री अभिमन्यु जी के साथ प्रांत प्रचारक हरियाणा सुधीर जी के छोटे भाई के विवाह समारोह में कुछ...

दिल्ली में माननीय खंडुरी जी से निम्न मुद्दों पर विचार विमर्श....

दिल्ली में माननीय खंडुरी जी से निम्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर माननीय भगत दा के नेतृत्व में मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी से केन्द्रीय गढवाल विश्वविद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की.... 
‪#‎अंशकालिक‬ शिक्षकों/कर्मचारी के समायोजन करने 
‪#‎NIT‬ सुमाडी के शीघ्र निर्माण 
‪#‎राठ‬ क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने के संदर्भ में 
‪#‎प्राइमरी‬ भर्ती हेतु विशिष्ट बी.टी.सी भर्ती मार्च 2016 से बढाकर 2020 तक किया जाये..
मंत्री जी ने विश्वास दिलाया है सभी मांगो को जल्द ही पुरा किया जायेगा.


April 14, 2016

डा शिवान्नद नौटियाल जी के घर पर

स्वर्गीय परम् आदरणीय पूर्व शिश्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा शिवान्नद नौटियाल जी के घर पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उनके परिवार जनों से मुलाकात की, सही मायने में अगर राठ को शिक्षा का आयना दिखाया है तो वो कोई और नही सिर्फ और सिर्फ नौटियाल जी थे, जिन्होने राठ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये, लोगों ने भी किसी पार्टी विशेष को ना देखकर शिवान्नद जी के व्यक्तिव , राठ प्रेम के लिए उन्हे चुना, उन्होने राठ वासियों को शिखर पर पहुंचाने के लिए अनेकों काम किए, राठ कभी उनके विकास कार्यो को नहीं भुला सकता. 
लेकिन कांग्रेस ने उनके साथ क्या किया ये भी जनता अच्छी तरह जानती है, जब राठ को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी उन्हें मौका ही नही दिया.
यही है कांग्रेस की राजनीति झल, कपट, झूठ...
अबके जनता माफ नही करेगी

April 11, 2016

ओ.एन.जी.सी. के 15 दिवसीय खेल प्रशिक्षण

ओ.एन.जी.सी. के 15 दिवसीय खेल प्रशिक्षण का सफल समापन, इस समारोह में थैलीसैंण के विभिन्न प्रतिभाओ ने हिस्सा लिया, यह एक छोटा छोटा सा प्रयास है जिससे कि हुनर को पहचाना जाये और उन्हे एक प्लेटफार्म दिलाया जा सके.....
सभी साथियों एवम् जनता जनार्दन का सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद..... 
पेट्रोलियम मिनिस्टर माननीय धर्मेन्द्र 
प्रधान जी का दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होनें खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए हमारे श्रीनगर विधानसभा के राठ को चुना..... 
जय राहु, जय राठ

पूर्व शिश्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा शिवान्नद नौटियाल

स्वर्गीय परम् आदरणीय पूर्व शिश्ना मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा शिवान्नद नौटियाल जी के घर पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उनके परिवार जनों से मुलाकात की, सही मायने में अगर राठ को शिक्षा का आयना दिखाया है तो वो कोई और नही सिर्फ और सिर्फ नौटियाल जी थे, जिन्होने राठ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये, लोगों ने भी किसी पार्टी विशेष को ना देखकर शिवान्नद जी के व्यक्तिव , राठ प्रेम के लिए उन्हे चुना, उन्होने राठ वासियों को शिखर पर पहुंचाने के लिए अनेकों काम किए, राठ कभी उनके विकास कार्यो को नहीं भुला सकता. 
लेकिन कांग्रेस ने उनके साथ क्या किया ये भी जनता अच्छी तरह जानती है, जब राठ को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी उन्हें मौका ही नही दिया.
यही है कांग्रेस की राजनीति झल, कपट, झूठ...
अबके जनता माफ नही करेगी

April 4, 2016

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

उत्तर भारत का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सबसे बडा प्रशिक्षण केन्द्र हरियाणा प्रदेश झिंझौली(दिल्ली से हरियाणा का प्रथम गांव)मैं जाने का अवसर प्राप्त हुआ, इस दौरान स्वयं सेवकों से देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की, यहा पुरे भारतवर्ष से स्वयं सेवक आते है...