March 30, 2015

नवरात्रो के दौरान नैनीताल मै नैना देवी के दर्शनो

नवरात्रो के दौरान नैनीताल मै नैना देवी के दर्शनो का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैने प्रदेश की सुख समृद्धि और हमारा प्रदेश दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करे ऐसी माता से कामना की,साथ ही भीमताल और नौकुचिया ताल के मनोहर दृश्यो को देख कर मंत्र मुग्ध हो गया


March 27, 2015

राठ मै सदस्यता अभियान के दौरान

राठ मै सदस्यता अभियान के दौरान कुंडिल, जागरी, क्ठयुड,रिखोली,कुचोली,कुठ,मिजगाँव,धुलैत,रिस्ती आदि गाँवो मै भ्रमण किया, सैकड़ों लोगों ने सदस्यता अभियान मै हिस्सा लिया..........

घर- घर जाकर सदस्यता अभियान किया,

घर- घर जाकर सदस्यता अभियान किया, ढाईज्युली के सबसे बडे गांव नौडी में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,इसके अलावा हम अनेक गांवों सौंठ, बनाणी, बडैत, नौगाँव आदि जगह गये.
इस संपूर्ण सदस्यता अभियान मेँ सभी लोगों का ढेर सारा प्यार ओर सहयोग मिला ,मेने अपनी विधानसभा मेँ सभी लोगों के साथ मिलकर हजारों सदस्य बनाए.
सदस्यता अभियान अपने अंतिम पड़ाव की तरफ हैं , इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद..

March 18, 2015

आज का धरना प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियो के खिलाफ

आज का धरना प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियो के खिलाफ था,जिसमे महिलाओ का बडा महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद. 
कांग्रेस सरकार का नारा है, कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ लेकिन कांग्रेस का यही हाथ अब आम आदमी की गर्दन पर पहुंच गया है, जिससे आम आदमी को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है, अब समय आ चुका है इसे ऊखाड फेंकने की जरूरत है कयोंकि एक तरफ तो कांग्रेस प्रदेश को मैट्रो से जोडने की बात करती है, और दूसरी तरफ आम आदमी की छोटी -छोटी समस्याये हल करने मै नाकाम है, जैसे बिजली के बढे बिलों को कम ना करना, सडको के छुटे हुए आधे-अधुरे काम पुरा ना करना, अध्यापको और डाक्टरो की कमी को पुरा ना करना, आई. टी. आई. थैलीसैंण व बूंगीधार के भवनों का निर्माण और पीठसैंण मै वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी के स्मारक के निर्माण के सन्दर्भ मै अब तक कोई कदम ना उठाना, युवाओ को रोजगार के लिए कोई प्रशिक्षण ना दिया जाना, परिवार रजिस्टर नकल के अधिकार पूर्व की भांति ना कर पाना,इन सभी माँगो का 20 सूत्रीय माँग पत्र एस. डी. एम. व तहसीलदार को सौंपा , हमें आश्वस्त किया गया हैं कि हमारी माँगे शीघ्र पुरी की जायेगी........
पुनः सहयोग के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद


March 17, 2015

प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये...

प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ चेतावनी धरना: श्रीनगर के शारदानाथ घाट के बाढ मै छतिग्रस्त हो जाने से सरकार द्वारा कोई उचित कार्रवाई नही की गई जिससे की वहाँ रहने वाले लोगो पर निरंतर खतरा बना रहता है, बरसात के समय लोगों को काफी मुश्किलो का सामना करना पडता है.

आज भरसार मै सैकड़ों की संख्या..

आज भरसार मै सैकड़ों की संख्या मे पहुँचकर क्षेत्र की जनता ने भरपूर सहयोग दिया, पुरा भरसार परिसर जनता के नारो से गुंज रहा था "हमारी मांगे पुरी करो-पुरी करो",अंततः वी.सी मैथ्यू प्रसाद जी को आना ही पडा और उन्होने हमेँ आश्वासन दिया है जो भी हमारी मांगेँ उनके अधिकार क्षेत्र मेँ आती हे वे उन्हेँ शीघ्र ही पूरा करेंगे और बाकी की मांगे वे प्रदेश सरकार के सामने रखेगे और पुरा करवायेगे....मैने भी वी. सी. साहब को सचेत कर दिया हैं,अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई पुरे प्रदेश मै आंदोलन होगा...........
हमारी मांगे इस प्रकार है:
1.स्थानीय लोगों को विश्वविधालय मै रोजगार के अवसर दिये जाये
2.वर्षो से संविदा पर काम कर रहै कर्मचारियो को नियमित किया जाये
3.सभी अधिकारी भरसार मै ही बैठे.
4.विश्वविधालय मै प्रवेश की काउंसलिंग भरसार मैं हो.
5.स्थानीय छात्रो को वानिकी एवम् औधोनिकी मै 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाये.


March 9, 2015

भोजन माता संगठन" उत्तराखंड के एक कार्यक्रम..

हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून मेँ ,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मै "भोजन माता संगठन" उत्तराखंड के एक कार्यक्रम मेँ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,इस अवसर पर साथ मेँ बहन श्रीमती उषा देवी प्रदेश अध्यक्षा भोजनमाता संगठन उत्तराखंड ,बहन श्रीमती सुशीला बलूनी जी पूर्व अध्यक्षा महिला आयोग एवम उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद.
इस कार्यक्रम मेँ प्रदेश भर से काफी भोजन माताओं ने भाग लिया ओर अपनी समस्याएँ से रुबरु करवाया ,विद्यालय मेँ बच्चो की संख्या 25से कम होने पर भोजन माताओ की संख्या मेँ कमी करना और भोजन माताओ को मात्र 1500 वेतन दिया जाना जो कि काफी कम है ,क्योकि कुछ लोग इसी मासिक आय पर निर्भर है ओर अपना गुजर-बसर कर रहे है,सरकार द्वारा सुविधा देने के बजाए उनको बेरोजगारी दी जा रही है. प्रदेश सरकार का यह बहुत ही निंदनीय कदम है,हर वर्ग को प्रताड़ित करना प्रदेश सरकार की आदत सी बन गई है. मेने प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि निम्न बातो पर ध्यान दिया जाएः
1.भोजन माताओं को ना हटाया जाए .
2.भोजन माताओं का वेतन दोगुना किया जाए
3.साथ ही उन्हे बीमा की सुविधा मुहैया कराई जाए