आज का धरना प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियो के खिलाफ था,जिसमे महिलाओ का बडा महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद.
कांग्रेस सरकार का नारा है, कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ लेकिन कांग्रेस का यही हाथ अब आम आदमी की गर्दन पर पहुंच गया है, जिससे आम आदमी को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है, अब समय आ चुका है इसे ऊखाड फेंकने की जरूरत है कयोंकि एक तरफ तो कांग्रेस प्रदेश को मैट्रो से जोडने की बात करती है, और दूसरी तरफ आम आदमी की छोटी -छोटी समस्याये हल करने मै नाकाम है, जैसे बिजली के बढे बिलों को कम ना करना, सडको के छुटे हुए आधे-अधुरे काम पुरा ना करना, अध्यापको और डाक्टरो की कमी को पुरा ना करना, आई. टी. आई. थैलीसैंण व बूंगीधार के भवनों का निर्माण और पीठसैंण मै वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी के स्मारक के निर्माण के सन्दर्भ मै अब तक कोई कदम ना उठाना, युवाओ को रोजगार के लिए कोई प्रशिक्षण ना दिया जाना, परिवार रजिस्टर नकल के अधिकार पूर्व की भांति ना कर पाना,इन सभी माँगो का 20 सूत्रीय माँग पत्र एस. डी. एम. व तहसीलदार को सौंपा , हमें आश्वस्त किया गया हैं कि हमारी माँगे शीघ्र पुरी की जायेगी........
पुनः सहयोग के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
कांग्रेस सरकार का नारा है, कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ लेकिन कांग्रेस का यही हाथ अब आम आदमी की गर्दन पर पहुंच गया है, जिससे आम आदमी को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है, अब समय आ चुका है इसे ऊखाड फेंकने की जरूरत है कयोंकि एक तरफ तो कांग्रेस प्रदेश को मैट्रो से जोडने की बात करती है, और दूसरी तरफ आम आदमी की छोटी -छोटी समस्याये हल करने मै नाकाम है, जैसे बिजली के बढे बिलों को कम ना करना, सडको के छुटे हुए आधे-अधुरे काम पुरा ना करना, अध्यापको और डाक्टरो की कमी को पुरा ना करना, आई. टी. आई. थैलीसैंण व बूंगीधार के भवनों का निर्माण और पीठसैंण मै वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी के स्मारक के निर्माण के सन्दर्भ मै अब तक कोई कदम ना उठाना, युवाओ को रोजगार के लिए कोई प्रशिक्षण ना दिया जाना, परिवार रजिस्टर नकल के अधिकार पूर्व की भांति ना कर पाना,इन सभी माँगो का 20 सूत्रीय माँग पत्र एस. डी. एम. व तहसीलदार को सौंपा , हमें आश्वस्त किया गया हैं कि हमारी माँगे शीघ्र पुरी की जायेगी........
पुनः सहयोग के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
No comments:
Post a Comment