March 9, 2015

भोजन माता संगठन" उत्तराखंड के एक कार्यक्रम..

हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून मेँ ,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मै "भोजन माता संगठन" उत्तराखंड के एक कार्यक्रम मेँ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,इस अवसर पर साथ मेँ बहन श्रीमती उषा देवी प्रदेश अध्यक्षा भोजनमाता संगठन उत्तराखंड ,बहन श्रीमती सुशीला बलूनी जी पूर्व अध्यक्षा महिला आयोग एवम उत्तराखंड आंदोलनकारी परिषद.
इस कार्यक्रम मेँ प्रदेश भर से काफी भोजन माताओं ने भाग लिया ओर अपनी समस्याएँ से रुबरु करवाया ,विद्यालय मेँ बच्चो की संख्या 25से कम होने पर भोजन माताओ की संख्या मेँ कमी करना और भोजन माताओ को मात्र 1500 वेतन दिया जाना जो कि काफी कम है ,क्योकि कुछ लोग इसी मासिक आय पर निर्भर है ओर अपना गुजर-बसर कर रहे है,सरकार द्वारा सुविधा देने के बजाए उनको बेरोजगारी दी जा रही है. प्रदेश सरकार का यह बहुत ही निंदनीय कदम है,हर वर्ग को प्रताड़ित करना प्रदेश सरकार की आदत सी बन गई है. मेने प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि निम्न बातो पर ध्यान दिया जाएः
1.भोजन माताओं को ना हटाया जाए .
2.भोजन माताओं का वेतन दोगुना किया जाए
3.साथ ही उन्हे बीमा की सुविधा मुहैया कराई जाए



No comments:

Post a Comment