August 30, 2016
August 29, 2016
बहुत ही दुखद: घटना पिछले कुछ दिनों में दो..
बहुत ही दुखद: घटना पिछले कुछ दिनों में दो बार ऐसी घटना का होना सच में दिल को झंझोरने वाली है.
उत्तराखण्ड पौडी गढवाल के पाबौ ब्लाक में बादल फटने से पॉबो ब्लाक के बिडोलस्यूं पट्टी के मरोड़ा गाँव में लगभग 10 गौशाला (छानी) बही ,एक महिला के साथ 40 मवेशी लापता हुए थे ,थाना सतपुली बांघाट में नयार नदी में मिला था अनीता देवी का मृतक शरीर.. मैने जिलाधिकारी से दुरभाष से बात की ,उन्होने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है...पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी ,उन्हें विश्वास दिलाया की पूरा क्षेत्र उनके साथ है. भगवान अनीता देवी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और पीड़ित परिवारों को हिम्मत दे.......
हे धारी मा अपनी कृपा बनाये रखना मेरे उत्तराखंड पर...
हे बुंखाल कलिकां मा सबको सुरक्षित रखना......
हे बिन्देश्वर महादेव इस प्रलय से मेरे उत्तराखंड को बचाना..
उत्तराखण्ड पौडी गढवाल के पाबौ ब्लाक में बादल फटने से पॉबो ब्लाक के बिडोलस्यूं पट्टी के मरोड़ा गाँव में लगभग 10 गौशाला (छानी) बही ,एक महिला के साथ 40 मवेशी लापता हुए थे ,थाना सतपुली बांघाट में नयार नदी में मिला था अनीता देवी का मृतक शरीर.. मैने जिलाधिकारी से दुरभाष से बात की ,उन्होने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है...पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी ,उन्हें विश्वास दिलाया की पूरा क्षेत्र उनके साथ है. भगवान अनीता देवी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और पीड़ित परिवारों को हिम्मत दे.......
हे धारी मा अपनी कृपा बनाये रखना मेरे उत्तराखंड पर...
हे बुंखाल कलिकां मा सबको सुरक्षित रखना......
हे बिन्देश्वर महादेव इस प्रलय से मेरे उत्तराखंड को बचाना..
August 27, 2016
August 23, 2016
श्रीनगर की "पर्दाफास रैली" में राज्य सरकार के
श्रीनगर की "पर्दाफास रैली" में राज्य सरकार के #भष्ट्राचार के खिलाफ जनता में भारी रोष दिखा l #उत्तराखंड की जनता प्रदेश की #कांग्रेस_सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है l 2017 में भाजपा की बनने वाली सरकार पारदर्शी होगी.
August 9, 2016
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम माननीय शिक्षा मंत्री प्रकाश
जावडेकर जी का दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद, जो उन्होने मेरे एक
बार के आग्रह को सहज स्वीकार किया और हेमवंती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय
विश्वविद्यालय के चारों कैपंसो(श्रीनगर,पौडी,टिहरी,चौरास) को वाई-फाई से
जोड़ने का निर्णय लिया,जिसके लिए 21 करोड़ की राशि अनुमोदित की गई है, इससे
लगभग 35000 हजार छात्र-छात्रायें ,कालेज के कर्मचारी ,प्रोफेसर लाभान्वित
होंगे..
शिक्षा मंत्री जी से मैने अपनी मुलाकात में चार मांगे रखी थी, जिसमे से एक को तो पुरा कर लिया गया है, बाकी शेष मांगो पर काम चल रहा है, मंत्री जी ने आश्वासन दिया है शेष मांगे प्राथमिकता के साथ जल्द पुरी की जायेगी...
शिक्षा मंत्री जी से मैने अपनी मुलाकात में चार मांगे रखी थी, जिसमे से एक को तो पुरा कर लिया गया है, बाकी शेष मांगो पर काम चल रहा है, मंत्री जी ने आश्वासन दिया है शेष मांगे प्राथमिकता के साथ जल्द पुरी की जायेगी...
August 5, 2016
नमामि गंगे में स्नानघाटों को शामिल करने की मांग..
नमामि गंगे में स्नानघाटों को शामिल करने की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरना....
श्रीनगर गढ़वाल में नमामि गंगे कार्यक्रम में शामिल करने से छूटे कमलेश्वर और शारदानाथ स्नानघाट के मामले पर भाजपा और गंगा आरती समिति ने शारदानाथ स्नानघाट पर एक दिवसीय उपवास व धरना दिया.
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. धनसिंह रावत की अगुवाई में दिये गए धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही. भाजपा ने कार्यक्रम के लिए कुछ दिनों पहले तैयारियां शुरू कर दी थीं.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. धनसिंह रावत ने प्रदेश सरकार और नगरपालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि जानबूझकर उन दोनों ने राजनीतिक कारणों से नगर के प्रमुख घाटों को नमामि गंगे में शामिल नहीं किया.
धरने में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि एक माह के अंदर नमामि गंगे से छूटे नगर के दो प्रमुख स्नानघाटों को योजना में शामिल करवा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त घाटों को भव्य स्वरूप भी दिया जायेगा.
टीम धन दा
श्रीनगर गढ़वाल में नमामि गंगे कार्यक्रम में शामिल करने से छूटे कमलेश्वर और शारदानाथ स्नानघाट के मामले पर भाजपा और गंगा आरती समिति ने शारदानाथ स्नानघाट पर एक दिवसीय उपवास व धरना दिया.
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. धनसिंह रावत की अगुवाई में दिये गए धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही. भाजपा ने कार्यक्रम के लिए कुछ दिनों पहले तैयारियां शुरू कर दी थीं.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. धनसिंह रावत ने प्रदेश सरकार और नगरपालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि जानबूझकर उन दोनों ने राजनीतिक कारणों से नगर के प्रमुख घाटों को नमामि गंगे में शामिल नहीं किया.
धरने में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि एक माह के अंदर नमामि गंगे से छूटे नगर के दो प्रमुख स्नानघाटों को योजना में शामिल करवा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त घाटों को भव्य स्वरूप भी दिया जायेगा.
टीम धन दा
बेस हॉस्पिटल श्रीकोट के दैनिक वेतन ...
बेस हॉस्पिटल श्रीकोट के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को
डॉ धन सिंह रावत ने समर्थन दिया। जहाँ पर सभी कर्मचारियों ने अपनी बात
उनके सामने रखी, किस प्रकार से उनको 8 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, उनका
जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है । कर्ज में डूब गए हैं । डॉ धन सिंह
रावत जी ने, प्रमुख् सचिव से बात की, और उनकी समस्या का समाधान निकाल ने को
कहा....
टीम धन दा
टीम धन दा
August 3, 2016
आज दिल्ली में माननीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर जी...
आज दिल्ली में माननीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर जी से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया, मैने माननीय मंत्री जी को वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी की जयंती पर पीठसैंण और सैनिक सम्मेलनो में उत्तराखंड में सात स्थानों पर आने का निमंत्रण दिया, जो उन्होनें सहज स्वीकार किया...!!!
साथ ही उनसे निवेदन किया कि जल्द से जल्द प्रदेश में गढ़वाल कुमाऊँ में सेना की भर्ती करवाकर युवाओं को सेना में देश की सेवा करने का अवसर दें,इसके अलावा
श्रीनगर या कीर्ति नगर में शीघ्र एक सैनिक केंटीन खोलने का आग्रह किया ,माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया है जल्द ही सभी मांगे पुरी की जायेंगी....
इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् जी एवम मसुरी विधायक माननीय गणेश जोशी जी उपस्थित थे..
साथ ही उनसे निवेदन किया कि जल्द से जल्द प्रदेश में गढ़वाल कुमाऊँ में सेना की भर्ती करवाकर युवाओं को सेना में देश की सेवा करने का अवसर दें,इसके अलावा
श्रीनगर या कीर्ति नगर में शीघ्र एक सैनिक केंटीन खोलने का आग्रह किया ,माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया है जल्द ही सभी मांगे पुरी की जायेंगी....
इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् जी एवम मसुरी विधायक माननीय गणेश जोशी जी उपस्थित थे..
Subscribe to:
Posts (Atom)