February 26, 2015

श्रीनगर डांग गावं में सदस्यता अभियान के दौरान...

श्रीनगर के डांग गावं में सदस्यता अभियान मै हिस्सा लिया ,लोगो के जोश मै कोई कमी नही,इससे पूर्व मैने पाबो, थैलीसैंण ब्लाको का भ्रमण किया जहाँ सदस्य बनने के लिए लोगो में बड़ा उत्साह था, यही जोश यहाँ भी देखने को मिला, इस दौरान डाँग के ग्राम प्रधान राकेश डोभाल, सुरेन्द्र सिंह रावत ,कुंदन सिंह रावत, देवेन्द्र भट्ट आदि लोग उपस्थित थे, उसके पश्चात अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के बीच सदस्यता अभियान कर सदस्य बनाये उस दौरान साथ में इंतखाब हुसैन , जहूर अहमद,साहिद ,शबनम,फुरकान अहमद आदि लोग मौजुद थे,सभी लोगो ने विश्वास दिलाया है की सदैव भाजपा से जुड़े रहेगे और अधिक से अधिक संख्या मै लोगो को भाजपा से जोडेंगे..

February 21, 2015

महा सदस्यता अभियान के दौरान ..

महा सदस्यता अभियान के दौरान अधिकतर ग्राम सभाओं मेँ भ्रमण किया ,खंड, चुठानी, पल्ली,दरमोली,पैठाणी चाकीसैंण आदि..... इस अभियान ने पूरे देश मेँ ही नही बल्कि पुरी श्रीनगर विधानसभा मेँ गति पकड ली है, और हजारो की संख्या मेँ लोग हमसे जुड़ रहे है , सभी भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते है.

February 18, 2015

महासदस्यता अभियान का दौरान...

महासदस्यता अभियान का दौरान थैलीसैंण ब्लॉक मा भ्रमण(माली स्योली, तल्ली स्योली,खंड,भैसोडा) दगडा मा समस्त जनता जनार्दन और पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मातवर सिंह रावत जी, पैठानी मंडल अध्यक्ष श्री मनबर सिंह रावत जी एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह रावत जी ,सदस्यता अभियान मेँ सदस्यो की संख्या पांच करोड़ का पार पहुची गे.. और एका साथ भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनना का ओर अग्रसर ...

February 11, 2015

भारतीय जनता पार्टी मे स्वागत है ....

सदस्यता अभियान के दौरान पाबो ब्लाक के गांवों (नोठा, सेंजी, बुरांसी,) मै, सभी लोगो का काफी सहयोग मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी इन सभी का दिल से धन्यबाद करती है, और आप सभी लोगों का भी भारतीय जनता पार्टी  मे स्वागत है ...

February 6, 2015

मेरा लक्ष्य समस्या मुक्त हो उत्तराखंड हमा

मेरा लक्ष्य समस्या मुक्त हो उत्तराखंड हमाराः
दिल्ली मेँ एक मुलाकात के दौरान माननीय थावरचंद गहलोत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवँ अधिकारिता मंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड माननीय अजय भट्ट जी, मेने उनसे उत्तराखंड की काफी समस्याओं पर विचार विमर्श किया, मंत्री जी ने विश्वास दिलाया हे कि समस्याओं का निवारण जल्द ही किया जायेगा. 
1. उत्तराखंड मेँ NGO'S को केंद्र सरकार द्वारा काफी मात्रा मेँ करोडो रुपए की फंडिंग की जाती है, क्या यह पैसा सही समय और पूरी तरह से धरातल पर उतारा जाता है, इसकी पूर्ण जांच की जाए ,और NGO'S को निर्देश दिए जाये की खर्च का ब्योरा निर्धारित समय पर केंद्र सरकार को सौंपा जाए.
2.अनुसूचित जाति के छात्रो की छात्रवृति को दोगुना किया जाए.
3.अनुसूचित जाति के कोटे मेँ एडमिशन मै फर्जीवाडे को रोकने के लिये उचित कदम उठाए जाए.
4.विकलांगो को निशुल्क विलचीयर प्रदान की जाए,साथ ही उनके लिए रोजगार की मुहिम चलाई जाए जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकेँ.....


February 3, 2015

नयी दिल्ली विधान सभा जहां..

नयी दिल्ली विधान सभा जहां से भाजपा प्रत्यासी नूपुर शर्मा जी भारी बहुमत से जीत रही है । लोगो के समक्ष अपने विचार रखते हुए ।

February 2, 2015

उत्तराखंड की समस्याओं के संदर्भ..

आज दिल्ली मेँ उत्तराखंड की समस्याओं के संदर्भ मेँ माननीय राज्य मंत्री प्रोफेशर रामशंकर कठेरिया जी से मुलाकात की ओर अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जो कि इस प्रकार हैः
1.श्रीनगर मै सुमाडी एन.आई.टी का जल्द से जल्द निर्माण करवाने तथा स्थानीय लोगो को रोजगार दिलाने के संदर्भ मैं
2. तथा श्रीनगर केंद्रीय गढवाल विश्वविद्यालय मेँ तृतीय श्रेणी तथा चतुर्थ श्रेणी पर संविदा मै काम कर रहे कर्मचारियो को स्थाई किया जाए, माननीय मंत्री जी ने मुझे विश्वास दिलाया हे कि इन मुद्दोँ पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा ....