मेरा लक्ष्य समस्या मुक्त हो उत्तराखंड हमाराः
दिल्ली मेँ एक मुलाकात के दौरान माननीय थावरचंद गहलोत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवँ अधिकारिता मंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड माननीय अजय भट्ट जी, मेने उनसे उत्तराखंड की काफी समस्याओं पर विचार विमर्श किया, मंत्री जी ने विश्वास दिलाया हे कि समस्याओं का निवारण जल्द ही किया जायेगा.
1. उत्तराखंड मेँ NGO'S को केंद्र सरकार द्वारा काफी मात्रा मेँ करोडो रुपए की फंडिंग की जाती है, क्या यह पैसा सही समय और पूरी तरह से धरातल पर उतारा जाता है, इसकी पूर्ण जांच की जाए ,और NGO'S को निर्देश दिए जाये की खर्च का ब्योरा निर्धारित समय पर केंद्र सरकार को सौंपा जाए.
2.अनुसूचित जाति के छात्रो की छात्रवृति को दोगुना किया जाए.
3.अनुसूचित जाति के कोटे मेँ एडमिशन मै फर्जीवाडे को रोकने के लिये उचित कदम उठाए जाए.
4.विकलांगो को निशुल्क विलचीयर प्रदान की जाए,साथ ही उनके लिए रोजगार की मुहिम चलाई जाए जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकेँ.....
दिल्ली मेँ एक मुलाकात के दौरान माननीय थावरचंद गहलोत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवँ अधिकारिता मंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड माननीय अजय भट्ट जी, मेने उनसे उत्तराखंड की काफी समस्याओं पर विचार विमर्श किया, मंत्री जी ने विश्वास दिलाया हे कि समस्याओं का निवारण जल्द ही किया जायेगा.
1. उत्तराखंड मेँ NGO'S को केंद्र सरकार द्वारा काफी मात्रा मेँ करोडो रुपए की फंडिंग की जाती है, क्या यह पैसा सही समय और पूरी तरह से धरातल पर उतारा जाता है, इसकी पूर्ण जांच की जाए ,और NGO'S को निर्देश दिए जाये की खर्च का ब्योरा निर्धारित समय पर केंद्र सरकार को सौंपा जाए.
2.अनुसूचित जाति के छात्रो की छात्रवृति को दोगुना किया जाए.
3.अनुसूचित जाति के कोटे मेँ एडमिशन मै फर्जीवाडे को रोकने के लिये उचित कदम उठाए जाए.
4.विकलांगो को निशुल्क विलचीयर प्रदान की जाए,साथ ही उनके लिए रोजगार की मुहिम चलाई जाए जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकेँ.....
No comments:
Post a Comment