श्रीनगर के खंण्डा गाँव के लोग काफी समय से क्रेसर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हुए थे, उनकी माँगे थी कि क्रेसर मशीन को उनके गाँव से हटाया जाये क्योंकि गाँव वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे फसलों मै नुकसान सहना ,व वातावरण का प्रभावित होना आदि.
सुमाडी गाँव मै एन. आई. टी के चलते वहा 17कि.मी.की रोड का निर्माण हो रहा है,जिसके चलते क्रेसर प्लांट वहा लगाया गया, लेकिन गाँव वालों की माँगे भी जायज़ है, इसलिए मैने एस. डी. एम साहब को बुलाया, मैने उनसे इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा.
सुमाडी रोड का 17 कि. मी. का निर्माण होते ही यह प्लांट यहा से तुरंत हट जाना चाहिए, जिसके लिए हमने उनको एक माह का समय दिया है, अंततः काफी विचार-विमर्श के बाद हमारी माँगो पर सहमति बन गई और एस. डी. एम.साहब के सम्मुख मैने क्रेसर कंपनी से लिखित मैं ले लिया एक माह मैं कार्य पूरा होते ही क्रेसर प्लांट वहां से हटा दिया जायेगा.
— सुमाडी गाँव मै एन. आई. टी के चलते वहा 17कि.मी.की रोड का निर्माण हो रहा है,जिसके चलते क्रेसर प्लांट वहा लगाया गया, लेकिन गाँव वालों की माँगे भी जायज़ है, इसलिए मैने एस. डी. एम साहब को बुलाया, मैने उनसे इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा.
सुमाडी रोड का 17 कि. मी. का निर्माण होते ही यह प्लांट यहा से तुरंत हट जाना चाहिए, जिसके लिए हमने उनको एक माह का समय दिया है, अंततः काफी विचार-विमर्श के बाद हमारी माँगो पर सहमति बन गई और एस. डी. एम.साहब के सम्मुख मैने क्रेसर कंपनी से लिखित मैं ले लिया एक माह मैं कार्य पूरा होते ही क्रेसर प्लांट वहां से हटा दिया जायेगा.
No comments:
Post a Comment