June 18, 2015

श्रीनगर में आपदा प्रभावितो की समस्याओं के समाधान हेतु धरना प्रदर्शन

श्रीनगर में आपदा प्रभावितो की समस्याओं के समाधान हेतु धरना प्रदर्शन:
आपदा आये दो वर्ष बीत चुके है लेकिन हालत आज भी काफी खराब है, श्रीनगर आई.टी.आई परिसर को मलवे में दबे दो साल हो गए है,लेकिन आजतक भी वो मलवा सरकार वहा से हटवा नहीं पाई, साथ ही बुंगीधार आई.टी.आई और थैलीसैंण 
आई.टी.आई का करोडो रूपये का समान वहा पडा-पडा सड रहा है, लेकिन सरकार को इसकी सुध लेने का समय कहा है, क्योंकि वे तो घोषणाओं या घौटालो में व्यस्त.
मैने एस. डी. एम को ज्ञापन पत्र सौंपा.
एक माह के अन्दर वहा से मलवा हटाया जाये ताकि आई.टी.आई को सुचारु रूप से चलाया जा सके, इसके अलावा बुंगीधार और थैलीसैंण आई.टी.आई का समान शीघ्र वहां भेजा जाये.
श्रीनगर में आपदा से प्रभावित स्थानीय परिवारो को बरसात के समय काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है,उनके घरो में बारिश और नालियों का पानी चला जाता हैं,
जिससे बीमारी का खतरा भी रहता है, वहां पर नये सिरे से नालियों और रोडो का निर्माण किया जाये, जिससे समस्याओं का समाधान हो सके, साथ ही श्रीनगर खाद्य भंडार को पहले वाले स्थान पर ही बनाया जाये.


June 16, 2015

अपनी विधानसभा के 8 दिवसीय महासंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त

दोस्तो आजकल मैं अपनी विधानसभा के 8 दिवसीय महासंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त हूँ ,इस दौरान मैंने अभी तक लगभग 50 गांवों का भ्रमण किया, मेरा उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियो को एक-एक गांवों में प्रत्येक व्यक्तियो तक पहुंचाना है, इस प्रकार के कार्यक्रम मेँ अपनी विधानसभा में आगे भी करता रहूँगा, इस दौरान सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिला.
मैनें निम्न गांवों का भ्रमण किया :
मातुली, जलोटिया, तल्ली डडोली,थैलीसैंण, धारकोट,भगतोडा,रतयाणी,सेरामंडाई,डुंगरीकोट,रिक्साल,बाकूडा,पाटो,मैकोली,देवराडी,भीडा,
काफलीक,सुन्दरगांव,जैती,समया, चौंडा,मंगरो,उँफरेखाल, भुटपाऊ, डांडखिल, डुमलोट,भराडीधार,बुडाकोट,मासो,गुरफली,डोब, 
जसपुर, मैकोली, पीरसैंण, धुरी, मरोडा, कुडैत, बग्वाडी,रौली,व्यासी,कैन्यूर,मुसैटी,पैठाणी,अक्सोडा,जाख,पाटुली आदि.

June 12, 2015

महासंपर्क अभियान की तैयारी शुरु


महासंपर्क अभियान के दौरान.....

महासंपर्क अभियान के दौरान ग्राम सभा पाटुली और दूरस्थ ग्राम अक्सोडा में जनता जनार्दन को केंद्र सरकार की नीतियो से अवगत कराया.

घर घर जाकर महासंपर्क अभियान किया

घर घर जाकर महासंपर्क अभियान किया, कैन्यूर,व्यासी,रौली,बग्वाडी,कुडैत,मरोडा,पीरसैंण आदि गाँवो का भ्रमण किया, महिलाओं ,बुजुर्गोँ, युवाओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया,सभी लोगो को केंद्र सरकार की नीतियाँ से अवगत कराया, केंद्र सरकार की नीतियाँ सुनकर सभी लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए और सभी ने मुझे विश्वास दिलाया है कि केंद्र सरकार की नितियो का लाभ अवश्य लेंगे.