धन्य है उत्तराखंड रामगढ(नैनीताल) के किसानों को, जिन्होने अपनी मेहनत के दम पर पहाड़ के किसानों के लिए एक नई मिशाल कायम की है, बागवानी के क्षेत्र मे काम कर नैनीताल को एक नई पहचान दिलाई है, आडू, खुमानी, बदाम की अलग-अलग उत्तम प्रकार की किस्मे उगाते है ,और लाखों का फल विदेशों में निर्यात करते है. काफी हद तक इस इलाके में पलायन पर भी नियंत्रण हुआ है, जब नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाके में रहकर मेहनत से ये लोग लाखों का करोबार कर सकते है तो ,अगर इसी प्रकार से उत्तराखंड मे बागवानी के क्षेत्र में ध्यान दिया जाये तो पलायन को रोका जा सकता है....
No comments:
Post a Comment