December 12, 2016

आज पाबो मंडल मे बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण किये...

आज  पाबो मंडल मे बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण किये....
केन्द्र सरकार द्वारा जब बीपीएल परिवारों की सूची मांगी गई तो राज्य सरकार ने गलत सूची केन्द्र को भेजी, जिस सूची मे बीपीएल के आधे लोगों को भी इसका फायदा नही मिल रहा था ,लेकिन हमारा इरादा नेक था है और रहेगा, योजना का लाभ जब तक बीपीएल परिवारों को नही मिला जाता तो चुप कैसे बैठते मैने बडे भाई माननीय धर्मेन्द्र प्रधान जी से जब राज्य सरकार की इस हरकत का जिक्र किया तो, हमने तुरंत आवेदन की प्रकिया मे बदलाव किये और जो लोग वास्तव मे बीपीएल की सूची मे आते है अगर वे ग्राम प्रधान से प्रमाण पत्र पर लिखवा ले तो उन्हें बिना किसी परेशानी के कनेक्शन दे दिया जायेगा....
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का छोटा सा विवरण: PMUY एक नयी योजना है जिसे नरेंद्र मोदी जी की भारत सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार 5 करोड़ BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी...
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना एक बहुत ही महत्वाकांक्षी सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जायेगा। इस योजना के लिए भारत सरकार ने 8000 करोड़ रुपये का बजट बनाया है।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन की जगह शुद्ध एलपीजी गैस के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य #महिला_सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। इसके अलावा योजना के लागू होने से कई और भी फायदे हैं जैसे की
#जीवाश्म_ईंधन के उपयोग के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने में सहायता करना।
जीवाश्म ईंधन पर आधारित खाना पकाने के साथ #जुड़े_स्वास्थ्य के गंभीर खतरों को कम करना।
अशुद्ध ईंधन पर खाना पकाने की वजह से भारत में होने वाली मौतों की संख्या को कम करना.
#योजना_का_कार्यान्वयन:
योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लागू की जाएगी। यह इतिहास में पहली बार है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस तरह की विशाल कल्याण योजना को लागू कर रहा है जिससे देश के सबसे गरीब करोड़ों परिवारों से संबंधित महिलाओं को लाभ होगा।
इस योजना को तीन साल में पूरा किया जाएगा, अर्थात्, वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19।
योजना के लिए पात्रता और चयन प्रक्रिया
#पात्र_बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श से की जाएगी। योजना के अंतर्गत जिन BPL परिवारों के पास योजना के आरम्भ के समय तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक BPL परिवार की महिला सदस्य निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी LPG वितरण केंद्र में जमा करा सकते हैं। याद रहे कि जिन BPL परिवारों के पास योजना के आरम्भ के समय तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है केवल वही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों कि सूची इस प्रकार है।
पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत BPL प्रमाणपत्र
BPL राशन कार्ड
एक फोटो ID जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
एक पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड की प्रति
ड्राइविंग लाइसेंस
लीज करार
मतदाता पहचान पत्र
टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
पासपोर्ट की प्रति
राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
राशन कार्ड
फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र
आवास पंजीकरण दस्तावेज
LIC पालिसी
बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
जरूरी नहीं कि ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाए, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एलपीजी वितरण केंद्र पर कि पता करें।...
ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे फोन भी कर सकते है....
9410799797




No comments:

Post a Comment