August 1, 2019

सचिवालय में स्थित कक्ष संख्या 407 में माननीय मुख्यमंत्री..

सचिवालय में स्थित कक्ष संख्या 407 में माननीय मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp जी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय मार्गदर्शक समिति की बैठक में प्रतिभाग किया।।

July 31, 2019

नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र तोमर जी..

नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र तोमर जी से प्रदेश की सहकारिता एवं कृषि विभाग से संबंधित बिंदुओ पर सार्थक चर्चा हुई।। इस दौरान कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार माननीय श्री सुबोध उनियाल जी एवं सहकारिता सचिव मीनाक्षी सुंदरम जी मौजूद रहे।।


नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री Ombirlakota जी...

नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री @ombirlakotaजी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।।


नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ...

नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री माननीय श्री ianuragthakur जी से शिष्टाचार भेंट की।।


July 30, 2019

थैलीसैंण कैन्यूर को नगर पंचायत बनने की घोषणा...

श्रीनगर विधानसभा के #विकास की ओर #बढ़ते कदम:
शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये,माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा थैलीसैंण कैन्यूर को नगर पंचायत बनने की घोषणा की गई थी,जिसके संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।।



July 28, 2019

उत्तराखंड के पारंपरिक मांगल गीतों के साथ मसूरी में #HimalayanConclave का शुभारंभ..

उत्तराखंड के पारंपरिक मांगल गीतों के साथ मसूरी में #HimalayanConclave का शुभारंभ हुआ। प्रारंभिक सत्र में नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार द्वारा हिमालय क्षेत्र में जल संरक्षण,सतत विकास और पर्यटन के माध्यम से हिमालयी आजीविका में सुधार के पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
#परिचर्चा में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने हिमालयी राज्यों के लिये अलग से मंत्रालय बनाने की मांग की।
#अरुणाचल के डिप्टी सीएम श्री चौउना मीन ने हिमालयी राज्यों को वन संपदा के बदले रियायत दिए जाने पर जोर दिया।
#हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने हिमालयी राज्यों की चुनौतियों से निपटने के लिये जॉइंट फ्रेमवर्क बनाने की वकालत की।
#मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह जी के प्रतिनिधि ने फारेस्ट कवर के बदले हिमालयी राज्यों को 15%वेटेज दिए जाने की मांग की।
#मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने हिमालयी क्षेत्र में घटते पारिस्थितिकी संतुलन और आजीविका की चुनौतियों पर ध्यान रेखांकित किया।।


July 27, 2019

हिमालयी राज्यों के सम्मेलन में भाग लेने आये नीति आयोग के..

हिमालयी राज्यों के सम्मेलन में भाग लेने आये नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार जी,नागालैंड के मुख्यमंत्री निफिउ रिओ जी,अरुणांचल के उप-मुख्यमंत्री Chowna mein जी,वित्त आयोग के अध्यक्ष एन०के०सिंह,मिजोरम के राज्य मंत्री T.J.Lainuntluangaका देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक अभिनंदन।।




July 26, 2019

गांधी मैदान में आयोजित कारगिल विजय दिवस पर ...

गांधी मैदान में आयोजित #कारगिल_विजय_दिवस पर देश पर कुर्बान हुए शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। 20 साल पहले कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 रणबांकुरों ने शाहदत दी थी। शहीदों के लिए हम जितना भी कर पाएं कम है।।



कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों व शहीदों को शत शत नमन..

कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों व शहीदों को शत शत नमन, वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान से आज पूरा देश सुरक्षित है।। 26 जुलाई 1999 का दिन भारतवर्ष के लिए एक ऐसा गौरव लेकर आया, जब हमने सम्पूर्ण विश्व के सामने अपनी विजय का बिगुल बजाया था. इस दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था. इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष "कारगिल विजय दिवस" के रूप में मनाया जाता है।।



July 25, 2019

प्रदेश में उच्च शिक्षा के बढ़ते कदम

#प्रदेश में #उच्च #शिक्षा के बढ़ते #कदम
#वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी 
महाविद्यालयों में लंबे समय से तदर्थ व संविदा व्यवस्था कार्यरत शिक्षकों का मानदेय 15000 से 35000 रुपये कर दिया गया है। राज्य कैबिनेट ने उच्च शिक्षा विभाग के फैसले पर लगाई मोहर। विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत 500 से ज्यादा शिक्षक होंगे लाभान्वित।।

टिहरी जन क्रांति के नायक,तरुण तपस्वी,अमर शहीद श्री देव सुमन जी के बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन।।


प्रदेश में उच्च शिक्षा के बढ़ते कदम...

प्रदेश में उच्च शिक्षा के बढ़ते कदम:
राजकीय महाविद्यालय थैलीसैंण में शिक्षा सत्र 2019-2020 के लिए स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। महाविद्यालय में कला संकाय के अंतर्गत हिंदी,अंग्रेजी, समाजशास्त्र,राजनीतिशास्त्र विषयों को प्रारंभ किया जाएगा। शासन की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय को इसके लिए हरी झंडी दे दी गयी है।

July 22, 2019

पवित्र श्रावण माह के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं..

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै न काराय नम: शिवाय।।
पवित्र श्रावण माह के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव


जल्द जयपुर शिफ्ट हुए छात्र-छात्राओं को वापस श्रीनगर बुलाया जाएगा...

इस वर्ष से एडमिशन श्रीनगर में ही होंगे। जल्द जयपुर शिफ्ट हुए छात्र-छात्राओं को वापस श्रीनगर बुलाया जाएगा। इस दौरान माननीय गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जी एवं अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार श्री ओमप्रकाश जी मौजूद रहे।।


नई दिल्ली शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय...

आज नई दिल्ली शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय @DrRPNishank जी से श्रीनगर एन०आई०टी० को लेकर मुलाकात हुई, इस दौरान काफी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि एन०आई० टी०का स्थाई कैंपस सुमाड़ी में ही बनाया जाएगा। सिंतबर माह तक इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा।

July 19, 2019

विधानसभा स्थित कक्ष में थैलीसैंण मंडल चौथान पट्टी के प्रतिनिधि मंडल..


विधानसभा स्थित कक्ष में थैलीसैंण मंडल चौथान पट्टी के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र की शिक्षा-स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के संदर्भ में मुलाकात की ,राज्य सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।।अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया,इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ०आर०के० कुँवर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।


अमर शहीद मंगल पांडेय जी की जयंती पर शत शत नमन..

अंग्रेजो के विरुद्ध क्रांति की प्रथम ज्वाला जलने वाले अमर शहीद मंगल पांडेय जी की जयंती पर शत शत नमन..

July 17, 2019

भगवान जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि ..

जागेश्वर धाम अल्मोड़ा में श्रावण मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान जी,जागेश्वर के माननीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल जी,माननीय विधायक द्वारहाट महेश नेगी जी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रतिभाग किया।। भगवान जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।।


श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं..


July 11, 2019

दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारियों की बैठक..

दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारियों की बैठक की एवं राज्य सहकारी बैंक मुख्य शाखा हल्द्वानी का निरीक्षण किया।।


July 10, 2019

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,,,

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर में पुस्तकालय भवन एवं प्राध्यापक आवासीय भवन का लोकार्पण किया।।


आज किच्छा मॉडल कॉलेज का निरीक्षण किया।।



श्री आदरणीय राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की बहुत बहुत..

देश के यशस्वी केन्द्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार माननीय श्री आदरणीय राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई । ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घ आयु हों एवं सदैव स्वस्थ रहे।।

July 7, 2019

डॉ श्यामाप्रसादमुखर्जी जी के जन्मदिवस पर पूरे दे..

डॉ श्यामाप्रसादमुखर्जी जी के जन्मदिवस पर पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है ,इसी कड़ी में पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी मंडल में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।।