कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों व शहीदों को शत शत नमन, वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान से आज पूरा देश सुरक्षित है।। 26 जुलाई 1999 का दिन भारतवर्ष के लिए एक ऐसा गौरव लेकर आया, जब हमने सम्पूर्ण विश्व के सामने अपनी विजय का बिगुल बजाया था. इस दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था. इसी की याद में ‘26 जुलाई’ अब हर वर्ष "कारगिल विजय दिवस" के रूप में मनाया जाता है।।
No comments:
Post a Comment