December 12, 2016

आज पाबो मंडल मे बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण किये...

आज  पाबो मंडल मे बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण किये....
केन्द्र सरकार द्वारा जब बीपीएल परिवारों की सूची मांगी गई तो राज्य सरकार ने गलत सूची केन्द्र को भेजी, जिस सूची मे बीपीएल के आधे लोगों को भी इसका फायदा नही मिल रहा था ,लेकिन हमारा इरादा नेक था है और रहेगा, योजना का लाभ जब तक बीपीएल परिवारों को नही मिला जाता तो चुप कैसे बैठते मैने बडे भाई माननीय धर्मेन्द्र प्रधान जी से जब राज्य सरकार की इस हरकत का जिक्र किया तो, हमने तुरंत आवेदन की प्रकिया मे बदलाव किये और जो लोग वास्तव मे बीपीएल की सूची मे आते है अगर वे ग्राम प्रधान से प्रमाण पत्र पर लिखवा ले तो उन्हें बिना किसी परेशानी के कनेक्शन दे दिया जायेगा....
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का छोटा सा विवरण: PMUY एक नयी योजना है जिसे नरेंद्र मोदी जी की भारत सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार 5 करोड़ BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी...
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना एक बहुत ही महत्वाकांक्षी सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जायेगा। इस योजना के लिए भारत सरकार ने 8000 करोड़ रुपये का बजट बनाया है।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन की जगह शुद्ध एलपीजी गैस के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजना का एक मुख्य उद्देश्य #महिला_सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। इसके अलावा योजना के लागू होने से कई और भी फायदे हैं जैसे की
#जीवाश्म_ईंधन के उपयोग के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने में सहायता करना।
जीवाश्म ईंधन पर आधारित खाना पकाने के साथ #जुड़े_स्वास्थ्य के गंभीर खतरों को कम करना।
अशुद्ध ईंधन पर खाना पकाने की वजह से भारत में होने वाली मौतों की संख्या को कम करना.
#योजना_का_कार्यान्वयन:
योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लागू की जाएगी। यह इतिहास में पहली बार है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस तरह की विशाल कल्याण योजना को लागू कर रहा है जिससे देश के सबसे गरीब करोड़ों परिवारों से संबंधित महिलाओं को लाभ होगा।
इस योजना को तीन साल में पूरा किया जाएगा, अर्थात्, वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19।
योजना के लिए पात्रता और चयन प्रक्रिया
#पात्र_बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श से की जाएगी। योजना के अंतर्गत जिन BPL परिवारों के पास योजना के आरम्भ के समय तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक BPL परिवार की महिला सदस्य निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी LPG वितरण केंद्र में जमा करा सकते हैं। याद रहे कि जिन BPL परिवारों के पास योजना के आरम्भ के समय तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है केवल वही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों कि सूची इस प्रकार है।
पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत BPL प्रमाणपत्र
BPL राशन कार्ड
एक फोटो ID जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
एक पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड की प्रति
ड्राइविंग लाइसेंस
लीज करार
मतदाता पहचान पत्र
टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
पासपोर्ट की प्रति
राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
राशन कार्ड
फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र
आवास पंजीकरण दस्तावेज
LIC पालिसी
बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
जरूरी नहीं कि ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाए, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एलपीजी वितरण केंद्र पर कि पता करें।...
ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे फोन भी कर सकते है....
9410799797




November 28, 2016

डा0 धनसिह रावत जी के अथक प्रयासों से..

चौरीखाल न्याय पंचायत वियाली चोपड़ा मे डा0 धनसिह रावत जी के अथक प्रयासों से CMI के डाक्टरों द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया, जिसमें लगभग 250-350 मरीजो की जांच की गई।
"धन के बढते कदम ,अपने लोगों के साथ हर पल हर दम"



November 23, 2016

श्रीनगर की जनता को संबोधित...

परिवर्तन यात्रा के दौरान उमा दीदी ने श्रीनगर की जनता को संबोधित किया,इस दौरान बाईक रैली का आयोजन भी किया गया..





November 19, 2016

परिवर्तन यात्रा कोटद्वार विधान सभा में....

आज 18 नवम्बर को परिवर्तन यात्रा कोटद्वार विधान सभा में पहुची, लगभग 5000 से अधिक लोगों ने कोटद्वार परिवर्तन यात्रा में भाग लिया।।


November 18, 2016

दिल्ली में महिला बाल विकास मंत्री माननीय ...

दिल्ली में महिला बाल विकास मंत्री माननीय
मेनका गांधी जी से महिला सशक्तिकरण के लिए उतराखंड आगनबाडी संगठन से संबंधित निम्न मांगो पर चर्चा की:
1. आंगनबाडी कार्यकत्रीयों का दैनिक मानदेय कम से कम 350 र किया जाये.
2. काम का प्रेशर कम किया जाये..
3. पदोन्नति का सीधा लाभ कार्यकत्रियों दिया जाये..
माननीय मंत्री जी आश्वाशन दिया मांगो को प्राथमिकता से लिया जायेगा, इस दौरान आंगनबाडी संगठन की प्रदेश अध्यक्षा रेखा नेगी उपस्थित रही...


November 14, 2016

परिवर्तन यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर....

परिवर्तन यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अमित शाह जी द्वारा देहरादून में विशाल जनसभा करने के बाद रथों को झंडा दिखाकर रवाना की गया। विशाल जन समूह एकत्रित हुआ, कांग्रेस को जड से उखाड़ फेंकने को, "ना भय ना भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार.

November 9, 2016

राज्य स्थापना दिवस की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ.

राज्य स्थापना दिवस की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ, भगवान से प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना करता हु...


श्रीनगर की स्थानीय समस्याओ साफ...

श्रीनगर की स्थानीय समस्याओ साफ पानी की सप्लाई, बेस अस्पताल में डाक्टरो की कमी ,नगर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बिमारियों का उपचार न होना एवं कांग्रेस के भ्रष्टाचार एवं विकास कार्यो में अनियमितताओं,विधायक निधि एवम् विवेकाधीन कोष में भारी भ्रष्टाचार के विरोध में रैली का आयोजन किया गया। विकास कार्यो में हुए भारी भ्रष्टाचार की जाँच के लिए तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया ।

November 8, 2016

बिनसर महादेव अपनी कृपा....

बिनसर महादेव का पौराणिक मंदिर पौड़ी गढवाल की चौथान पट्टी में पडता है जो दुसरी ओर से अल्मोडा से जुडा हुआ है, यह गढवाल-कुमाऊँ के लोगों का आस्था का केंद्र है, यहा हर साल कार्तिक के माह मे विशाल पुजा-अर्जना का आयोजन किया जाता है.
#जय_भगवान_बिनसर_महादेव
आज भगवान बिनसर के दर्शन करने एवम् भंण्डारे में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, बिनसर महादेव अपनी कृपा सदैव हमारे उत्तराखंड पर बनाये रखें..






\

November 5, 2016

आज भाजयुमो थलीसैंण द्वारा ब्लॉक मुख्यालय थलीसैंण

आज भाजयुमो थलीसैंण द्वारा ब्लॉक मुख्यालय थलीसैंण में कांग्रेस के भ्रष्टाचार एवं विकास कार्यो में अनियमितताओं,विधायक निधि एवम् विवेकाधीन कोष में भारी भ्रष्टाचार, राज्य वित्त एवम केन्द्रीय वित्त मे भारी घोटालाें के खिलाफ धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया। विकास कार्यो में हुए भारी भ्रष्टाचार की जाँच के लिए एस.डी.एम. थलीसैंण को ज्ञापन दिया गया और उनकी ओर से 15 दिन के अंदर इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही एवं जाँच का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा मोर्चा, भाजपा के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का तहेदिल से कोटि - कोटि धन्यवाद एवं आभार।



October 27, 2016

26/10 को डा0 धनसिह के सौजन्य से सौयॅ ऊजाॅ स्टेट लाइट..

26/10 को डा0 धनसिह के सौजन्य से सौयॅ ऊजाॅ स्टेट लाइट का क्षेत्र के अन्धकारमय को रोशनी मे तबदील का लिया संकल्प ।हर गाँव के सावॅजनिक स्थल पर भाई धनसिह रावत ने दी क्षेत्रवासियो को दिया दीपावली का उपहार।176 बूथ के पदाधिकारीयो ने लिया भाग।सबने लिया संकल्प।करो बूथ मुठ्ठी में ।।कांग्रेस को भेजो छुट्टीमें ।।




October 24, 2016

हरिद्वार में दिव्य सेवा प्रेम मिशन द्वारा उत्तराखंड...

हरिद्वार में दिव्य सेवा प्रेम मिशन द्वारा उत्तराखंड के सबसे बडे 100 फीट राष्ट्रीय तिरंगा झंडे का निर्माण कराया गया, आज ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ,एवम इस उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में माननीय नरेंद्र तोमर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जी ,माननीय संतोष गंगवार वित्त राज्य मंत्री जी एवम माननीय प्रणव पंड्या जी
(अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख),मा. संजय चतुर्वेदी जी,(संयोजक दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार) आशीष जी (प्रमुख दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार) ने प्रतिभाग किया.
दिव्य सेवा प्रेम मिशन द्वारा कराया गया देश प्रेम ,देश भक्ति का यह कार्य सच मे प्रसंशा के लायक है ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिव्य सेवा प्रेम मिशन की पुरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद..






October 22, 2016

गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार....

गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार देश के मानव संसाधन विकास मंत्री छात्र संघ समारोह में पहुँचें, मंत्री जी ने अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया :
#सुमाडी एन.आई.टी. का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिये गये है, तीन साल के भीतर एन.आई.टी.को श्रीनगर से सुमाडी शिफ्ट कर दिया जायेगा..
मंत्री जी ने #हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेम्वन्ती नन्दन बहुगुणा जी की विशाल मुर्ति का अनावरण किया.
#देश के सभी विश्वविद्यालय को केन्द्र सरकार द्वारा वाई-फाई करवाया गया, HNB को 21 करोड़ की लागत से वाई-फाई से जोडा गया, जिसका उद्घाटन कल माननीय प्रकाश जावडेकर जी ने किया , इसका सीधा लाभ लगभग 30000 लोगों को मिलेगा...
#चौरास पुल के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उचित धन राशि 27 करोड़ मुहैया करवा दी गई है, जल्द काम शुरू हो जायेगा, जिससे छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी .
#Choice_Base_Credit_System की समीक्षा होगी, जिससे लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा....
#कुलपति प्रो.कौल की मांग लाईब्रेरी Upgradation के लिए 10 करोड़ के बजट के लिए सकारात्मक आश्वाशन दिया...
अंततः इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी महानुभावो का दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद...



October 21, 2016

छात्र संघ समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश...

छात्र संघ समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश जावडेकर जी के साथ श्रीनगर में प्रतिभाग किया, छात्रों ने अपनी मांगे मंत्री जी के सामने रखी, जिन्हें जल्द ही पुरा किया जायेगा..
"छात्र हित ,देश हित
छात्र बढ़ेगा, देश बढ़ेगा"





October 19, 2016

अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए हर कदम..

अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए हर कदम,हर पल जनता के साथ ,जब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हो जाती मेरी लडाई जारी रहेगी, पाबो में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया ,जल्द मांगो को पुरा नही किया गया तो, एक बडा आंदोलन किया जायेगा...
स्वास्थ्य,शिक्षा ,रोजगार मेरी प्राथमिकता है...
जय माँ बुँखाल कलिंका..



October 17, 2016

Etv पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..

Etv पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, समस्त Etv परिवार का बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होने मुझे अपने कार्यक्रम तरकश में बुलाया, साथ ही समस्त प्रदेश की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का प्यार सदैव बना रहे यही भगवान बद्री विशाल से कामना करता हु.