October 22, 2016

गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार....

गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार देश के मानव संसाधन विकास मंत्री छात्र संघ समारोह में पहुँचें, मंत्री जी ने अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया :
#सुमाडी एन.आई.टी. का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिये गये है, तीन साल के भीतर एन.आई.टी.को श्रीनगर से सुमाडी शिफ्ट कर दिया जायेगा..
मंत्री जी ने #हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेम्वन्ती नन्दन बहुगुणा जी की विशाल मुर्ति का अनावरण किया.
#देश के सभी विश्वविद्यालय को केन्द्र सरकार द्वारा वाई-फाई करवाया गया, HNB को 21 करोड़ की लागत से वाई-फाई से जोडा गया, जिसका उद्घाटन कल माननीय प्रकाश जावडेकर जी ने किया , इसका सीधा लाभ लगभग 30000 लोगों को मिलेगा...
#चौरास पुल के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उचित धन राशि 27 करोड़ मुहैया करवा दी गई है, जल्द काम शुरू हो जायेगा, जिससे छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी .
#Choice_Base_Credit_System की समीक्षा होगी, जिससे लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा....
#कुलपति प्रो.कौल की मांग लाईब्रेरी Upgradation के लिए 10 करोड़ के बजट के लिए सकारात्मक आश्वाशन दिया...
अंततः इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी महानुभावो का दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद...



No comments:

Post a Comment