केंद्रीय रक्षा मंत्री #मनोहर_पर्रिकर जी ने आज सुबह करीब 11 बजे #थलीसैंण विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र पीठसैंण पहुंचकर , पेशावर कांड के नायक #वीर_चंद्र_सिंह #गढ़वाली
की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री जी ने गढवाली जी
के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम, कारगिल युद्ध के अलावा अन्य शहीद हुए
सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। पहली बार जनपद के इस दूरस्थ क्षेत्र व
पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्म भूमि पर देश के
रक्षा मंत्री का आगमन हुआ है। पेशावर कांड
के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी को भारतीय इतिहास में पेशावर कांड
के नायक के रूप में याद किया जाता है। 23 अप्रैल 1930 को हवलदार #मेजर_चंद्र_सिंह #गढवाली के नेतृत्व में ##रॉयल_गढ़वाल_राइफल्स
के जवानों ने भारत की आजादी के लिए लड़नें वाले निहत्थे पठानों पर गोली
चलानें से इन्कार कर दिया था। बिना गोली चले, बिना बम फटे पेशावर में इतना
बड़ा धमाका हो गया कि एकाएक अंग्रेज भी हक्के-बक्के रह गये, उन्हें अपनें
पैरों तले जमीन खिसकती हुई सी महसूस होनें लगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम जनता जनार्दन का दिल की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद ,उसके बाद मेरी श्रीनगर विधानसभा की समस्त टीम का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जो उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर कदम पर मेरा साथ दिया..
आपका भाई
डा धन सिंह रावत
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम जनता जनार्दन का दिल की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद ,उसके बाद मेरी श्रीनगर विधानसभा की समस्त टीम का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जो उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर कदम पर मेरा साथ दिया..
आपका भाई
डा धन सिंह रावत
No comments:
Post a Comment