October 27, 2016

26/10 को डा0 धनसिह के सौजन्य से सौयॅ ऊजाॅ स्टेट लाइट..

26/10 को डा0 धनसिह के सौजन्य से सौयॅ ऊजाॅ स्टेट लाइट का क्षेत्र के अन्धकारमय को रोशनी मे तबदील का लिया संकल्प ।हर गाँव के सावॅजनिक स्थल पर भाई धनसिह रावत ने दी क्षेत्रवासियो को दिया दीपावली का उपहार।176 बूथ के पदाधिकारीयो ने लिया भाग।सबने लिया संकल्प।करो बूथ मुठ्ठी में ।।कांग्रेस को भेजो छुट्टीमें ।।




October 24, 2016

हरिद्वार में दिव्य सेवा प्रेम मिशन द्वारा उत्तराखंड...

हरिद्वार में दिव्य सेवा प्रेम मिशन द्वारा उत्तराखंड के सबसे बडे 100 फीट राष्ट्रीय तिरंगा झंडे का निर्माण कराया गया, आज ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ,एवम इस उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में माननीय नरेंद्र तोमर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जी ,माननीय संतोष गंगवार वित्त राज्य मंत्री जी एवम माननीय प्रणव पंड्या जी
(अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख),मा. संजय चतुर्वेदी जी,(संयोजक दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार) आशीष जी (प्रमुख दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार) ने प्रतिभाग किया.
दिव्य सेवा प्रेम मिशन द्वारा कराया गया देश प्रेम ,देश भक्ति का यह कार्य सच मे प्रसंशा के लायक है ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिव्य सेवा प्रेम मिशन की पुरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद..






October 22, 2016

गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार....

गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार देश के मानव संसाधन विकास मंत्री छात्र संघ समारोह में पहुँचें, मंत्री जी ने अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया :
#सुमाडी एन.आई.टी. का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिये गये है, तीन साल के भीतर एन.आई.टी.को श्रीनगर से सुमाडी शिफ्ट कर दिया जायेगा..
मंत्री जी ने #हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेम्वन्ती नन्दन बहुगुणा जी की विशाल मुर्ति का अनावरण किया.
#देश के सभी विश्वविद्यालय को केन्द्र सरकार द्वारा वाई-फाई करवाया गया, HNB को 21 करोड़ की लागत से वाई-फाई से जोडा गया, जिसका उद्घाटन कल माननीय प्रकाश जावडेकर जी ने किया , इसका सीधा लाभ लगभग 30000 लोगों को मिलेगा...
#चौरास पुल के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उचित धन राशि 27 करोड़ मुहैया करवा दी गई है, जल्द काम शुरू हो जायेगा, जिससे छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी .
#Choice_Base_Credit_System की समीक्षा होगी, जिससे लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा....
#कुलपति प्रो.कौल की मांग लाईब्रेरी Upgradation के लिए 10 करोड़ के बजट के लिए सकारात्मक आश्वाशन दिया...
अंततः इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी महानुभावो का दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद...



October 21, 2016

छात्र संघ समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश...

छात्र संघ समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश जावडेकर जी के साथ श्रीनगर में प्रतिभाग किया, छात्रों ने अपनी मांगे मंत्री जी के सामने रखी, जिन्हें जल्द ही पुरा किया जायेगा..
"छात्र हित ,देश हित
छात्र बढ़ेगा, देश बढ़ेगा"





October 19, 2016

अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए हर कदम..

अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए हर कदम,हर पल जनता के साथ ,जब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हो जाती मेरी लडाई जारी रहेगी, पाबो में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया ,जल्द मांगो को पुरा नही किया गया तो, एक बडा आंदोलन किया जायेगा...
स्वास्थ्य,शिक्षा ,रोजगार मेरी प्राथमिकता है...
जय माँ बुँखाल कलिंका..



October 17, 2016

Etv पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..

Etv पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, समस्त Etv परिवार का बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होने मुझे अपने कार्यक्रम तरकश में बुलाया, साथ ही समस्त प्रदेश की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का प्यार सदैव बना रहे यही भगवान बद्री विशाल से कामना करता हु.











पैठाणी मंडल के पल्लीसैंण पटटी कंडाँरस्यू में...

पैठाणी मंडल के पल्लीसैंण पटटी कंडाँरस्यू में अनुसूचित जाति सम्मान समारोह में सहभाग किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनु. मोर्चा मगन लाल शाह । विशिष्ट अतिथि ब्रिज मोहन कोतवाल, घन्ना भाई, राजेंद्र टम्टा आदि समारोह में उपस्थित रहे. सभी भाईयों बहनो का बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई....
"हर वर्ग का सम्मान, सबको मिले सही पहचान"



October 3, 2016

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जी...

केंद्रीय रक्षा मंत्री #मनोहर_पर्रिकर जी ने आज सुबह करीब 11 बजे #थलीसैंण विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र पीठसैंण पहुंचकर , पेशावर कांड के नायक #वीर_चंद्र_सिंह #गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री जी ने गढवाली जी के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम, कारगिल युद्ध के अलावा अन्य शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। पहली बार जनपद के इस दूरस्थ क्षेत्र व पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्म भूमि पर देश के रक्षा मंत्री का आगमन हुआ है। पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी को भारतीय इतिहास में पेशावर कांड के नायक के रूप में याद किया जाता है। 23 अप्रैल 1930 को हवलदार #मेजर_चंद्र_सिंह #गढवाली के नेतृत्व में ##रॉयल_गढ़वाल_राइफल्स के जवानों ने भारत की आजादी के लिए लड़नें वाले निहत्थे पठानों पर गोली चलानें से इन्कार कर दिया था। बिना गोली चले, बिना बम फटे पेशावर में इतना बड़ा धमाका हो गया कि एकाएक अंग्रेज भी हक्के-बक्के रह गये, उन्हें अपनें पैरों तले जमीन खिसकती हुई सी महसूस होनें लगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम जनता जनार्दन का दिल की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद ,उसके बाद मेरी श्रीनगर विधानसभा की समस्त टीम का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जो उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर कदम पर मेरा साथ दिया..
आपका भाई
डा धन सिंह रावत