एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियाॅ...
सबका साथ सबका विकास
एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियाॅ
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किये गये कार्य
श्रीनगर मण्डल
1 ऐतिहासिक चैरास पुल का निर्माण कार्य पूर्ण जनता को समर्पित( लागत 37 करोड़)
पैठााणी मण्डल
प्रथम चरण की स्वीकृति
1 स्योलीमल्ली से टीला मोटर मार्ग तक मोटर मार्ग का मिलान कार्य प्रगति पर।
2 कठूड़ से चणेठी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
3 चैरा से बंगाली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
4 खण्ड गांव से सौलासैंण तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
5 चुठाणी से इज्जर तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
6 सलौन गांव तक मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
7 गडोली-डुंगरी मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
8 पैठाणी से भरीक तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
9 काण्डा, घण्डियाली बरतोली मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
10 खण्डखिल सड़क सम्पर्क मार्ग।(जिला प्लान)
पाबौ मण्डल
प्रथम चरण की स्वीकृति
1 बुरांसी-कुल्याणी मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
2 चपलोड़ी फल्द्वाड़ी मोटर मार्ग का विस्तार कार्य
3 चैलोसैंण से पोखरी, ढुमका मोटर मार्ग का निर्माण कार्य।
4 सकल्याणा मल्ला में सम्पर्क मार्ग का विस्तार कार्य।
थलीसैंण मण्डल
प्रथम एवं द्वितीय चरण की स्वीकृति
1 मैखुली-देवराड़ी-कफलेख मोटर मार्ग स्वीकृत।(लागत-47.92 लाख)
2 बसोला-समैया-बगडियालगांव नव निर्माण मोटर मार्ग की स्वीकृति (लागत-483.86 लाख)
3 बूंगीधार से पोखरी मोटर मार्ग स्वीकृत।
4 स्यूसाल - मातोली सड़क सम्पर्क मार्ग(जिला प्लान)
खिर्सू मण्डल
1 कठूली से डांगतोली मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति (लागत-164.98 लाख)
2 बनड़ कठोली खक्रयूं गदेरे में पुलिया का निर्माण
3 चमेला गदेरे से ग्राम गेरू तक सड़क निर्माण
4 डुंगरीपंथ-छातीखाल मोटर मार्ग के किमी0 6 के ग्राम हेतु सम्पर्क मार्ग में स्कपर एवं दीवारों का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
1 व्यासी-कुडे़थ-मरोडा़ मोटर मार्ग की स्वीकृति।
2 पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग लोक निर्माण को हस्तान्तरित।
3 पैठाणी-मलुण्ड मोटर मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति।
4 डड़ोलीतल्ली से सेरामाण्डई मोटर मार्ग का डामरीकरण।
पेयजल विभाग
थलीसैंण मण्डल
1 मासौ पेयजल योजना की स्वीकृति।
2 पलाण मल्ला-ऐठी पेयजल योजना की स्वीकृति।
3 थलीसैंण बाजार पेयजल मरम्मत हेतु रू0 03.50 लाख की स्वीकृति।
पैठाणी मण्डल
1 धरीगांव-ग्वीगांव पेयजल योजना की स्वीकृति।
2 नौगांव पेयजल योजना की स्वीकृति।
3 गडोली पेयजल योजना की स्वीकृति।
4 कुठ पेयजल योजना की स्वीकृति।
5 बड़ेथ पेयजल योजना की स्वीकृति।
पाबौ मण्डल
1 मणकोली पेयजल योजना की स्वीकृति।
2 जिठखोली पेयजल योजना की स्वीकृति।
स्वास्थ्य विभाग
1 पर्वतीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू में 04 डाक्टर, पाबौं में 03, पैठाणी में 02, थलीसैंण में 02, बूंगीधार में 01, डाॅक्टर चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु जनता को उपलब्ध कराया गया एवं थलीसैंण में एक्सरा मशीन उपलब्ध कराई गई है।
2 ओ0एन0जी0सी0 के सहयोग से विकासखण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत पैठाणी एवं राइका पाबौ में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
3 श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपकेन्द्र पर डाक्टरों की तैनाती की जायेगी।
सेवायोजना
1 पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को आर्मी में भर्ती हेतु पूर्व में लम्बाई के मापदण्ड 168.8 सेमी0 थी, जिसे घटाकर 163.8 सेमी0 कराने हेतु रक्षा मंत्री, भारत सरकार से विशेष अनुरोध। इसके फलस्वरूप् वर्ष 2017-18 में थलीसैंण, पाबौ, खिर्सू विकासखण्ड के लगभग 200 से 250 युवा लम्बाई में छूट के कारण आज सेना के अंग बन गये है।
2 सूपर 50 योजना के अन्तर्गत सर्वोत्तम 50 युवाओं को निःशुल्क एन0डी0ए0, सी.डी.एस की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदान कराना।
प्रिवहन विभाग
1 थलीसैंण विकासखण्ड के अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्र चैथान हेतु दिल्ली रामनगर-संराईखेत-उफरैंखल-बूंगीधार के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस का जनता हेतु संचालन।
उज्जवला योजना
1 श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में उज्जवला योजना के अन्तर्गत लगभग 1000 से 1500 लाभार्थियों को गैंस आवंटित की गई। विकासखण्ड थलीसैंण में एक गांव तथा पाबौं ब्लाक में एक गांव को धुंआ रहित किया गया।
नई गैंस एजेन्सी
2 थलीसैंण विकासखण्ड के चैथान क्षेत्र थान में नई गैंस एजेन्सी की स्थापना।
विद्युत विभाग
3 चाकीसैंण में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति।
सिंचाई विभाग
थलीसैंण मण्डल
1 ग्राम गंगाऊ में लिफ्ट सिंचाई निर्माण योजना (लागत 70. 60 लाख)
खिसू
1 ग्राम स्वीत में लिफ्ट सिंचाई योजना (लागत 82.37 लाख)
पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग
1 वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक पीठसैंण के निर्माण हेतु 01 करोड़ रू0 की स्वीकृति।
2 वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली सांस्कृतिक मेला पीठसैंण हेतु 05 लाख रू की स्वीकृति।
3 खुड्डेश्वर मेला पाबौ हेतु 02 लाख रू की स्वीकृति।
सैनिक कल्याण विभाग
1 श्रीनगर में सी0एस0डी0 कैण्टीन की स्वीकृति।
2 सैनिक विश्राम गृह, थलीसैंण के साज-सज्जा हेतु रू-16.86 लाख की स्वीकृति।
शिक्षा विभाग
1 राजकीय इण्टर कालेज बगवाड़ी के भवन निर्माण हेतु 77.75 लाख की स्वीकृति।
2 राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिक्साल के भवन निर्माण हेतु 34.14 लाख की स्वीकृति।
3 पैठाणी मण्डल के अन्तर्गत 13 विद्यालयों क्रमशः राइका चोपड़ा,चैरीखाल, जू0हा0स्कूल नौगांव, मरगांव, प्रा0वि0 चोपड़ा, खण्डखिल, नौगांव, न्याणढ़, मथीगांव, गोदा, मलुण्ड, मरगांव, नलई को चटाई मुक्त किया गया एवं क्षेत्र के सभी विद्यालयों को 100 प्रतिशत फर्नीचर प्रदान किया गया।
4 वर्तमान में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 14 राइका को जो कि निम्नलिखित हैं फर्नीचर सैट स्वीकृत किया गया - राइका बूंगीधार को 60 सैट, राइका मासौ को 50 सैट, राइका उफरैंखाल को 30 सैट, राइका गंगाऊ को 25 सैट, राइका कपरोली को 25 सैट, राइका त्रिपालसैंण को 55 सैट, राइका स्योली को 30 सैट, राइाक पैठाणी को 40 सैट, राइका ग्वालखड़ा को 25 सैट, राइका पाबौ को 50 सैट, राइका चैलोसैण को 25 सैट, राइका चोपड़ियूं को 45 सैट, राइका खिर्सू को 30 सैट, राइका कठूली को 35 सैट तथा प्रा0वि0 बूदेश्य प्रा0वि0 खिर्सू प्रा0वि0 को चटाई मुक्त अभियान के तहत फर्नीचर।
समाज कल्याण विभाग एस0सी0पी0 योजना के अन्तर्गत स्वीकृत योजनाएं
विकासखण्ड खिर्सू
1 ग्राम बुघाणी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम कठुली अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम पोखरी (चलणस्यूं) अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
4 ग्राम चैखाल अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
5 ग्राम मुसोली अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
6 ग्राम जोगडी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
7 ग्राम देवलगढ़ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
विकासखण्ड थलीसैंण
1 ग्राम कैन्यूर अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम बसोला अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम धारा मासौं अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
4 ग्राम मनियार गांव अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
5 ग्राम कपरौली मैली तोक अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
6 ग्राम गंगाऊ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
7 ग्राम सलौन अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
8 ग्राम सुन्दर गांव अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
9 ग्राम बड़ेथ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
10 ग्राम ब्यासी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
11 ग्राम डडोली मल्ली अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
12 ग्राम भरनौं अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
13 ग्राम काण्डई अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
14 ग्राम ईड़धार अनु0जाति बस्ती में गौशाला निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
विकासखण्ड पाबौ
1 ग्राम वाडियूं(कालो) अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम सिमखेत अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम बजवाड़ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
4 ग्राम चपलोड़ी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
5 ग्राम चैड़िख अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
6 ग्राम भैंसकोट अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
7 ग्राम भट्टीगांव अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
8 ग्राम चैफण्डा अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
विकासखण्ड बीरोंखाल
1 ग्राम चोपता अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम मेलधार अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम जसपुर अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
न्गर पालिका क्षेत्र श्रीनगर में किये गये कार्यो की स्वीकृति
लेक निर्माण विभाग
1ऐतिहासिक चैरास पुल का कार्य पूर्ण जनता को सपर्पित (लागत 37 करोड़)
2 श्रीनगर स्थित वार्ड सं0 9 में गल्ला गोदाम से सुरक्षा दीवार तक ब्रेस्टवाल का निर्माण कार्य।
3 श्रीनगर स्थित वार्ड सं0 9 में राष्ट्रीय राजमार्ग से पुण्डीर भवन तक सी0सी0 मरम्मत एवं ब्रेस्टवाल का निर्माण कार्य।
4 श्रीनगार स्थित वार्ड सं0 9 में राष्ट्रीय राजमार्ग से आई0टी0आई0 शमशान घाट जाने हेतु सुरक्षा दीवार के समीप तक सी0सी0 निर्माण।
5 श्रीकोट गंगानाली में (अनु0 बस्ती) रास्ते में इण्टर लौकिंग टाईल द्वारा निर्माण।
स्वास्थ्य विभाग
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल में वर्ष 2017-18 में स्वीकृति किये गये कार्य
1 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में वर्ष 2017-18 में 12 विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। जिसमें मुख्यतः रेडियोलाॅजिस्ट, गायनी, बालरोग विशेषज्ञ, मेडिशियन, सर्जरी, टी0वी0 टैस्ट, कार्डियोलाॅजिस्ट मेडिशियन, माइक्रोबायोलाॅजी, एनीथीसिया।
2 151 नियमित असि0 प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान।
3 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में ई-स्टूडियों एवं ई-ओ0पी0डी0 की 09 मार्च, 2018 को शुरूआत।
4 मेडिकल कालेज में आधुनिक पोस्ट मार्टम हाऊस प्रारम्भ किया गया।
5 मेडिकल कालेज के गल्र्स हास्टल हेतु रू0 2 करोड़ अवमुक्त निर्माण कार्य अन्तिम चरण में।
6 मेडिकल कालेज के व्वाॅवज हास्टल हेतु रू0-50 लोख अवमुक्त निर्माण कार्य अन्तिम चरण में।
7 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय के न्यू गायनी ओ0टी0 लेबर रूम सहित 50 बैडेड वार्ड प्रारम्भ किया गया।
8 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में 2 एम्बूलेंस स्वीकृत की गई। 01 कार्डियक एवं 01 साधारण एम्बूलेंस।
9 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय के आर्थोपैडिक्स विभाग में सी-आर्म मशीन की स्वीकृति।
10 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में डेन्टल एक्सरें मशीन की स्थापना।
11 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय के दैनिक वेतन नियत वेतन प्रबन्धन समित एवं उपनल पर कार्यरत कार्मिकों के रूके हुए 1 वर्ष का भुगतान।
पेयजल विभाग
1 श्रीनगर मीरकोट में पिछले 5 सालो से बन्द पड़ी पेयजल योजना का निवारण श्रीकोट पेयजल योजना जो पिछले 05 वर्षो से बन्द पड़ी थी के निराकरण हेतु जी.वी.के कंपनी से रू-3 करोड़ की स्वीकृति कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को दिलाना।
विद्युत विभाग
1 नगर पालिका क्षेत्र में 78 नये पोलो की स्वीकृति।
2 10 किमी0 केबल लाइन बदलने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
3 जी0एन0टी0आई0 में 100 के0वी0 के ट्रांसफार्मर की स्वीकृति।
त्कनीकी शिक्षा विभाग
1 आई0टी0आई0 भवन हेतु 13 करोड़ रूपयें की स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान।
शहरी विकास विभाग
1 धीरेन्द्र मियां के घर से ऐठाड़ा चैराहे तक सी0सी0 मार्ग निर्माण कार्य।
2 डांग में अनु0 जाति की बस्ती में सड़क निर्माण कार्य।
3 वार्ड नं 6 मोहनलाल जी के घर के समीप सड़क निर्माण कार्य।
4 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 1 तल्ला में सी0सी0 मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य।
5 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 2 में मुकेश नेगी के घर से राजेश्वरी देवी के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य।
6 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 2 में कैलाश के घर से गुंसाई जी के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली का निर्माण कार्य।
7 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 2 में चैधरी जी के घर से गुंसाई जी के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य।
8 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 3 में राजकीय जू0हा0स्कूल् श्रीकोट गंगानाली की चार दीवारी एवं मैदान समतलीकरण कार्य।
9 रेवाड़ी वार्ड न0 3 में विजय पन्त के घर से सुमित्रा देवी के घर तक सी0सी0 रेलिंग कार्य।
10 डांग मेन सड़क बड़थ्वाल के प्लाॅट से नरेन्द्र बिष्ट के प्लाट तक सी0सी0 मार्ग निर्माण कार्य।
नगर पालिका क्षेत्र श्रीनगर हेतु विधायक निधि से स्वीकृत कार्य
1 टम्टा मौहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य। - (लागत 02 लाख रूपये)
2 बाल्मिकी सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण कार्य। - (लागत 05 लाख रूपये)
3 केवट मौहल्ला में सामुदायिक भवन में फर्श और जीर्णोद्वार कार्य। - (लागत 03 लाख रूपये)
4 नगर पालिका क्षेत्र श्रीनगर के मुख्य चैराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्वीकृति (लागत 20 लाख रूपये)
ट्रीटमैण्ड प्लाण्ट
1 नमामि गंगे परियोजना के तहत श्रीनगर के 02 क्षेत्र घसियामहादेव एवं भक्तियाना में 17 नालों के टेप कर सीवर ट्रीटमैण्ड प्लाण्ट हेतु रू0-22 करोड़ की स्वीकृति, कार्य आरम्भ।
डाॅ. धन सिंह रावत
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (उत्तराखण्ड)
एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियाॅ
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किये गये कार्य
श्रीनगर मण्डल
1 ऐतिहासिक चैरास पुल का निर्माण कार्य पूर्ण जनता को समर्पित( लागत 37 करोड़)
पैठााणी मण्डल
प्रथम चरण की स्वीकृति
1 स्योलीमल्ली से टीला मोटर मार्ग तक मोटर मार्ग का मिलान कार्य प्रगति पर।
2 कठूड़ से चणेठी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
3 चैरा से बंगाली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
4 खण्ड गांव से सौलासैंण तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
5 चुठाणी से इज्जर तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
6 सलौन गांव तक मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
7 गडोली-डुंगरी मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
8 पैठाणी से भरीक तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य।
9 काण्डा, घण्डियाली बरतोली मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
10 खण्डखिल सड़क सम्पर्क मार्ग।(जिला प्लान)
पाबौ मण्डल
प्रथम चरण की स्वीकृति
1 बुरांसी-कुल्याणी मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।
2 चपलोड़ी फल्द्वाड़ी मोटर मार्ग का विस्तार कार्य
3 चैलोसैंण से पोखरी, ढुमका मोटर मार्ग का निर्माण कार्य।
4 सकल्याणा मल्ला में सम्पर्क मार्ग का विस्तार कार्य।
थलीसैंण मण्डल
प्रथम एवं द्वितीय चरण की स्वीकृति
1 मैखुली-देवराड़ी-कफलेख मोटर मार्ग स्वीकृत।(लागत-47.92 लाख)
2 बसोला-समैया-बगडियालगांव नव निर्माण मोटर मार्ग की स्वीकृति (लागत-483.86 लाख)
3 बूंगीधार से पोखरी मोटर मार्ग स्वीकृत।
4 स्यूसाल - मातोली सड़क सम्पर्क मार्ग(जिला प्लान)
खिर्सू मण्डल
1 कठूली से डांगतोली मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति (लागत-164.98 लाख)
2 बनड़ कठोली खक्रयूं गदेरे में पुलिया का निर्माण
3 चमेला गदेरे से ग्राम गेरू तक सड़क निर्माण
4 डुंगरीपंथ-छातीखाल मोटर मार्ग के किमी0 6 के ग्राम हेतु सम्पर्क मार्ग में स्कपर एवं दीवारों का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
1 व्यासी-कुडे़थ-मरोडा़ मोटर मार्ग की स्वीकृति।
2 पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग लोक निर्माण को हस्तान्तरित।
3 पैठाणी-मलुण्ड मोटर मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति।
4 डड़ोलीतल्ली से सेरामाण्डई मोटर मार्ग का डामरीकरण।
पेयजल विभाग
थलीसैंण मण्डल
1 मासौ पेयजल योजना की स्वीकृति।
2 पलाण मल्ला-ऐठी पेयजल योजना की स्वीकृति।
3 थलीसैंण बाजार पेयजल मरम्मत हेतु रू0 03.50 लाख की स्वीकृति।
पैठाणी मण्डल
1 धरीगांव-ग्वीगांव पेयजल योजना की स्वीकृति।
2 नौगांव पेयजल योजना की स्वीकृति।
3 गडोली पेयजल योजना की स्वीकृति।
4 कुठ पेयजल योजना की स्वीकृति।
5 बड़ेथ पेयजल योजना की स्वीकृति।
पाबौ मण्डल
1 मणकोली पेयजल योजना की स्वीकृति।
2 जिठखोली पेयजल योजना की स्वीकृति।
स्वास्थ्य विभाग
1 पर्वतीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू में 04 डाक्टर, पाबौं में 03, पैठाणी में 02, थलीसैंण में 02, बूंगीधार में 01, डाॅक्टर चिकित्सा सेवा प्रदान करने हेतु जनता को उपलब्ध कराया गया एवं थलीसैंण में एक्सरा मशीन उपलब्ध कराई गई है।
2 ओ0एन0जी0सी0 के सहयोग से विकासखण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत पैठाणी एवं राइका पाबौ में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
3 श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपकेन्द्र पर डाक्टरों की तैनाती की जायेगी।
सेवायोजना
1 पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को आर्मी में भर्ती हेतु पूर्व में लम्बाई के मापदण्ड 168.8 सेमी0 थी, जिसे घटाकर 163.8 सेमी0 कराने हेतु रक्षा मंत्री, भारत सरकार से विशेष अनुरोध। इसके फलस्वरूप् वर्ष 2017-18 में थलीसैंण, पाबौ, खिर्सू विकासखण्ड के लगभग 200 से 250 युवा लम्बाई में छूट के कारण आज सेना के अंग बन गये है।
2 सूपर 50 योजना के अन्तर्गत सर्वोत्तम 50 युवाओं को निःशुल्क एन0डी0ए0, सी.डी.एस की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदान कराना।
प्रिवहन विभाग
1 थलीसैंण विकासखण्ड के अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्र चैथान हेतु दिल्ली रामनगर-संराईखेत-उफरैंखल-बूंगीधार के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस का जनता हेतु संचालन।
उज्जवला योजना
1 श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में उज्जवला योजना के अन्तर्गत लगभग 1000 से 1500 लाभार्थियों को गैंस आवंटित की गई। विकासखण्ड थलीसैंण में एक गांव तथा पाबौं ब्लाक में एक गांव को धुंआ रहित किया गया।
नई गैंस एजेन्सी
2 थलीसैंण विकासखण्ड के चैथान क्षेत्र थान में नई गैंस एजेन्सी की स्थापना।
विद्युत विभाग
3 चाकीसैंण में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति।
सिंचाई विभाग
थलीसैंण मण्डल
1 ग्राम गंगाऊ में लिफ्ट सिंचाई निर्माण योजना (लागत 70. 60 लाख)
खिसू
1 ग्राम स्वीत में लिफ्ट सिंचाई योजना (लागत 82.37 लाख)
पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग
1 वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक पीठसैंण के निर्माण हेतु 01 करोड़ रू0 की स्वीकृति।
2 वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली सांस्कृतिक मेला पीठसैंण हेतु 05 लाख रू की स्वीकृति।
3 खुड्डेश्वर मेला पाबौ हेतु 02 लाख रू की स्वीकृति।
सैनिक कल्याण विभाग
1 श्रीनगर में सी0एस0डी0 कैण्टीन की स्वीकृति।
2 सैनिक विश्राम गृह, थलीसैंण के साज-सज्जा हेतु रू-16.86 लाख की स्वीकृति।
शिक्षा विभाग
1 राजकीय इण्टर कालेज बगवाड़ी के भवन निर्माण हेतु 77.75 लाख की स्वीकृति।
2 राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिक्साल के भवन निर्माण हेतु 34.14 लाख की स्वीकृति।
3 पैठाणी मण्डल के अन्तर्गत 13 विद्यालयों क्रमशः राइका चोपड़ा,चैरीखाल, जू0हा0स्कूल नौगांव, मरगांव, प्रा0वि0 चोपड़ा, खण्डखिल, नौगांव, न्याणढ़, मथीगांव, गोदा, मलुण्ड, मरगांव, नलई को चटाई मुक्त किया गया एवं क्षेत्र के सभी विद्यालयों को 100 प्रतिशत फर्नीचर प्रदान किया गया।
4 वर्तमान में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 14 राइका को जो कि निम्नलिखित हैं फर्नीचर सैट स्वीकृत किया गया - राइका बूंगीधार को 60 सैट, राइका मासौ को 50 सैट, राइका उफरैंखाल को 30 सैट, राइका गंगाऊ को 25 सैट, राइका कपरोली को 25 सैट, राइका त्रिपालसैंण को 55 सैट, राइका स्योली को 30 सैट, राइाक पैठाणी को 40 सैट, राइका ग्वालखड़ा को 25 सैट, राइका पाबौ को 50 सैट, राइका चैलोसैण को 25 सैट, राइका चोपड़ियूं को 45 सैट, राइका खिर्सू को 30 सैट, राइका कठूली को 35 सैट तथा प्रा0वि0 बूदेश्य प्रा0वि0 खिर्सू प्रा0वि0 को चटाई मुक्त अभियान के तहत फर्नीचर।
समाज कल्याण विभाग एस0सी0पी0 योजना के अन्तर्गत स्वीकृत योजनाएं
विकासखण्ड खिर्सू
1 ग्राम बुघाणी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम कठुली अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम पोखरी (चलणस्यूं) अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
4 ग्राम चैखाल अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
5 ग्राम मुसोली अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
6 ग्राम जोगडी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
7 ग्राम देवलगढ़ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
विकासखण्ड थलीसैंण
1 ग्राम कैन्यूर अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम बसोला अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम धारा मासौं अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
4 ग्राम मनियार गांव अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
5 ग्राम कपरौली मैली तोक अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
6 ग्राम गंगाऊ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
7 ग्राम सलौन अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
8 ग्राम सुन्दर गांव अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
9 ग्राम बड़ेथ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
10 ग्राम ब्यासी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
11 ग्राम डडोली मल्ली अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
12 ग्राम भरनौं अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
13 ग्राम काण्डई अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
14 ग्राम ईड़धार अनु0जाति बस्ती में गौशाला निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
विकासखण्ड पाबौ
1 ग्राम वाडियूं(कालो) अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम सिमखेत अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम बजवाड़ अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
4 ग्राम चपलोड़ी अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
5 ग्राम चैड़िख अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
6 ग्राम भैंसकोट अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
7 ग्राम भट्टीगांव अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
8 ग्राम चैफण्डा अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
विकासखण्ड बीरोंखाल
1 ग्राम चोपता अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
2 ग्राम मेलधार अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
3 ग्राम जसपुर अनु0जाति बस्ती में सी0सी0 मार्ग निर्माण- (लागत रू0 01.50 लाख)
न्गर पालिका क्षेत्र श्रीनगर में किये गये कार्यो की स्वीकृति
लेक निर्माण विभाग
1ऐतिहासिक चैरास पुल का कार्य पूर्ण जनता को सपर्पित (लागत 37 करोड़)
2 श्रीनगर स्थित वार्ड सं0 9 में गल्ला गोदाम से सुरक्षा दीवार तक ब्रेस्टवाल का निर्माण कार्य।
3 श्रीनगर स्थित वार्ड सं0 9 में राष्ट्रीय राजमार्ग से पुण्डीर भवन तक सी0सी0 मरम्मत एवं ब्रेस्टवाल का निर्माण कार्य।
4 श्रीनगार स्थित वार्ड सं0 9 में राष्ट्रीय राजमार्ग से आई0टी0आई0 शमशान घाट जाने हेतु सुरक्षा दीवार के समीप तक सी0सी0 निर्माण।
5 श्रीकोट गंगानाली में (अनु0 बस्ती) रास्ते में इण्टर लौकिंग टाईल द्वारा निर्माण।
स्वास्थ्य विभाग
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर गढ़वाल में वर्ष 2017-18 में स्वीकृति किये गये कार्य
1 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में वर्ष 2017-18 में 12 विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। जिसमें मुख्यतः रेडियोलाॅजिस्ट, गायनी, बालरोग विशेषज्ञ, मेडिशियन, सर्जरी, टी0वी0 टैस्ट, कार्डियोलाॅजिस्ट मेडिशियन, माइक्रोबायोलाॅजी, एनीथीसिया।
2 151 नियमित असि0 प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान।
3 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में ई-स्टूडियों एवं ई-ओ0पी0डी0 की 09 मार्च, 2018 को शुरूआत।
4 मेडिकल कालेज में आधुनिक पोस्ट मार्टम हाऊस प्रारम्भ किया गया।
5 मेडिकल कालेज के गल्र्स हास्टल हेतु रू0 2 करोड़ अवमुक्त निर्माण कार्य अन्तिम चरण में।
6 मेडिकल कालेज के व्वाॅवज हास्टल हेतु रू0-50 लोख अवमुक्त निर्माण कार्य अन्तिम चरण में।
7 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय के न्यू गायनी ओ0टी0 लेबर रूम सहित 50 बैडेड वार्ड प्रारम्भ किया गया।
8 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में 2 एम्बूलेंस स्वीकृत की गई। 01 कार्डियक एवं 01 साधारण एम्बूलेंस।
9 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय के आर्थोपैडिक्स विभाग में सी-आर्म मशीन की स्वीकृति।
10 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय में डेन्टल एक्सरें मशीन की स्थापना।
11 हे0न0ब0 राजकीय बेस चिकित्सालय के दैनिक वेतन नियत वेतन प्रबन्धन समित एवं उपनल पर कार्यरत कार्मिकों के रूके हुए 1 वर्ष का भुगतान।
पेयजल विभाग
1 श्रीनगर मीरकोट में पिछले 5 सालो से बन्द पड़ी पेयजल योजना का निवारण श्रीकोट पेयजल योजना जो पिछले 05 वर्षो से बन्द पड़ी थी के निराकरण हेतु जी.वी.के कंपनी से रू-3 करोड़ की स्वीकृति कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को दिलाना।
विद्युत विभाग
1 नगर पालिका क्षेत्र में 78 नये पोलो की स्वीकृति।
2 10 किमी0 केबल लाइन बदलने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
3 जी0एन0टी0आई0 में 100 के0वी0 के ट्रांसफार्मर की स्वीकृति।
त्कनीकी शिक्षा विभाग
1 आई0टी0आई0 भवन हेतु 13 करोड़ रूपयें की स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान।
शहरी विकास विभाग
1 धीरेन्द्र मियां के घर से ऐठाड़ा चैराहे तक सी0सी0 मार्ग निर्माण कार्य।
2 डांग में अनु0 जाति की बस्ती में सड़क निर्माण कार्य।
3 वार्ड नं 6 मोहनलाल जी के घर के समीप सड़क निर्माण कार्य।
4 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 1 तल्ला में सी0सी0 मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य।
5 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 2 में मुकेश नेगी के घर से राजेश्वरी देवी के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य।
6 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 2 में कैलाश के घर से गुंसाई जी के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली का निर्माण कार्य।
7 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 2 में चैधरी जी के घर से गुंसाई जी के घर तक सी0सी0 मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य।
8 श्रीकोट गंगानाली वार्ड न0 3 में राजकीय जू0हा0स्कूल् श्रीकोट गंगानाली की चार दीवारी एवं मैदान समतलीकरण कार्य।
9 रेवाड़ी वार्ड न0 3 में विजय पन्त के घर से सुमित्रा देवी के घर तक सी0सी0 रेलिंग कार्य।
10 डांग मेन सड़क बड़थ्वाल के प्लाॅट से नरेन्द्र बिष्ट के प्लाट तक सी0सी0 मार्ग निर्माण कार्य।
नगर पालिका क्षेत्र श्रीनगर हेतु विधायक निधि से स्वीकृत कार्य
1 टम्टा मौहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य। - (लागत 02 लाख रूपये)
2 बाल्मिकी सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण कार्य। - (लागत 05 लाख रूपये)
3 केवट मौहल्ला में सामुदायिक भवन में फर्श और जीर्णोद्वार कार्य। - (लागत 03 लाख रूपये)
4 नगर पालिका क्षेत्र श्रीनगर के मुख्य चैराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्वीकृति (लागत 20 लाख रूपये)
ट्रीटमैण्ड प्लाण्ट
1 नमामि गंगे परियोजना के तहत श्रीनगर के 02 क्षेत्र घसियामहादेव एवं भक्तियाना में 17 नालों के टेप कर सीवर ट्रीटमैण्ड प्लाण्ट हेतु रू0-22 करोड़ की स्वीकृति, कार्य आरम्भ।
डाॅ. धन सिंह रावत
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (उत्तराखण्ड)
No comments:
Post a Comment