May 15, 2018

बागेश्वर जनपद में गोमती नदी के किनारे स्थित

बागेश्वर जनपद में गोमती नदी के किनारे स्थित भगवान बैजनाथ जी के दर्शन किये एवं देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।।
यह मन्दिर राज्य के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील में स्थित है। यहां से 2 किमी की दूरी पर गोमती नदी के किनारे पर स्थित है। यह मन्दिर लगभग 1000 साल पुराना है। कहते हैं कि यह मन्दिर सिर्फ एक रात में ही बनाया गया था।
यहां पर माता पार्वती जी की एक आदम कद मूर्ति है उसी के आगे शिवलिंग बना हुआ है। बैजनाथ उत्तराखंड का काफी महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है। कौसानी से महज 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैजनाथ गोमती नदी के तट पर स्थित है। पर्यटकों के लिए यहां का सर्वाधिक आकर्षण के केन्द्र 12वीं सदी में निर्मित शिव, गणेश, पार्वती, चंडिका, कुबेर, सूर्य मंदिर हैं।कहते हैं कि यह मंदिर सन् 1150 का बनाया गया था। जिसे कत्यूरी राजाओं ने बनवाया था।
बैजनाथ को पहले “कार्तिकेयपुर” के नाम से जाना जाता था , जो कि 12वीं और 13वीं शताब्दी में कत्यूरी वंश की राजधानी हुआ करती थी । 

No comments:

Post a Comment