May 31, 2019

माननीय Prakash Javadekar जी को मंत्रीमंडल ..

माननीय Prakash Javadekar जी को मंत्रीमंडल में सम्मिलित किये जाने की बहुत-बहुत बधाई.

जननायक माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ....

जननायक माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की बहुत-बहुत बधाई।।

माननीय Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी...

माननीय Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी को मोदी जी के मंत्री मंडल में सम्मिलित होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संकल्प लें कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे

May 30, 2019

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की पुनः...

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की पुनः शपथ लेने पर श्री तथा नवनियुक्त मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। आप सभी का कार्यकाल सफल एवं यशस्वी हो तथा अरुणाचल प्रदेश विकास के नवीन आयाम स्थापित करे, ऐसी कामना है ।

नई दिल्ली प्रगति मैदान में आगामी...

नई दिल्ली प्रगति मैदान में आगामी अंतराष्ट्रीय सहकारी मेले के आयोजन के संदर्भ में सम्बंधित मुद्दों पर बैठक की।।

राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंक...

राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों के साथ राजपुर रोड पर स्थित #Institute of #Cooperative#Management में समीक्षा बैठक .

May 28, 2019

The India International Friendship Society ...

The India International Friendship Society (IIFS) is a private voluntary organisation based in New Delhi, India whose stated aim is to strengthen the ties between India and its emigrant community in hopes of using the resources and potential of these non resident Indian to benefit India. The organisation's chief activity is the awarding of the Glory of India Award (also called the "Bharat Jyoti Award") in ceremonies held regularly in New Delhi and in international cities with large non resident Indian communities.
On the occasion of 150th Birthday Anniversary of Mahatma Gandhi, IIFS was awarded
(Bharat Jyoti Award) me for excellence services in the field of Higher education and Cooperative Department....
I am very thankful of IIFS from the gratitude of my heart for such kind of motivation..

सावरकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन..

स्वाधीनता-संग्राम के महान क्रांतिकारी स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।

May 27, 2019

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री मा. श्री नितिन गड़करी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से आपके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते है।

 (जन्म : २७ मई १९५७) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं तथा भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री हैं। इससे पहले २०१०-२०१३ तक वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। बावन वर्ष की आयु में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनने वाले वे इस पार्टी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। वे कामर्स में स्नातकोत्तर हैं इसके अलावा उन्होंने कानून तथा बिजनेस मनेजमेंट की पढ़ाई भी की है। वो भारत के एक उद्योगपति हैं।


जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण जी से उनके..

जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण जी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर उनकी पुत्री के विवाह की शुभकामनाएं दी एवं पुत्री के सकुशल वैवाहिक जीवन की कामना की,लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते विवाह समारोह में शामिल नही हो पाया था।।
पुनः आपको पुत्री के विवाह की ढेर सारी बधाई।।

एम.एन घोष ऑडिटोरियम में प्रेरणा पहल...

एम.एन घोष ऑडिटोरियम में प्रेरणा पहल फाउंडेशन एवं अमर उजाला द्वारा आयोजित टॉपर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शामिल हुआ।।
इस अवसर पर देहरादून के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा जी,
शिक्षाविद एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।

May 25, 2019

श्री देव सुमन जी की जयंती पर उन्हें कोटि...

अपनी जननी-जन्मभूमि के प्रति अपार बलिदानी भावना रखने वाले तरुण तपस्वी, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद श्री देव सुमन जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
श्रीदेव सुमन जी का जन्म टिहरी गढ़वाल जिले की बमुण्ड पट्टी के ग्राम जौल में १२ मई, १९१५ को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री हरिराम बड़ोनी और माता जी का नाम श्रीमती तारा देवीथा।श्री देव सुमन के बचपन का नाम श्रीदत्त बडोनी था। इनके पिता श्री हरिराम बडोनी जी अपने इलाके के लोकप्रिय वैद्य थे, १९१९ में जब क्षेत्र में हैजे का प्रकोप हुआ तो उन्होंने अपनी परवाह किये बिना रोगियों की अथाह सेवा की, जिसके फलस्वरुप वे ३६ वर्ष की अल्पायु में स्वयं भी हैजे के शिकार हो गये। लेकिन दृढ़निश्चयी साध्वीमाता ने धैर्य के साथ बच्चों का उचित पालन-पोषण किया और शिक्षा-aदीक्षा का उचित प्रबन्ध भी किया। तथ्य यह है कि उन्होंने अपने पिता से लोक सेवा और माता से दृढनिश्चय के संस्कार पैतृक रुप में प्राप्त किये थे।
बालक सुमन ने प्राईमरी की परीक्षा चंबा स्कूल से पास की और सन 1929ई0 में टिहरी मिडिल स्कूल से हिन्दी की मिड़िल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। मिडल परीक्षा के बाद वे शिक्षा के लिए राज्य की सीमा से बाहर निकल कर देहरादून चले गये। वहां वे कई प्रमुख व्यक्तियों के सम्पर्क में आये। वहां उन्होने लगभग डेढ़ वर्ष तक सनातनधर्म स्कूल में अध्ययन का कार्य भी किया। इसी दौरान वे सन् 1930 के नमक स्त्याग्रह में कूद पड़े ओर इस सिलसिले में उन्हे 13-14 दिन जेल में रखा गया और फिर कम उम्र बालक समझ कर छोड़ दिया। इसके बाद स्कूल अध्यापन के साथ साथ पंजाब युनिवर्सिटी व हिन्दी साहित्य सम्मेलन की परीक्षाओं की तैयारी की। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय की रत्न भूषण और प्रभाकर तथा हिन्दी साहित्य सम्मेलन की विशारद् और साहित्य रत्न परीक्षाएं सम्मान सहित पास कर ली और इस प्रकार हिन्दी साहित्य अध्ययन के अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
श्रीदेव सुमन 1930 में 14 साल की उम्र में ही महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह आंदोलन में कूद पड़े थे, जिसके लिए उन्हे जेल जाना पड़ा।
श्रीदेव सुमन नमक सत्याग्रह आंदोलन में 13-14 दिन जेल में भी रहे।
22 मार्च, 1936 को गढ़देश सेवा की स्थापना की।
हिन्दू धर्मराज्य व राष्ट मत पत्र पत्रिकाओं के सम्पादकीय विभाग में भी काम किया।
23 जनवरी, 1939 को टिहरी रियासत की सामंती अत्याचारों के खिलाफ देहरादून में प्रजामण्डल की स्थापना की।
श्रीदेव सुमन को इसका मंत्री बनाया गया।
17-18 फरवरी, 1939 को लुधियाना में आयोजित देसी लोक राज्य परिषद की बैठक में परिषद की स्थायी समीति के सदस्य बनाये गये।
लगातार स्वतंत्रता आंदलन में सक्रिय अनेक राष्ट्रीय नेताओं के सम्पर्क में आये।
9 मई 1942 को गिरफ्तार किये गये।
11 मई, 1942 को टिहरी रियासत में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया गया।
2 नवम्बर, 1942 को फिर से देहरादून में गिरफ्तार किये गये।
19 नवम्बर, 1943 को आगरा सेंट्रल जेल से रिहा होने पर टिहरी रियासत पहुंचे।
30 दिसम्बर, 1943 को चम्बा में गिरफ्तार करके टिहरी जेल भेजा गया। यहां सुमन जी को वजनी बेड़ियां पहनाकर उनपर अनेक अत्याचार किये गये।
3 मई, 1944 को एतिहासिक अनशन शुरू किया और आखिरकर 25 जुलाई, 1944 को टिहरी रियासत की जनता के नागरिक अधिकारों की रक्षा के खातिर 84 दिन भूख हड़ताल के बाद शहीद हो गए।


टिहरी लोकसभा में भारी मतों से विजयश्री होने पर विजय ..

टिहरी लोकसभा में भारी मतों से विजयश्री होने पर विजय आभार रैली में माननीया सांसद Mala Rajya Laxmi Shah जी के साथ सम्मिलित हुआ।। महानगर कार्यालय पर सांसद महोदया जी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ का धन्यवाद कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।। इस अवसर पर विधायक कैंट मा0 हरबंस कपूर जी, विधायक रायपुर मा0 उमेश शर्मा काऊ जी,विधायक मसूरी मा0 गणेश जोशी जी, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा जी एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

गढ़वाल लोकसभा से मा. तीरथ सिंह रावत जी...

गढ़वाल लोकसभा से मा. तीरथ सिंह रावत जी को रिकॉर्ड तोड़ मतों 302669 से विजयी होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।।


May 24, 2019

विजय आभार कार्यक्रम...

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में विजय आभार कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat जी व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय Bhagat Singh Koshyari जी भी मौजूद रहे।। उत्तराखंड की पांचों सीटो व सम्पूर्ण देश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं।। लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने एवं  इस ऐतिहासिक जीत को सफल बनाने के लिए भारत की देवतुल्य जनता का बहुत बहुत आभार।


May 21, 2019

केरल के डेरी विकास मंत्री माननीय...

केरल के डेरी विकास मंत्री माननीय के०राजू जी से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट कर,केरल सरकार द्वारा संचालित डेरी के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली एवं डेरी प्रोडक्शन यूनिट का निरीक्षण किया।।


May 17, 2019

विश्व दूरसंचार दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएँ..

विश्व का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो दूरसंचार के प्रभाव से अछूता है, देश के नित नई प्रगति में दूरसंचार की अहम भूमिका है। 'विश्व दूरसंचार दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएँ।

May 16, 2019

भगवान श्री पद्मनाभास्वामी जी के दर्शन एवं पूजा ..

आज केरल में स्थित भगवान श्री पद्मनाभास्वामी जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश के कल्याण की कामना की।। श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुवनन्तपुरम में स्थित है, पद्मनाभ स्वामी मंदिर विष्णु-भक्तों की महत्वपूर्ण आराधना-स्थली है। मान्यता है कि सबसे पहले इस स्थान से विष्णु भगवान की प्रतिमा प्राप्त हुई थी जिसके बाद उसी स्थान पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है।


May 15, 2019

तीलू रौतेली ..

तीलू रौतेली  गढ़वाल, उत्तराखण्ड की एक ऐसी वीरांगना जो केवल 15 वर्ष की उम्र में रणभूमि में कूद पड़ी थी और सात साल तक जिसने अपने दुश्मन राजाओं को कड़ी चुनौती दी थी। 15 से 20 वर्ष की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली  विश्व की एक मात्र वीरांगना है.


May 10, 2019

श्री बद्री विशाल जी के कपाट खुलने की हार्दिक..

भगवान बद्री विशाल आप सभी की सपरिवार मनोकामना पुर्ण करे आप के जीवन मे सुख समृद्धि शान्ति का वास हो ,भगवान श्री बद्री विशाल जी के कपाट खुलने की हार्दिक शुभकामनाएँ।।

May 9, 2019

बीते दिनों पैठाणी में हुई घटना दिल को दुखी करने..

बीते दिनों पैठाणी में हुई घटना दिल को दुखी करने वाली थी, एक ही गांव से तीन जवान बच्चों का जाना सुनकर ही मन व्याकुल हो जाता है,तीनों जवान बच्चों ने एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे अपनी जान गवा दी,आज मैंने उनके निवास पर जाकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की एवं अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
भगवान मृत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवारों को इस कठिन घड़ी को सहने की हिम्मत दे।।
इसके पश्चात मैंने घटना स्थल का निरीक्षण किया।।

May 7, 2019

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्री गंगोत्री धाम...

आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 11.30 बजे खुले तथा श्री यमुनोत्री धाम के कपाट दिन में 1 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। इसी के साथ उत्तराखंड की चार धाम यात्रा की शुरुआत भी हो गयी है।।
गंगोत्री धाम में पूजा अर्जना कर माँ गंगोत्री के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। तथा देश- विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।।
इस दौरान माँ गंगोत्री जी की डोली यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,इस पावन वेला पर हजारों श्रद्धालुओं ने भी माँ गंगोत्री जी की डोली यात्रा में उपस्थिति दर्ज करवाई,पावन धाम माँ गंगोत्री के मंत्रों-उच्चारणों से गूंज रहा था।।

यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में आपका स्वागत है...

यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में आपका स्वागत है- 7 मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के इस पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखण्ड की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता हूँ।।


May 6, 2019

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी ..

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं भेंट वार्ता की।।

May 4, 2019

सरोजनी नगर में मोहनलाल गंज लोकसभा...

सरोजनी नगर में मोहनलाल गंज लोकसभा के प्रत्याशी माननीय कौशल किशोर जी के पक्ष में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित जनसभा में माननीय मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat  जी के साथ प्रतिभाग किया।।
अबकी बार दोबारा,केंद्र में मजबूत सरकार

May 3, 2019

केंद्र में दोबारा मजबूत सरकार...

लखनऊ में माननीय काशीराम जी ग्रीन पार्क में उत्तरप्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री आदरणीय Dr Dinesh Sharma जी, नोएडा से विधायक माननीय पंकज सिंह जी के साथ माननीय Rajnath Singh जी के पक्ष में आयोजित सभा मे प्रतिभाग किया।। 
#केंद्र में #दोबारा मजबूत #सरकार

May 2, 2019

पौड़ी के पैठाणी बनास पुल के नीचे नयार ..

पौड़ी के पैठाणी बनास पुल के नीचे नयार नदी में हुई घटना से आहत हु,खिर्सू ब्लॉक के ग्राम ग्वाड से 3 लड़के घूमने पैठाणी क्षेत्र में गए थे ,जो लगभग 2:00 बजे नहाने नदी में उतरे जिसमें से तीन लड़के गुरुदेव फौजी, नवीन एवं प्रदीप की डूबने से मृत्यु हो गई।।
भगवान पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान कर श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।।

यादव नगर लखनऊ में प्रवासी ..

यादव नगर लखनऊ में प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से मुलाकात कर माननीय Rajnath Singh जी के पक्ष में वोट की अपील की।।


May 1, 2019

सदर कैंट विधानसभा लखनऊ में...

सदर कैंट विधानसभा लखनऊ में माननीय राजनाथ सिंह के सुपुत्र श्री पंकज सिंह जी के साथ जनसंपर्क व नुक्क्ड़ सभा मे प्रतिभाग किया।।

श्री अजय भट्ट जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, श्री अजय भट्ट जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

श्रम वह सीढ़ी है जिसके माध्यम से मानवीय गरिमा और रचनात्मक उत्कृष्टता व्यक्त की जाती है।

प्रत्याशी माननीय कौशल किशोर जी ....

सरोजनी नगर में मोहनलाल गंज लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी माननीय कौशल किशोर जी के पक्ष में मतदान हेतु उत्तराखंड मूल के लोगों की बैठक ली।।