May 16, 2019

भगवान श्री पद्मनाभास्वामी जी के दर्शन एवं पूजा ..

आज केरल में स्थित भगवान श्री पद्मनाभास्वामी जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश के कल्याण की कामना की।। श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुवनन्तपुरम में स्थित है, पद्मनाभ स्वामी मंदिर विष्णु-भक्तों की महत्वपूर्ण आराधना-स्थली है। मान्यता है कि सबसे पहले इस स्थान से विष्णु भगवान की प्रतिमा प्राप्त हुई थी जिसके बाद उसी स्थान पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है।


No comments:

Post a Comment