May 25, 2019

टिहरी लोकसभा में भारी मतों से विजयश्री होने पर विजय ..

टिहरी लोकसभा में भारी मतों से विजयश्री होने पर विजय आभार रैली में माननीया सांसद Mala Rajya Laxmi Shah जी के साथ सम्मिलित हुआ।। महानगर कार्यालय पर सांसद महोदया जी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ का धन्यवाद कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।। इस अवसर पर विधायक कैंट मा0 हरबंस कपूर जी, विधायक रायपुर मा0 उमेश शर्मा काऊ जी,विधायक मसूरी मा0 गणेश जोशी जी, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा जी एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

No comments:

Post a Comment