December 10, 2015

वैश्वीकरण के इस दौर में हर देश ....

वैश्वीकरण के इस दौर में हर देश अपने देश के संबंधो को दुसरे देशो के साथ अच्छे करना चाहता है , लेकिन मोदी जी का विदेश जाना विरोधियों को भा नही रहा क्योंकि उन्हें पता है अगर मोदी जी इस कार्य में सफल हुए तो उन्हें पुछने वाला कोई नही,वैसे भी उनके पास दुसरा कोई मुद्दा नही.........

प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सह- संगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी के साथ...

GST बिल क्या है ?

GST बिल क्या है ?
आम जनता के लिए क्यों जरूरी है ये बिल?
जानिए...
आजकल एक शब्द कानों में खूब गूँज रहा है ... GST
बिल...
वही बिल जो स्टेंडिंग कमेटी से पास हो
गया..
लोकसभा से भी पास हो गया परंतु राज्यसभा में
अटका पड़ा है ...
जिसे आज अरुण जेटली जी ने
भारी
हंगामे के बीच प्रस्तुत किया ...
GST बिल अर्थव्यवस्था की दिशा में
क्रन्तिकारी
कदम है ।
GST अथार्त् गुड्स एन्ड सर्विसेस टैक्स।
यह टैक्स अप्रैल 2016 से लागू होना है। मोदी
सरकार
द्वारा प्रस्तावित गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स को 1947
के बाद का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है। कई
अर्थशास्त्रियों ने इसके लागू होने के बाद GDP ग्रोथ
एक साल में 2-3% बढ़ने की पूरी
पूरी आशा व्यक्त की
है...
आखिर इसकी आवश्यकता क्यों है ?
अभी तक राज्यों में अलग-अलग स्थानीय
टैक्स लगाया
जाता है जैसे कार अौर पेट्रोल का मूल्य हर राज्य में
अलग-अलग होता है। कई सामानों की
कीमत विभिन्न
राज्यों में अलग अलग होती है। परंतु
जीएसटी लागू होने
के बाद ऐसा नहीं होगा। प्रत्येक उत्पाद पर लगने वाले
टैक्स में केंद्र और राज्यों को बराबर भाग मिलेगा। इससे
पूरे देश में एक प्रोडक्ट लगभग एक जैसी
ही कीमत पर
मिलेगा और पहले से सस्ता मिलेगा ...
जैसे दिल्ली से
निकटवर्ती नोएडा, गुड़गांव वाले, जो कभी
गाड़ी
यूपी से लेते हैं, कभी हरियाणा तो
कभी दिल्ली से,
जहाँ भी सस्ती मिल जाए वो सब चक्कर
ही खत्म हो
जाएगा। जीएसटी लागू होने पर कंपनियों का
झंझट
और खर्च भी कम होगा। व्यापारियों को सामान एक
जगह से दूसरी जगह ले जाने में कोई
परेशानी नहीं
होगी। अलग-अलग टैक्स नहीं चुकाना
पड़ेगा तो
उत्पाद का लागत मूल्य कम होगा। जीएसटी
लागू होने
पर सबसे अधिक लाभ आम जनता को है क्योंकि तब
चीजें पूरे देश में एक ही रेट पर
मिलेंगी, चाहे वो किसी
भी राज्य से खरीदी जाये।
हाँ कुछ मदिरा भक्त और तम्बाकू सेवन वालों के लिए
जरूर इससे कुछ लाभ नही होगा क्योंकि इन दोनों
नशीले पदार्थो को इस श्रेणी में सम्मिलित
नही
किया गया है।
अब समझिये ये होगा कैसे ??
अलग-अलग अनेकों टैक्स खत्म कर उनकी स्थान पर
एक
ही टैक्स प्रणाली लागू करने के लिए
GST प्रारूप
बनाया गया है। जीएसटी लागू होते
ही सेंट्रल सेल्स
टैक्स, एक्साइज़, लग्जरी टैक्स, एंटरटेनमेंट टैक्स,
चुंगी, वैट
जैसे सभी कर समाप्त हो जाएंगे। इससे पूरे देश में एक
उत्पाद लगभग एक जैसी ही
कीमत पर मिलेगा। हमलोग
अभी तक कोई भी सामान
खरीदते समय उस पर 30-35%
टैक्स के रूप में चुकाते हैं। जीएसटी लागू
होने के बाद ये
टैक्स घटकर 20% तक आ जायेंगे। अभी आप लोगों ने
सुना
होगा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वैट
बढ़ाया
जिससे सभी सामान महंगा हो गया परंतु इस बिल के
पास होने के राज्य सरकारों द्वारा ऐसा कर पाना
संभव नही होगा।
कई राज्य 27% से अधिक जीएसटी चाहते
हैं। लेकिन केंद्र
का कहना है कि 20% से अधिक दर तय की गई तो
उत्पाद और सेवायें महंगी हो जाएंगी। अब
केंद्र के मनाने
पर 20% तक के लिए सभी राज्य राजी हो
गए हैं। जैसे
यदि जीएसटी 20% तय होता है तो केंद्र
और राज्य को
Tax Revanue का 10-10% हिस्सा मिलेगा और बाकी
के टैक्स से मुक्ति...
कई राज्यों का एक-तिहाई टैक्स प्राप्ति केवल
पेट्रोल-डीजल से होती है। इसलिए वे
पैट्रो उत्पाद को
जीएसटी के अंतर्गत नहीं
रखना चाहते। परंतु मोदी
सरकार ने GST के अंतर्गत टैक्स प्राप्ति में हानि होने
वाले राज्यों को केंद्र की ओर से पाँच वर्ष तक, पहले
वर्ष में 100%, दूसरे वर्ष में 75% और तीसरे से
पांचवें वर्ष
तक 50% की क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया है।
तमिलनाडु और एक दो राज्यों को छोड़कर शेष सभी
राज्यों से सहमति भी हो गई है ...
अब सभी लोगों को वास्तविकता बताने की
आवश्यकता आ गई है कि यह बिल कितना महत्वपूर्ण है
वन्दे मातरम

देहरादून में एक विवाह समारोह ....

देहरादून में एक विवाह समारोह के दौरान माननीय मनोहर कांत ध्यानी जी के साथ कुछ पल.......

October 28, 2015

#PM_Modi addressed a public meeting in Chhapra

#PM_Modi addressed a public meeting in Chhapra. PM said he came to seek blessings from the people of Bihar after Navratri and Vijaya Dashmi. PM also said that NDA’s vision for Bihar is to get #electricity#waterand #roads for the people of Bihar, #medicine for the elderly and #education and #job opportunities for the youth.

October 21, 2015

Prime Minister ‪#‎Narendra_Modi‬ addressed..........

Prime Minister ‪#‎Narendra_Modi‬ addressed rally in Bihar Samastipur district on October 8th. Shri Narendra Modi said, “‪#‎Bihar_can_no_more_tolerate_Jungle‬-#‎Raj_what_it_needs_is_Vikas‬-Raj.”
He recalled Jananayak Karpuri Thakur, Loknayak Jayaprakash Narayan and Dr. Ram Manohar Lohia’s invaluable contribution to the land of Bihar. Lambasting on Congress, the Prime Minister said, “Jayaprakash Narayan always fought corruption and his mission was to brighten India's future. It was during the Emergency imposed by Congress that Jayaprakash Narayan was sent to prison for raising voice against corruption.” Congress party, Shri Modi alleged played games with Narayan and was responsible for his demise. The PM also recalled Dr. Ram Manohar Lohia and said that he always stood for anti-Congress-ism but there were some who claimed to follow his ideologies now stood with Congress. PM Modi also quoted a few lines of Rastrakavi Dinkar –“‪#‎Sinhasan_Khali_Karo_Ki_Janata_Aati‬ ‪#‎Hai‬.”
The PM also talked about the various segments of the ‪#‎package‬ given by the‪#‎Central‬ ‪#‎Government‬ to Bihar. He highlighted that Government at Centre was committed to the development of the state and wanted to walk shoulder-to-shoulder in Bihar’s progress.
He urged the people to vote for a stable and development oriented ‪#‎BJP‬ led ‪#‎NDA‬Government with 2/3rd majority in the State elections for Bihar’s progress.



‎गढवाल_राठ_युवा‬ दल...

लुधियाना मे ‪#‎गढवाल_राठ_युवा‬ दल के माँ भगवती के जागरण में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,माँ भगवती सब की मनोकामना पूर्ण करें.........
जय राठ ,जय उत्तराखंड




September 2, 2015

आज भागलपुर में मोदी जी.................

आज भागलपुर में मोदी जी की रैली में भारी जन-सैलाब देखने को मिला, इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार की जनता बिहार सरकार से कितनी परेशान है,सबको मोदी जी पर विश्वास है, ये विश्वास ही तो है जो लोग मोदी जी को सुनने 250-300 कि.मी. दूर से आये थे...... 
रैली स्थल पर जाने से पहले आज की रैली के संयोजक माननीय शहनवाज हुसैन जी व केन्द्रीय मंत्री माननीय रामबिलास पासवान जी के साथ कुछ पल.......

August 19, 2015

केन्द्रीय मंत्री माननीय राधा मोहन जी के

केन्द्रीय मंत्री माननीय राधा मोहन जी के नेतृत्व में दल सिंह सराय से केन्द्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी ने परिवर्तन यात्रा को रवाना किया.......
इस दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह व रामकृपाल यादव भी उपस्थित रहे. 
बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका, बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है, भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है.

बिहार बढेगा, देश बढेगा....

परिवर्तन रैली पटेल मैदान सहरसा बिहार में माननीय मोदी जी की रैली के दौरान.......
जनता का मोदी जी प्रति प्यार और विश्वास का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारी बारिश में भी लाखों लोगों ने रैली में भाग लिया की, मोदी जी ने बिहार के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज स्वीकृत किया, परिवर्तन रैली से बिहार में परिवर्तन का शुभारंभ हो चुका है
बिहार बढेगा, देश बढेगा.

August 8, 2015

बिहार के जिला समस्तीपुर में जिला

बिहार के जिला समस्तीपुर में जिला पदाधिकारीयों की बैठक ली, यह बैठक 12 अगस्त से बिहार में होने वाली परिवर्तन यात्रा के संदर्भ थी, जिसका आगाज माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी और माननीय सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी करेंगे.

July 31, 2015

कांग्रेस सरकार की अनियमिताओं के खिलाफ .......


कांग्रेस सरकार की अनियमिताओं के खिलाफ पी. डब्लू.डी.बैजरो में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया, अधिशासी अभियंता को 24 सुत्रीय माँग सौंपा, पी.डब्लु.डी.बैजरो को 90 दिन का समय दिया है, अगर हमारी मांगे पुरी नही हुई तो विशाल धरना प्रदर्शन,तालाबंदी व घेराबंदी की जायेगी.

July 21, 2015

25 जुलाई को मोदी जी की मुजफ्फरपुर .....

25 जुलाई को मोदी जी की मुजफ्फरपुर में होने वाली रैली के सन्दर्भ में विधायको, जिलाअध्यकक्षो एवम् कार्यकर्ताओ की बैठक ली, इस दौरान माननीय कृषि मंत्री भारत सरकार व मुजफ्फरपुर रैली के संयोजक राधा मोहन सिंह जी, दरभंगा के संसाद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कीर्ति आजाद जी और अनुसुचित जन जाति के उपाध्यक्ष व गोपाल गंज के सांसद जनक राम जी शामिल रहे...

July 10, 2015

बिहार चुनाव के संदर्भ में ........

बिहार चुनाव के संदर्भ में कल पटना में बैठक संपन्न हुई ,इस दौरान केन्द्रीय मंत्री (रासायनिक एवम् खाद) बिहार चुनाव प्रभारी माननीय अनंत कुमार जी,बिहार के सांसद एवम् पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय अश्वनि चौबे जी, माननीय सूरत के सांसद व सह-प्रभारी आर. आर पाटिल जी व सभी माननीय सांसद,विधायक व जिलाअध्यक्ष शामिल हुये,बैठक में बिहार चुनाव की रणनीतियो व माननीय प्रधानमंत्री जी की 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में होने वाली रैली पर चर्चा हुई.
25 जुलाई को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मुजफ्फरपुर में ऐतिहासिक रैली से बिहार चुनाव का आगाज करेंगे.

July 7, 2015

भारतीय जनसंघ के संस्थापक


भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, शिक्षाविद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर उन्हे शत् शत् नमन,केंद्रीय कार्यालय अशोक रोड में पुष्प अर्पण करते हुये......

June 18, 2015

श्रीनगर में आपदा प्रभावितो की समस्याओं के समाधान हेतु धरना प्रदर्शन

श्रीनगर में आपदा प्रभावितो की समस्याओं के समाधान हेतु धरना प्रदर्शन:
आपदा आये दो वर्ष बीत चुके है लेकिन हालत आज भी काफी खराब है, श्रीनगर आई.टी.आई परिसर को मलवे में दबे दो साल हो गए है,लेकिन आजतक भी वो मलवा सरकार वहा से हटवा नहीं पाई, साथ ही बुंगीधार आई.टी.आई और थैलीसैंण 
आई.टी.आई का करोडो रूपये का समान वहा पडा-पडा सड रहा है, लेकिन सरकार को इसकी सुध लेने का समय कहा है, क्योंकि वे तो घोषणाओं या घौटालो में व्यस्त.
मैने एस. डी. एम को ज्ञापन पत्र सौंपा.
एक माह के अन्दर वहा से मलवा हटाया जाये ताकि आई.टी.आई को सुचारु रूप से चलाया जा सके, इसके अलावा बुंगीधार और थैलीसैंण आई.टी.आई का समान शीघ्र वहां भेजा जाये.
श्रीनगर में आपदा से प्रभावित स्थानीय परिवारो को बरसात के समय काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है,उनके घरो में बारिश और नालियों का पानी चला जाता हैं,
जिससे बीमारी का खतरा भी रहता है, वहां पर नये सिरे से नालियों और रोडो का निर्माण किया जाये, जिससे समस्याओं का समाधान हो सके, साथ ही श्रीनगर खाद्य भंडार को पहले वाले स्थान पर ही बनाया जाये.


June 16, 2015

अपनी विधानसभा के 8 दिवसीय महासंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त

दोस्तो आजकल मैं अपनी विधानसभा के 8 दिवसीय महासंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त हूँ ,इस दौरान मैंने अभी तक लगभग 50 गांवों का भ्रमण किया, मेरा उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियो को एक-एक गांवों में प्रत्येक व्यक्तियो तक पहुंचाना है, इस प्रकार के कार्यक्रम मेँ अपनी विधानसभा में आगे भी करता रहूँगा, इस दौरान सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिला.
मैनें निम्न गांवों का भ्रमण किया :
मातुली, जलोटिया, तल्ली डडोली,थैलीसैंण, धारकोट,भगतोडा,रतयाणी,सेरामंडाई,डुंगरीकोट,रिक्साल,बाकूडा,पाटो,मैकोली,देवराडी,भीडा,
काफलीक,सुन्दरगांव,जैती,समया, चौंडा,मंगरो,उँफरेखाल, भुटपाऊ, डांडखिल, डुमलोट,भराडीधार,बुडाकोट,मासो,गुरफली,डोब, 
जसपुर, मैकोली, पीरसैंण, धुरी, मरोडा, कुडैत, बग्वाडी,रौली,व्यासी,कैन्यूर,मुसैटी,पैठाणी,अक्सोडा,जाख,पाटुली आदि.

June 12, 2015

महासंपर्क अभियान की तैयारी शुरु


महासंपर्क अभियान के दौरान.....

महासंपर्क अभियान के दौरान ग्राम सभा पाटुली और दूरस्थ ग्राम अक्सोडा में जनता जनार्दन को केंद्र सरकार की नीतियो से अवगत कराया.

घर घर जाकर महासंपर्क अभियान किया

घर घर जाकर महासंपर्क अभियान किया, कैन्यूर,व्यासी,रौली,बग्वाडी,कुडैत,मरोडा,पीरसैंण आदि गाँवो का भ्रमण किया, महिलाओं ,बुजुर्गोँ, युवाओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया,सभी लोगो को केंद्र सरकार की नीतियाँ से अवगत कराया, केंद्र सरकार की नीतियाँ सुनकर सभी लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए और सभी ने मुझे विश्वास दिलाया है कि केंद्र सरकार की नितियो का लाभ अवश्य लेंगे.

May 30, 2015

52 गढ़ों का देश

गढवाल को कभी 52 गढ़ों का देश कहा जाता था। असल में तब गढ़वाल में 52 राजाओं का आधिपत्य था। उनके अलग अलग राज्य थे और वे स्वतंत्र थे। इन 52 गढ़ों के अलावा भी कुछ छोटे छोटे गढ़ थे जो सरदार या थोकदारों (तत्कालीन पदवी) के अधीन थे। चीनी यात्री ह्वेनसांग ने इनमें से कुछ का जिक्र किया था। ह्वेनसांग छठी शताब्दी में भारत में आया था। इन राजाओं के बीच आपस में लड़ाई में चलती रहती थी। माना जाता है कि नौवीं शताब्दी लगभग 250 वर्षों तक इन गढ़ों की स्थिति बनी रही लेकिन बाद में इनके बीच आपसी लड़ाई का पवांर वंश के राजाओं ने लाभ उठाया और 15वीं सदी तक इन गढ़ों के राजा परास्त होकर पवांर वंश के अधीन हो गये। इसके लिये पवांर वंश के राजा अजयपाल सिंह जिम्मेदार थे जिन्होंने तमाम राजाओं को परास्त करके गढ़वाल का नक्शा एक कर दिया था।
श्रीनगर गढ़वाल का महल (1882) सौजन्य : भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण
गढ़वाल में वैसे आज भी इन गढ़ों का शान से जिक्र होता और संबंधित क्षेत्र के लोगों को उस गढ़ से जोड़ा जाता है। गढ़वाल के 52 गढ़ों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ...
पहला ... नागपुर गढ़ : यह जौनपुर परगना में था। यहां नागदेवता का मंदिर है। यहां का अंतिम राजा भजनसिंह हुआ था।
दूसरा ... कोल्ली गढ़ : यह बछवाण बिष्ट जाति के लोगों का गढ़ था।
तीसरा ... रवाणगढ़ : यह बद्रीनाथ के मार्ग में पड़ता है और रवाणीजाति का होने के कारण इसका नाम रवाणगढ़ पड़ा।
चौथा ... फल्याण गढ़ : यह फल्दकोट में था और फल्याण जाति के ब्राहमणों का गढ़ था। कहा जाता है कि यह गढ़ पहले किसी राजपूत जाति का था। उस जाति के शमशेर सिंह नामक व्यक्ति ने इसे ब्राह्मणों का दान कर दिया था।
पांचवां ... वागर गढ़ : यह नागवंशी राणा जाति का गढ़ था। इतिहास के पन्नों पर झांकने पर पता चलता है कि एक बार घिरवाण खसिया जाति ने भी इस पर अधिकार जमाया था।
छठा ... कुईली गढ़ : यह सजवाण जाति का गढ़ था जिसे जौरासी गढ़ भी कहते हैं।
सातवां ... भरपूर गढ़ : यह भी सजवाण जाति का गढ़ था। यहां का अंतिम थोकदार यानि गढ़ का प्रमुख गोविंद सिंह सजवाण था।
आठवां ... कुजणी गढ़ : सजवाण जाति से जुड़ा एक और गढ़ जहां का आखिरी थोकदार सुल्तान सिंह था।
नौवां ... सिलगढ़ : यह भी सजवाण जाति का गढ़ था जिसका अंतिम राजा सवलसिंह था।
दसवां ... मुंगरा गढ़ : रवाई स्थित यह गढ़ रावत जाति का था और यहां रौतेले रहते थे।
11वां ... रैका गढ़ : यह रमोला जाति का गढ़ था।
12वां ... मोल्या गढ़ : रमोली स्थित यह गढ़ भी रमोला जाति का था।
13वां ... उपुगढ़ : उद्येपुर स्थित यह गढ़ चौहान जाति का था।
14वां ... नालागढ़ : देहरादून जिले में था जिसे बाद में नालागढ़ी के नाम से जाना जाने लगा।
15वां ... सांकरीगढ़ : रवाईं स्थित यह गढ़ राणा जाति का था।
16वां ... रामी गढ़ : इसका संबंध शिमला से था और यह भी रावत जाति का गढ़ था।
17वां ... बिराल्टा गढ़ : रावत जाति के इस गढ़ का अंतिम थोकदार भूपसिंह था। यह जौनपुर में था।
18वां ... चांदपुर गढ़ : सूर्यवंशी राजा भानुप्रताप का यह गढ़ तैली चांदपुर में था। इस गढ़ को सबसे पहले पवांर वंश के राजा कनकपाल ने अपने अधिकार क्षेत्र में लिया था।
19वां ... चौंडा गढ़ : चौंडाल जाति का यह गढ़ शीली चांदपुर में था।
20वां ... तोप गढ़ : यह तोपाल जाति का था। इस वंश के तुलसिंह ने तोप बनायी थी और इसलिए इसे तोप गढ़ कहा जाने लगा था। तोपाल जाति का नाम भी इसी कारण पड़ा था।
21वां ... राणी गढ़ : खासी जाति का यह गढ़ राणीगढ़ पट्टी में पड़ता था। इसकी स्थापना एक रानी ने की थी और इसलिए इसे राणी गढ़ कहा जाने लगा था।
22वां ... श्रीगुरूगढ़ : सलाण स्थित यह गढ़ पडियार जाति का था। इन्हें अब परिहार कहा जाता है जो राजस्थान की प्रमुख जाति है। यहां का अंतिम राजा विनोद सिंह था।
23वां ... बधाणगढ़ : बधाणी जाति का यह गढ़ पिंडर नदी के ऊपर स्थित था।
24वां ... लोहबागढ़ : पहाड़ में नेगी सुनने में एक जाति लगती है लेकिन इसके कई रूप हैं। ऐसे ही लोहबाल नेगी जाति का संबंध लोहबागढ़ से था। इस गढ़ के दिलेवर सिंह और प्रमोद सिंह के बारे में कहा जाता था कि वे वीर और साहसी थे।
25वां ... दशोलीगढ़ : दशोली स्थित इस गढ़ को मानवर नामक राजा ने प्रसिद्धि दिलायी थी।
26वां ... कंडारागढ़ : कंडारी जाति का यह गढ़ उस समय के नागपुर परगने में थे। इस गढ़ का अंतिम राजा नरवीर सिंह था। वह पंवार राजा से पराजित हो गया था और हार के गम में मंदाकिनी नदी में डूब गया था।
27वां ... धौनागढ़ : इडवालस्यू पट्टी में धौन्याल जाति का गढ़ था।
28वां ... रतनगढ़ : कुंजणी में धमादा जाति का था। कुंजणी ब्रहमपुरी के ऊपर है।
29वां ... एरासूगढ़ : यह गढ़ श्रीनगर के ऊपर था।
30वां ... इडिया गढ़ : इडिया जाति का यह गढ़ रवाई बड़कोट में था। रूपचंद नाम के एक सरदार ने इस गढ़ को तहस नहस कर दिया था।
31वां ... लंगूरगढ़ : लंगूरपट्टी स्थिति इस गढ़ में भैरों का प्रसिद्ध मंदिर है।
32वां ... बाग गढ़ : नेगी जाति के बारे में पहले लिखा था। यह बागूणी नेगी जाति का गढ़ था जो गंगा सलाण में स्थित था। इस नेगी जाति को बागणी भी कहा जाता था।
33वां ... गढ़कोट गढ़ : मल्ला ढांगू स्थित यह गढ़ बगड़वाल बिष्ट जाति का था। नेगी की तरह बिष्ट जाति के भी अलग अलग स्थानों के कारण भिन्न रूप हैं।
34वां ... गड़तांग गढ़ : भोटिया जाति का यह गढ़ टकनौर में था लेकिन यह किस वंश का था इसकी जानकारी नहीं मिल पायी थी।
35वां ... वनगढ़ गढ़ : अलकनंदा के दक्षिण में स्थित बनगढ़ में स्थित था यह गढ़।
36वां ... भरदार गढ़ : यह वनगढ़ के करीब स्थित था।
37वां ... चौंदकोट गढ़ : पौड़ी जिले के प्रसिद्ध गढ़ों में एक। यहां के लोगों को उनकी बुद्धिमत्ता और चतुराई के लिये जाना जाता था। चौंदकोट गढ़ के अवशेष चौबट्टाखाल के ऊपर पहाड़ी पर अब भी दिख जाएंगे।
38वां ... नयाल गढ़ : कटुलस्यूं स्थित यह गढ़ नयाल जाति था जिसका अंतिम सरदार का नाम भग्गु था।
39वां ... अजमीर गढ़ : यह पयाल जाति का था।
40वां ... कांडा गढ़ : रावतस्यूं में था। रावत जाति का था।
41वां ... सावलीगढ़ : यह सबली खाटली में था।
42वां ... बदलपुर गढ़ : पौड़ी जिले के बदलपुर में था।
43वां ... संगेलागढ़ : संगेला बिष्ट जाति का यह गढ़ यह नैल चामी में था।
44वां ... गुजड़ूगढ़ : यह गुजड़ू परगने में था।
45वां ... जौंटगढ़ : यह जौनपुर परगना में था।
46वां ... देवलगढ़ : यह देवलगढ़ परगने में था। इसे देवलराजा ने बनाया था।
47वां ... लोदगढ़ : यह लोदीजाति का था।
48वां ... जौंलपुर गढ़
49वां ... चम्पा गढ़
50वां ... डोडराकांरा गढ़
51वां ... भुवना गढ़
52वां ... लोदन गढ़

May 26, 2015

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मेँ केंद्र सरकार के सफल एक वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों एवम कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ ,इसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम उनके मंत्री-मंडल और समस्त देशवासियों को जाता है,में ईश्वर से कामना करता हु कि हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे.
इस दौरान माननीय गढवाल सांसद मेजर जनरल बी. सी खंडुरी जी के साथ गढवाल(भट्टीगांव,बिसल्ड,पाबो,साँकरसैंण,बेला, तैरपालीसैंण,चौरा,बडेत,पल्लीसैंण,पैठाणी,मलुंड,चौपडा,नयगड,डुंगरी,खंडुली,जवाडी,बुंगा,सिमल्थ,मरोडा) का भ्रमण किया.
क्षेत्र की जनता को केंद्र की विभिन्न योजनाओं (मुद्रा बैंक, अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि) से अवगत कराया और इसका लाभ लेने का आग्रह किया.

May 20, 2015

डी. एम. पौड़ी गढवाल को अपने क्षेत्र की समस्याओं ....

डी. एम. पौड़ी गढवाल को अपने क्षेत्र की समस्याओं डाक्टरो की कमी,शिक्षको की कमी ,सुमाडी एन. आई.टी के निमार्ण में देरी, भरसार मैं अनियमितताएं, सडको के निमार्ण मै विलंब, श्रीनगर के स्टेडियम का निर्माण व चौरास पुल के निर्माण से संबंधित आदि जैसी समस्याओं से अवगत कराया,मैने डी.एम. साहब को ज्ञापन पत्र सौंपा ,उनहोने मुझे आशवस्त कराया कि विकास कार्योँ मेँ गति लाई जाएगी और सारी समस्याओं को गंभीरता से लिया जायेगा.


May 14, 2015

चमोली जिला कार्यकारणी बैठक एवम महासंपर्क अभियान

चमोली जिला कार्यकारणी बैठक एवम महासंपर्क अभियान मेँ सहभागिता और श्रीनगर विधानसभा के गाँवो ईडा,नौगाँव,ग्वीठगाँव,जाख ,दरमोली, पैलार, पल्ली मै जन-जन संपर्क अभियान के दौरान कुछ पल.

May 12, 2015

श्रीनगर के खंण्डा गाँव के लोग काफी समय से क्रेसर

श्रीनगर के खंण्डा गाँव के लोग काफी समय से क्रेसर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हुए थे, उनकी माँगे थी कि क्रेसर मशीन को उनके गाँव से हटाया जाये क्योंकि गाँव वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे फसलों मै नुकसान सहना ,व वातावरण का प्रभावित होना आदि.
सुमाडी गाँव मै एन. आई. टी के चलते वहा 17कि.मी.की रोड का निर्माण हो रहा है,जिसके चलते क्रेसर प्लांट वहा लगाया गया, लेकिन गाँव वालों की माँगे भी जायज़ है, इसलिए मैने एस. डी. एम साहब को बुलाया, मैने उनसे इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा.
सुमाडी रोड का 17 कि. मी. का निर्माण होते ही यह प्लांट यहा से तुरंत हट जाना चाहिए, जिसके लिए हमने उनको एक माह का समय दिया है, अंततः काफी विचार-विमर्श के बाद हमारी माँगो पर सहमति बन गई और एस. डी. एम.साहब के सम्मुख मैने क्रेसर कंपनी से लिखित मैं ले लिया एक माह मैं कार्य पूरा होते ही क्रेसर प्लांट वहां से हटा दिया जायेगा.
 — 

May 6, 2015

भूकंप से पीडित लोगो के लिए ...

नेपाल मेँ भूकंप से पीडित लोगो के लिए श्रीनगर मेँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवम् भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फंड एकत्रित करते हुए

May 4, 2015

कांग्रेस सरकार की नीतियो से हर वर्ग का आदमी परेशान है

कांग्रेस सरकार की नीतियो से हर वर्ग का आदमी परेशान है, किसी भी वर्ग को नही बक्सा जा रहा है, एक तरफ कांग्रेस ने प्रदेश को "घोषणा प्रदेश "बनाने और "घोषणा मुख्यमंत्री" देने मै कोई कसर नही छोडी, वहीं दुसरी ओर,प्रशासन दूारा बी. पी. एल. परिवारों के नगर पालिका परिषद दूारा निर्मित भवनों को तोडने की पुरी तैयारी. जिसके विरुद्ध आज मेंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चेतावनी धरना दिया, और ज्ञापन पत्र तहसीलदार साहब को सौंपा,अगर हमारी मांगे पुरी नही हुई तो एक बडा आन्दोलन किया जायेगा.

श्रीनगर के सुमाडी गांव मैे एन. आई. टी...

श्रीनगर के सुमाडी गांव मैे एन. आई. टी के निदेशक डा. एच. टी. थोराट से मुलाकात की मैने उनको तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन पत्र सौंपा जो किस प्रकार है.. 
1.एन.आई..टी का काम दो महीने के अन्दर शुरू किया जाये वरना बडा आन्दोलन किया जायेगा 
2.स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाये
3.सुमाडी एन. आई. टी. का नाम ऐतिहासिक पुरुष पंथ्या दादा के नाम पर रखा जाये.

April 20, 2015

दिल्ली मैं माननीय होम मिनिस्टर ....

 दिल्ली मैं माननीय होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह जी से उतराखंड की समस्याओं के संदर्भ मेँ शिष्टाचार भेंट की, साथ ही फर्जी आईपीएस रुबी चौधरी के मामले की जांच की मांग की ....


April 14, 2015

बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर को उनके जन्मदिवस

बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर को उनके जन्मदिवस पर कोटि कोटि नमन, श्रीनगर मेँ एक गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान कुछ पल..

April 13, 2015

समस्त पैठाणी मंडल की सम्मानित जनता ...

समस्त पैठाणी मंडल की सम्मानित जनता को मेरा दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद, जो आप लोगों ने इतने भारी जन समर्थन के साथ इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाया.
मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पुरा विश्वास है कि आप लोगों का अपार स्नेह व आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार आगे भी मिलता रहेगा, और में सच्चे मन और निष्ठावान भाव से आप लोगो की सेवा करता रहुंगा.... 
"मेरा लक्ष्य समस्या मुक्त हो उत्तराखंड हमारा "
आपका अपना डा. धन सिंह रावत


April 11, 2015

श्रीनगर विधानसभा मै जन संपर्क ...

श्रीनगर विधानसभा मै जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान अनेको गाँवो ग्वाड,खिर्सु ,मरखोला, कोल्ठा ,कठाखोली, जोगडी, सुरालगाँव, रामपुर, फरासु, स्वीत आदि का भ्रमण किया

March 30, 2015

नवरात्रो के दौरान नैनीताल मै नैना देवी के दर्शनो

नवरात्रो के दौरान नैनीताल मै नैना देवी के दर्शनो का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैने प्रदेश की सुख समृद्धि और हमारा प्रदेश दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करे ऐसी माता से कामना की,साथ ही भीमताल और नौकुचिया ताल के मनोहर दृश्यो को देख कर मंत्र मुग्ध हो गया


March 27, 2015

राठ मै सदस्यता अभियान के दौरान

राठ मै सदस्यता अभियान के दौरान कुंडिल, जागरी, क्ठयुड,रिखोली,कुचोली,कुठ,मिजगाँव,धुलैत,रिस्ती आदि गाँवो मै भ्रमण किया, सैकड़ों लोगों ने सदस्यता अभियान मै हिस्सा लिया..........

घर- घर जाकर सदस्यता अभियान किया,

घर- घर जाकर सदस्यता अभियान किया, ढाईज्युली के सबसे बडे गांव नौडी में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,इसके अलावा हम अनेक गांवों सौंठ, बनाणी, बडैत, नौगाँव आदि जगह गये.
इस संपूर्ण सदस्यता अभियान मेँ सभी लोगों का ढेर सारा प्यार ओर सहयोग मिला ,मेने अपनी विधानसभा मेँ सभी लोगों के साथ मिलकर हजारों सदस्य बनाए.
सदस्यता अभियान अपने अंतिम पड़ाव की तरफ हैं , इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद..

March 18, 2015

आज का धरना प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियो के खिलाफ

आज का धरना प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियो के खिलाफ था,जिसमे महिलाओ का बडा महत्वपूर्ण योगदान रहा सभी को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद. 
कांग्रेस सरकार का नारा है, कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ लेकिन कांग्रेस का यही हाथ अब आम आदमी की गर्दन पर पहुंच गया है, जिससे आम आदमी को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है, अब समय आ चुका है इसे ऊखाड फेंकने की जरूरत है कयोंकि एक तरफ तो कांग्रेस प्रदेश को मैट्रो से जोडने की बात करती है, और दूसरी तरफ आम आदमी की छोटी -छोटी समस्याये हल करने मै नाकाम है, जैसे बिजली के बढे बिलों को कम ना करना, सडको के छुटे हुए आधे-अधुरे काम पुरा ना करना, अध्यापको और डाक्टरो की कमी को पुरा ना करना, आई. टी. आई. थैलीसैंण व बूंगीधार के भवनों का निर्माण और पीठसैंण मै वीर चन्द्र सिंह गढवाली जी के स्मारक के निर्माण के सन्दर्भ मै अब तक कोई कदम ना उठाना, युवाओ को रोजगार के लिए कोई प्रशिक्षण ना दिया जाना, परिवार रजिस्टर नकल के अधिकार पूर्व की भांति ना कर पाना,इन सभी माँगो का 20 सूत्रीय माँग पत्र एस. डी. एम. व तहसीलदार को सौंपा , हमें आश्वस्त किया गया हैं कि हमारी माँगे शीघ्र पुरी की जायेगी........
पुनः सहयोग के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद


March 17, 2015

प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये...

प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ चेतावनी धरना: श्रीनगर के शारदानाथ घाट के बाढ मै छतिग्रस्त हो जाने से सरकार द्वारा कोई उचित कार्रवाई नही की गई जिससे की वहाँ रहने वाले लोगो पर निरंतर खतरा बना रहता है, बरसात के समय लोगों को काफी मुश्किलो का सामना करना पडता है.