April 17, 2017

उत्तराखंड का हर कॉलेज बनेगा हाईटेक…

उत्तराखंड का हर कॉलेज बनेगा हाईटेक…दुनिया को टक्कर देंगे देवभूमि के ‘गुरुकुल’:डा धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा और सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड के सभी कॉलेज जल्द वाई-फाई फ्री कर दिए जाएंगे। इसके लिए 23 करोड़ रुपये का खर्चा आना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के 57 महाविद्यालयों में रिक्त पद एक महीने के अंदर भर जाएंगे।
उच्च शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 100 महाविद्यालय हैं। इनमें से 22 कॉलेजों के पास अपनी जमीन नही है। 34 के पास अपने भवन नही है। धन सिंह रावत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की दशा सुधारने के लिए 962 करोड़ रुपये की जरूरत है, लेकिन अभी उनको केवल 162 करोड़ रुपये ही मिले।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी के बजट की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। इसके अलावा धन सिंह रावत ने कहा कि इससे पहले सरकारों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए नए कॉलेज तो खोल दिए, लेकिन किसी में भी सुविधाएं नहीं दी। अब उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसमें 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी। इसके अलावा कालेजों में आवश्यक रूप से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। हर महाविद्यालय में 50 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। रावत इससे पहले अपने उस बयान को लेकर चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में रहना है तो हर हाल में वंदे मातरम कहना होगा। इसके बाद रावत पर तमाम विरोधी दलों ने निशाना भी साधा था। इसके बाद भी रावत ने कहा था कि वो अपने बयान पर अडिग हैं और विरोधियों के आगे किसी भी हाल में नहीं झुकेंगे।

रावत ने कहा कि कॉलेजों के लिए निर्णय लेने के लिए पहले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से रायशुमारी भी की जाएगी। इसके लिए 2424 एप भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें ट्वीट करके भी अपनी राय दे सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश के 100 कालेज नेट के दायरे में आ गए है। इनको सरकार पांच करोड़ रुपया देगी। जो कुछ मानकों को पूरा कर रहे है, उन्हें भी तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वंदे मातरम पर दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बयानों पर चुटकी लेते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रावत ने कहा कि लगातार हार के बाद उनका मन विचलित हो गया है। अब वो इस तरह की बहकी बातें कर रहे है। रावत ने कहा कि किशोर वरिष्ठ नेता हैं, उनका सम्मान है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रावत ने कहा कि जिस कॉलेज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे। वहां के प्राचार्य का सस्पैंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में 10 बजे राष्ट्रगान और छुट्टी के वक्त चार बजे राष्ट्रगीत गाया जाए।
Teem Dhan Da

No comments:

Post a Comment