April 20, 2017

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार....

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार सब लोगों को साथ लेकर प्रदेश लेवल पर सभी प्राचार्यो एवम कुलपतियों के साथ बैठक ली. आज धन दा नैनीताल क्लब में एक उच्च शिक्षा स्तरीय बैठक में भाग लिया, जिसमे महामहिम राज्यपाल के.के पॉल ,उच्च शिक्षा अपर सचिव ,उच्च शिक्षा निदेशक भी उपस्थित रहे, इस बैठक में पाँचो विश्वविधालय के कुलपति व सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजुद रहे.
बैठक में धन दा के द्वारा #शैक्षणिक_कैलेंड, #नशामुक्त_कालेज, #स्वच्छ_कालेज, #पर्यावरण #युक्त_कालेज, #शैक्षणिक_वातावर, उच्च #शिक्षा की #गुणवत्ता आदि विषयों पर अपने विचार रखे गये.
बैठक में  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कि कहा क‌ि अब छात्र-छात्राओं की डिग्री में फोटो लगेगी तथा उसे आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा कॉलेजों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव पहल की जाएगी। वहीं उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में प्रवक्ताओं की कमी से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में 750 प्रवक्ताओं की कमी है जिसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।






No comments:

Post a Comment