April 17, 2017

आज दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्री....

आज दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय प्रकाश जावडेकर जी ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) #Digital_portal #and_projects_Launch किया .
राष्‍ट्रीय उच्‍चतर शिक्षा अभियान (रूसा) एक केन्‍द्रीय प्रायोजित योजना है जो राज्‍य उच्‍चतर शैक्षिक संस्‍थाओं को वित्‍तपोषित करने के उद्देश्‍य से प्रारंभ किया गया था। केन्‍द्रीय वित्‍त पोषण (सामान्‍य वर्ग के राज्‍यों के लिए 65:35 के अनुपात में और विशेष वर्ग के राज्‍यों के लिए 90:10 के अनुपात में) मापदंड आधारित और आउटकम अधीन होगा। चिन्हित संस्‍थानों में पहुंचने से पहले निधियन केन्‍द्रीय मंत्रालय से राज्‍य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों के माध्‍यम से राज्‍य उच्‍चतर शिक्षा परिषदों को जाता है।


1 comment:

  1. भाईसाहब प्रणाम सूचना क्रांति के युगमे आप इस माध्यम का भी प्रयोग कर रहे हैं संभवतः यह उत्तराखंड कैबिनेट में अपने आप में अनूठा और बेहद प्रासंगिक प्रयोग है बेहद खुशी हुई बतौर युवा एवं छात्र संघ की पीढ़ी के साथ ही राजनीति विज्ञान के शोधार्थी रहने के कारण उच्च शिक्षा को आपसे बेहद उम्मीद है और यह मेरा जबरदस्त विश्वास भी है कि आपका उच्च शिक्षा का दायित्व उत्तराखंड में नई इबारत लिखेगा वर्तमान व्यवस्था में जो भी भूमिका उच्च शिक्षा के उन्नयन के संदर्भ में होगी आपका साथ देने के बेहद जिज्ञासा और शुभकामनाएं है सदैव ततपर
    अनुज
    डॉ सुनील पंत 9412017307
    सहायक आचार्य इतिहास
    लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ लालकुआं

    ReplyDelete