उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का
ऐतिहासिक फैसला उत्तराखंड में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा । गुरूवार को उत्तराखंड के रूड़की में एक प्राइवेट कॉलेज में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने समय भी निधार्रित किया कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत कब–कब गाए जानें चाहिए। उनके अनुसार राष्ट्रगान रोज सुबह 10 बजे गाना चाहिए और राष्ट्रगीत शाम 4 बजे गाया जाए।
रावत ने दावा किया कि जल्द ही उच्च शिक्षा में बदलाव आने वाला है। कड़े अनुशासन को बनाए रखने के लिए सरकार विवि व महाविद्यालयों में सभी के लिए ड्रेस कोड व 180 दिन की अनिवार्य उपस्थिति के लिए विधेयक लाने जा रही है। जिन बीएड कालेजों की उपस्थिति 180 दिन से कम होगी, उनकी मान्यता रद कर दी जाएगी।
Teem Dhan Da
रावत ने दावा किया कि जल्द ही उच्च शिक्षा में बदलाव आने वाला है। कड़े अनुशासन को बनाए रखने के लिए सरकार विवि व महाविद्यालयों में सभी के लिए ड्रेस कोड व 180 दिन की अनिवार्य उपस्थिति के लिए विधेयक लाने जा रही है। जिन बीएड कालेजों की उपस्थिति 180 दिन से कम होगी, उनकी मान्यता रद कर दी जाएगी।
Teem Dhan Da
No comments:
Post a Comment