May 27, 2017

प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल का होगा जीर्णोद्धार...




देहरादून के आढ़त बाज़ार मे दरसनी गेट स्थित...

 देहरादून के आढ़त बाज़ार मे दरसनी गेट स्थित गढ़वाल के महाराजा प्रदुम्मन शाह की समाधि स्थल में जाकर सफाई की , मौके से ही संस्कृति सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को फ़ोन किया कि समाधि स्थल मे निदेशक को भेजे और यहाँ का जायज़ा लेकर इसका संरचनात्मक विकास करे।
साथ ही दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी से भी बात की। और समिति द्वारा शि ला पट्ट लगाने के लिए जमीन देने की बात कही।
प्रदुम्मन शाह के साथ 26 सेनापति शहीद हुए थे।

May 26, 2017

रोशन हो रहे हैं गांव, चमक रहा है देश ....


कल अल्मोड़ा में भारत रत्न व भारत के....

कल अल्मोड़ा में भारत रत्न व भारत के सबसे बड़े प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. गोविंद बल्लभ पंत जी के पैतृक गांव खूंट पहुंचा,जल्द ही खूंट में खुलेगा संग्रहालय,भारत रत्न पंत जी की यादों को संग्रहालय में संजोया जायेगा, स्वच्छता और जल संचय अभियान की शुरुआत साथ ही पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति का माल्यार्पण किया.

May 24, 2017

श्रीनगर मे वाल्मिकी समाज के द्धारा ...

श्रीनगर मे वाल्मिकी समाज के द्धारा किया गया सम्मान एवं अभिनन्दन,वाल्मिकी समाज द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के लिए दिल की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद..

May 23, 2017

मेरा लक्ष्य...


श्रीनगर मे ओरों डेन्टल हॉस्पिटल का उद्धाटन किया.



घरों से दूध खरीदकर बेचेगा सहकारिता विभाग...




पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती शताब्दी वर्ष

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती शताब्दी वर्ष  महासंम्पर्क अभियान पौडी नगर में जिला विस्तारक वर्ग की बैठक में भाग लिया ,इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

May 20, 2017

मेरा चार दिवसीय कार्यक्रम



चकराता को गोद लेंगे डॉ. धन सिंह रावत...

कल ग्वासा पुल स्थित एक होटल में  भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई, इस बैठक में प्रदेश के सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एलान किया कि वह चकराता को गोद लेकर उसका चहुंमुखी विकास करेंगे। डॉ धन सिंह रावत ने चकराता महाविद्यालय को 35 लाख रुपए भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पलायन रोकना और रोजगार उपलब्ध कराना है। शीघ्र ही जौनसार-बावर में दस हजार लोगों को कृषि, डेयरी, लघु उद्योग, सहकारिता के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर ब्लॉक में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
                                                                                                           Teem Dhan Da


May 17, 2017

चकराता महाविद्यालय को 35 लाख रुपए ...

कल 16/5/2017 को  चकराता मंडल कार्यसमिति का उद्घाटन किया,चकराता महाविद्यालय को 35 लाख रुपए दिए हैं.

May 16, 2017

आज सहकारी निवेश सम्मेलन में आदरणीय भगत दा....

आज सहकारी निवेश सम्मेलन में आदरणीय भगत दा, कैबिनेट मंत्री माननीय हरक सिंह रावत जी उपस्थित रहे..



May 15, 2017

हर एक किसान को गाय देने की बना रहे योजना...


देहरादून सहकारिता मेले में माननीय प्रकाश पंत जी ने प्रतिभाग किया....

सहकारिता ही पहाड़ में हो रहे पलायन के घाव पर मरहम लगा सकती है। इससे जहां खाली होते गांवों मे रोजगार पैदा होगा वहीं रीते गांव आबाद भी हो पाएंगे।  पलायन रोकने में सहकरिता विभाग अपनी भूमिका निभाएगा। गांव में बेरोजगारों लोग जो खेती करना चाहते हैं उनको सरकार पांच लाख रुपये तक का कर्ज देगी, होम स्टे के नाम पर गांव में पर्यटक आवास बनाने के लिए 2 लाख तक का लोन दिया जायेगा। तीस लाख लोगों को सहकारिता से जोड़ने का सरकार का लक्ष्य है। साथ ही हर न्याय पंचायत को डिजिटल किया जायेगा।
सहकारिता मेले में विभिन्न उत्पादों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें करीब 200 स्टॉल उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के सहकारिता समूहों के हैं। स्टॉलों पर मंडुआ, झंगोरा, गहत, कुलत के साथ ही हस्तशिल्प समेत तमाम उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। - See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-16021197.html#sthash.E4Q10x9b.dpuf
 सहकारिता मेले में विभिन्न उत्पादों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें करीब 200 स्टॉल उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के सहकारिता समूहों के हैं।

सहकारिता मेले में विभिन्न उत्पादों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें करीब 200 स्टॉल उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के सहकारिता समूहों के हैं। स्टॉलों पर मंडुआ, झंगोरा, गहत, कुलत के साथ ही हस्तशिल्प समेत तमाम उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। - See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-16021197.html#sthash.E4Q10x9b.dpuf

May 13, 2017

सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत की प्रेस वार्ता

13 से 19 मई तक परेड मैदान में अंतरराज्य स्तर का सहकारिता मेला, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व सीएम त्रिवेंद्र रावत रहेंगे उद्घाटन सत्र में,एक सप्ताह तक चलेगा मेला,2 लाख किसान लेंगे हिस्सा
225 स्टॉल लगेंगे , 80 फीसदी सहकारिता से जुड़े रहेंगे.
हर दिन एक मंत्री और एक सांसद रहेंगे मौजूद
कल शाम 6 बजे होगा मेले का उद्घाटन.
30 लाख लोगों को सहकारिता से सीधे जोड़ने का लक्ष्य
सहकारी समिति होंगी डिजिटल-धन सिंह रावत
प्रदेश भर में पिथौरागढ़,अल्मोड़ा,हल्द्वानी
गौचर,टिहरी,हरिद्वार में एक साल के भीतर होंगे मेले,धन दा का दावा एक साल में 20 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर से मिलेगा रोजगार.

Teem Dhan Da

केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय राधा मोहन जी...

केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय राधा मोहन जी एवम माननीय सुब्रमणियम स्वामी जी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में मुलाकात ,दून के लिए हुए रवाना, सहकारिता मेले के कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग कृषि मंत्री जी.

May 12, 2017

छात्र-छात्राओं के बेहतरीन भविष्य के लिये....


वंदे मातरम् से राष्ट्रीय भाव बढ़ता है....


माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ...

माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा प्रथम छात्र संघ सम्मेलन 9 मई को दून विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें की गढ़वाल के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अनेक महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारी  आमंत्रित किये गए थे
 जिन्होंने अपनी राय माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के सामने रखी और माननीय मंत्री जी ने अपने विचारों को जो छात्र हितों के लिए छात्र भविष्य के लिए बेहतर हो सकते समस्त छात्र संघ के पदाधिकारियों के सामने रखें 
बैठक में लिए गए कुछ फैसले  निम्न है:-
1- सभी महाविद्यालय 180 दिन तक चलेंगे 
2- 50 दिन के भीतर ही सभी परीक्षाएं संपन्न होंगी
3- 40 दिन के ही बेहतर परिणाम घोषित होंगे 
4-सितंबर माह में 1 हफ्ते के भीतर पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे
5- सभी महाविद्यालय में वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए जाएंगे
6- सभी महाविद्यालय नशा मुक्त होंगे
7- प्रत्येक महाविद्यालय के पुस्तकालयों के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा 5 लाख रुपए  प्रोत्साहन राशि देनी होगी
8- स्वच्छता के लिए सभी महाविद्यालयों में शौचालय बनाए जाएंगे
9- सभी महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से n s s एवं NCC योग तथा खेल होंगे
10- जुलाई से अगस्त तक सभी महाविद्यालय में अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
11- 1 जुलाई से विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों को अपनी समस्या रखने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा
12- सभी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को निशुल्क दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा किया जाएगा
13- 500 से अधिक छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों में 50 परसेंट के डिस्काउंट पर छात्रों के लिए कैंटीन खुला ही जाएगी
14- कारगिल विजय दिवस एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर हर वर्ष सभी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
15- सभी छात्रों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे
16- सभी महाविद्यालयों के समानता का आधार के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा जो कि प्रथम वर्ष से लागू होगा
17- सभी महाविद्यालयों में सुबह राष्ट्रगान एवं शाम को वंदेमातरम किया जाएगा
18- सभी महाविद्यालय में तिरंगा फहराना आवश्यक होगा
19- सभी महाविद्यालयों में फीस एकमद में ली जाएगी
20- छात्र संघ पदाधिकारियों के जॉइंट अकाउंट प्राचार्य के साथ खुलवाएं जाएंगे( अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष)
21- अधिक समय से एक ही महाविद्यालय में डटे शिक्षकों की तैनाती अन्य महाविद्यालय में की जाएगी.!  
--इस बैठक हमारे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और गढ़वाल छात्र महासंघ के सचिव भगत सिंह फरस्वाण जी और छात्र संघ अध्यक्ष अनूप नेगी छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मिथिलेश ji पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित जी ने इस बैठक में भाग लिया
Teem Dhan Da

India 24x7 पर लाइव रहा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर...

India 24x7 पर लाइव रहा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई:
लगभग 32 लाख लोगों को #सहकारिता से जोड़ने का लक्ष्य,
#प्राइवेट दूध की होगी सैंपलिंग,
हर एक #किसान को #गाय देने की बना रहे योजना,
#वंदे_मातरम् से #राष्ट्रीय भाव बढ़ता है- धन सिंह रावत
अभी भी 22 ब्लॉक में नहीं डिग्री कॉलेज,
सभी #ब्लॉकों में डिग्री #कॉलेज खोलने का लक्ष्य,
#किराये में चल रहे कॉलेज के लिए बिल्डिंग बनाएेंगे
#कॉलेज को #नशा_मुक्त किया जाएगा,
प्रत्येक कॉलेज में #लाइब्रेरी खोलेंगे
#रायपुर और #मसूरी में खोलेंगे डिग्री कॉलेज
रायपुर, मसूरी कॉलेज से DAV कॉलेज का भार कम होगा.


May 11, 2017

राष्ट्रीय तकनीकी दिवस ...

हर साल मई 11 को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय तकनीकी दिवस भारतीय वैज्ञानिक और औद्योगिक संस्थाओं के लिए खास महत्व रखता है।   11 मई' के दिन ही भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था। यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है।



May 10, 2017

111 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया ....

‘तिरंगा’ तो  हमारी भावना  का  सम्मान है , हमारा स्वाभिमान है  |
आज देहरादून Graphic Era doon में  राज्यमंत्री स्वतंत्र  प्रभारसहकारिता एवं  उच्चशिक्षा मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत जी ने 111 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया Graphicera_Doon...
व सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उत्तराखंड प्रदेश के विकास और जन सेवा के लिए सदैव तत्पर डॉ धन सिंह रावत जी
अभी जो तिरंगा फहराया जाता है उसे 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था। तिरंगे को आंध्रप्रदेश के पिंगली वैंकैया ने बनाया था। इनकी मौत सन् 1963 में बहुत ही गरीबी में एक झोपड़ी में हुई। मौत के 46 साल बाद डाक टिकट जारी करके इनको सम्मान दिया गया।


प्रदेश में महापुरूषों की जयंती पर अब नहीं होगी काॅलेजों में छुट्टी

प्रदेश के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अब महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी नहीं होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी महापुरुषों की जयंती परिसर में ही मनाई जाएगी।

धन सिंह रावत ने कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती पर अब किसी भी विवि या महाविद्यालय में छुट्टी नहीं रखी जाएगी। इसके बजाए वह जयंती विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिसर में ही मनाई जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि फर्जीवाड़े के रोकने के लिए डिग्री को आधार से लिंक किया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्रा की फोटो भी डिग्री में चस्पा होगी। उन्होंने कहा कि फीस लेने बाद सुविधाएं न देने पर राज्य के 10 बड़े कॉलेजों की जांच की जाएगी। फीस स्ट्रेक्चर को सरकारी और प्राइवेट में एक समान करने तथा 22 मदों में ली जानी वाली फीस को एक ही मद में लेने का प्रावधान बनाया जाएगा। जो सुविधाएं कॉलेज में नहीं है, उसकी फीस किसी भी सूरत में नहीं वसूली जाएगी।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने महाविद्यालयों में स्थायी शिक्षक मिलने तक संविदा पर योग्य शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्रथम चरण में 550 फुल क्वालीफाई शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। अगस्त माह तक विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। 
राज्य में मानकों से ज्यादा डिग्री कॉलेज खुलने तथा शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने अस्थायी शिक्षक तैनात करने की बात कही है। महाविद्यालयों में करीब 772 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। जिनमें 550 को प्रथम चरण में अस्थायी नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति के दौरान ऐसी शर्त रखी जाएगी कि इन शिक्षकों को बाद में स्थायी किया जाएगा। संविदा पर इन शिक्षकों के लिए 35 हजार रुपये मानदेय रखा गया है। इस संबंध वित्त विभाग से भी चर्चा हो गई है। हालांकि इससे पहले 18 स्थायी प्राचार्य कॉलेजों में भेजे जा रहे हैं। अगले सप्ताह तक इसके आदेश जो जाएंगे। लोक सेवा आयोग में लेक्चरर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया धीमी चल रही है। इसके लिए भी पत्र भेजा गया है। शिक्षा मंत्री ने 22 कॉलेजों के लिए जमीन, 58 में प्राचार्य तथा 19 किराए के भवनों में चलने वालों में सुविधाएं जुटाने की बात कही है।
                                                                          -टीम धन दा

May 9, 2017

आज छात्र संघ पदाधिकारी सम्मेलन में भाग लिया....




वृक्ष लगाओ धरती बचाओ..

पेड़ो को नष्ट होने से बचाओ. चलो अपना अब फर्ज निभाओ.
पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये। पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वस्थ पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिये ये हम सभी के लिये बड़ा मौका है। पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है और बहुत सारे लोगों और जंगली जानवरों के लिये प्राकृतिक घर है।

पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, CO2 उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये। हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिये और जीवन को बचाने के लिये, धरती पर पर्यावरण को बचाने के लिये और पृथ्वी को हरित पृथ्वी बनाने के लिये पेड़ों को बचाने के लिये अपना सबसे बेहतर प्रयास करना चाहिये।

May 8, 2017

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊँ ...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊँ संभाग कार्यालय हल्द्वानी में विद्यार्थी परिषद के साथियों से मुलाकात की..

भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी....

(06/5/2017) भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी जी,उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम कृष्णकान्त पॉल जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के साथ बद्रीधाम में भगवान बद्री नारायण के दर्शन किये,देश की सुख समृद्धि की कामना की.

भारतीय जनता पार्टी जिला नैनीताल की कार्यसमिति भवाली में आयोजित हुई.



May 5, 2017

6 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट...


10 बजे रात तक विधानसभा मे बैठने वाला मंत्री ....

10 बजे रात तक विधानसभा मे बैठने वाला मंत्री ....
www. Uttarakhanddastak.com
गुसाँई जी की वाल से
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा,और कॉपरेटिव मिनिस्टर डॉ धन सिंह रावत, के बारे मे सुना गया था, जब वे देहरादून मे रह ते हैं तब विधान सभा मे 9- 10 बजे रात तक बैठते हैं। जनता और कार्यकर्ताओ के काम निबटाते हैं।इस बात पर हकीकत जानने के लिए हमने अपना रिपार्टर 9 बजे विधानसभा भेजा। खबर सही निकली।मंत्री डॉ रावत 10 बजे तक मुलाकातियो से मिलते रहे। बताया गया है कि मिलने वाले श्रीनगर विधान सभा के अलावा कुमाऊ से अधिक थे। जो दिन से वेट कर रहे थे।सवाल ये है दिन मे मंत्री धन सिंह रावत क्या करते हैं? खबर है कि सुबह 6 बजे से उनके आवास पर भीड़ लग जाती है। और उत्तराखण्ड मे 10 बजे के बाद सर्वाधिक सार्वजनक कार्य कर्मो की इन्ही की डिमांड है। जिले मे 8 विधायक बीजेपी के हैं। लेकिन प्रोग्राम इनके अधिक हैं।ग्रास रुट का वर्कर इन्हे चाहता है। और इनसे सीधी पहुँच की हैसियत रखता है। विसुद्ध रुप से दो दर्जन वर्ष से वि धार्थी परिसद और संघ, बीजेपी से जुड़ाव उन्हे बुनियादी गरबी और हकीकत के दर्शन कराता है। तभी तो वे एक- एक दिन और एक- एक घंटा लोगों को देते हैं। और सुनते हैं।प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा से त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि रुपए से डॉलर हुई है। लेकिन छोटे कद के धन सिंह रावत की बड़ी हैसियत से भी लोग रूबरू हुए हैं। कल एबीपी न्यूज़ के लाइव चित्र बता रहे थे कि मोदी जब मंदिर के अंदर पूजा कर रहे थे तब दरवाजे पर धन सिंह खड़े थे। यानी वहाँ पर मोदी रावल और धन सिंह थे। इतनी मत्वपूर्ण जगह मे मोदी के नज़रो मे वे रहे। यह प्रोग्राम पीएमओ ने तय किया था। किसको कहाँ पर रहना है।केदारनाथ मे हर कोई एक झलक मोदी जी की पाना चाह रहा था। एक मंत्री धन सिंह थे। जिन्हें वे बार बार देख रहे थे।पीएम के हरिद्वार जाने के बाद ,धन सिंह देहरादून लौट आये थे। उन्हें मालूम चला की कुछ महत्वपूर्ण लोगों की उड़ान पर डीजीसीए ने रोक लगा दी है।वह रोक उन्होंने देल्ही फोन करके हटा दी।तब जाकर वीआईपी दून पहुंचे।
Teem Dhan Da

पेट्रोलियम और ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय.....

कल (4/5/2017) देहरादून मे पेट्रोलियम और ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय (यूपीईएस) के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, साथ ही छात्रों से मुलाकात की, #यूपीईएस में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट सम्बन्धी ३३ पाठ्यक्रमों में शिक्षा दी जाती है। इस समय यहाँ ४,००० से भी अधिक विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पेट्रोलियम और ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय (यूपीईएस) ऊर्जा और तेल क्षेत्र की शिक्षा के लिए एक विशेष विश्वविद्यालय है। इसे भारत के सर्वक्ष्रेष्ठ विध्वविद्यालयों में गिना जाता है। जॉब मार्केट में इसे कुल मिलाकर 11 वां स्थान प्राप्त है।

May 3, 2017

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी....

आज 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,महामहिम राज्यपाल कृष्णकांत पॉल जी एवम माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द रावत जी के साथ बाबा केदारनाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ से देश और विश्व की शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

आधार से लिंक होगी कालेज की डिग्री...

भविष्य में डिग्री और सर्टीफिकेट्स की जालसाजी रोकने के लिए सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की डिग्रियां व सर्टीफिकेट्स आधार से लिंक करने की योजना है। इसके अलावा डिग्रियों व मार्कशीट्स पर संबंधित विद्यार्थी का चित्र भी स्कैन किया जाएगा। इस दिशा में कवायद शुरू हो गई है। फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेटों से विश्वविद्यालयों और देश के शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को भी झटका लगा है, ऐसे में इसकी रोकथाम जरूरी है।

डिग्री छात्रों को भीम एप से जोड़कर बीमा लाभ...


May 2, 2017

राज्य के हर ब्लाॅक में खुलेगा डिग्री काॅलेज...

राज्य में उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिऐ ठोस कार्ययोना तैयार की गई है। हर ब्लाॅक में काॅलेज की स्थापना के साथ ही मौजूदा काॅलेजों का संसाधन संपन्न बनाया जाएगा।