May 10, 2017

111 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया ....

‘तिरंगा’ तो  हमारी भावना  का  सम्मान है , हमारा स्वाभिमान है  |
आज देहरादून Graphic Era doon में  राज्यमंत्री स्वतंत्र  प्रभारसहकारिता एवं  उच्चशिक्षा मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत जी ने 111 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया Graphicera_Doon...
व सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उत्तराखंड प्रदेश के विकास और जन सेवा के लिए सदैव तत्पर डॉ धन सिंह रावत जी
अभी जो तिरंगा फहराया जाता है उसे 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था। तिरंगे को आंध्रप्रदेश के पिंगली वैंकैया ने बनाया था। इनकी मौत सन् 1963 में बहुत ही गरीबी में एक झोपड़ी में हुई। मौत के 46 साल बाद डाक टिकट जारी करके इनको सम्मान दिया गया।


No comments:

Post a Comment