सहकारिता ही पहाड़ में हो रहे पलायन के घाव पर मरहम लगा सकती है। इससे जहां
खाली होते गांवों मे रोजगार पैदा होगा वहीं रीते गांव आबाद भी हो पाएंगे। पलायन रोकने में सहकरिता विभाग अपनी भूमिका निभाएगा। गांव में बेरोजगारों लोग जो खेती करना चाहते हैं उनको सरकार पांच लाख रुपये तक का कर्ज देगी, होम स्टे के नाम पर गांव में पर्यटक आवास बनाने के लिए 2 लाख तक का लोन दिया जायेगा। तीस लाख लोगों को सहकारिता से जोड़ने का सरकार का लक्ष्य है। साथ ही हर न्याय पंचायत को डिजिटल किया जायेगा।
सहकारिता
मेले में विभिन्न उत्पादों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें करीब 200
स्टॉल उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के
सहकारिता समूहों के हैं। स्टॉलों पर मंडुआ, झंगोरा, गहत, कुलत के साथ ही
हस्तशिल्प समेत तमाम उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। - See more at:
http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-16021197.html#sthash.E4Q10x9b.dpuf
सहकारिता
मेले में विभिन्न उत्पादों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें करीब 200
स्टॉल उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के
सहकारिता समूहों के हैं।
सहकारिता
मेले में विभिन्न उत्पादों के 250 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें करीब 200
स्टॉल उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के
सहकारिता समूहों के हैं। स्टॉलों पर मंडुआ, झंगोरा, गहत, कुलत के साथ ही
हस्तशिल्प समेत तमाम उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। - See more at:
http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-16021197.html#sthash.E4Q10x9b.dpuf
No comments:
Post a Comment