May 12, 2017

माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ...

माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा प्रथम छात्र संघ सम्मेलन 9 मई को दून विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें की गढ़वाल के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अनेक महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारी  आमंत्रित किये गए थे
 जिन्होंने अपनी राय माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के सामने रखी और माननीय मंत्री जी ने अपने विचारों को जो छात्र हितों के लिए छात्र भविष्य के लिए बेहतर हो सकते समस्त छात्र संघ के पदाधिकारियों के सामने रखें 
बैठक में लिए गए कुछ फैसले  निम्न है:-
1- सभी महाविद्यालय 180 दिन तक चलेंगे 
2- 50 दिन के भीतर ही सभी परीक्षाएं संपन्न होंगी
3- 40 दिन के ही बेहतर परिणाम घोषित होंगे 
4-सितंबर माह में 1 हफ्ते के भीतर पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे
5- सभी महाविद्यालय में वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए जाएंगे
6- सभी महाविद्यालय नशा मुक्त होंगे
7- प्रत्येक महाविद्यालय के पुस्तकालयों के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा 5 लाख रुपए  प्रोत्साहन राशि देनी होगी
8- स्वच्छता के लिए सभी महाविद्यालयों में शौचालय बनाए जाएंगे
9- सभी महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से n s s एवं NCC योग तथा खेल होंगे
10- जुलाई से अगस्त तक सभी महाविद्यालय में अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
11- 1 जुलाई से विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों को अपनी समस्या रखने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा
12- सभी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को निशुल्क दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा किया जाएगा
13- 500 से अधिक छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों में 50 परसेंट के डिस्काउंट पर छात्रों के लिए कैंटीन खुला ही जाएगी
14- कारगिल विजय दिवस एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर हर वर्ष सभी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
15- सभी छात्रों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे
16- सभी महाविद्यालयों के समानता का आधार के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा जो कि प्रथम वर्ष से लागू होगा
17- सभी महाविद्यालयों में सुबह राष्ट्रगान एवं शाम को वंदेमातरम किया जाएगा
18- सभी महाविद्यालय में तिरंगा फहराना आवश्यक होगा
19- सभी महाविद्यालयों में फीस एकमद में ली जाएगी
20- छात्र संघ पदाधिकारियों के जॉइंट अकाउंट प्राचार्य के साथ खुलवाएं जाएंगे( अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष)
21- अधिक समय से एक ही महाविद्यालय में डटे शिक्षकों की तैनाती अन्य महाविद्यालय में की जाएगी.!  
--इस बैठक हमारे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और गढ़वाल छात्र महासंघ के सचिव भगत सिंह फरस्वाण जी और छात्र संघ अध्यक्ष अनूप नेगी छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मिथिलेश ji पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित जी ने इस बैठक में भाग लिया
Teem Dhan Da

No comments:

Post a Comment