May 3, 2017

आधार से लिंक होगी कालेज की डिग्री...

भविष्य में डिग्री और सर्टीफिकेट्स की जालसाजी रोकने के लिए सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की डिग्रियां व सर्टीफिकेट्स आधार से लिंक करने की योजना है। इसके अलावा डिग्रियों व मार्कशीट्स पर संबंधित विद्यार्थी का चित्र भी स्कैन किया जाएगा। इस दिशा में कवायद शुरू हो गई है। फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेटों से विश्वविद्यालयों और देश के शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को भी झटका लगा है, ऐसे में इसकी रोकथाम जरूरी है।

No comments:

Post a Comment